बाजार

Pharma stock: 30 दिन में 11% रिटर्न का मौका, ब्रोकरेज ने दिया ₹1032 का टारगेट

फार्मा सेक्टर की कंपनी Laurus Labs ने टेक्निकल चार्ट पर दमदार ब्रेकआउट दिया है। बजाज ब्रोकिंग का मानना है कि स्टॉक ₹913–₹930 के दायरे में खरीदने लायक है।

Published by
देवव्रत बाजपेयी   
Last Updated- September 19, 2025 | 2:25 PM IST

बजाज ब्रोकिंग ने फार्मा सेक्टर की दिग्गज कंपनी Laurus Labs पर अपनी रिपोर्ट जारी की है। ब्रोकरेज का मानना है कि यह स्टॉक शॉर्ट-टर्म में दमदार रिटर्न दे सकता है। रिपोर्ट के मुताबिक, Laurus Labs में अभी निवेश करने पर निवेशकों को 30 दिनों में करीब 11% रिटर्न मिलने की संभावना है।

Laurus Labs का वर्तमान बाजार भाव (CMP) ₹930 है। रिपोर्ट के अनुसार, इसे ₹913–₹930 के दायरे में खरीदा जा सकता है। इस स्टॉक का टारगेट प्राइस ₹1032 तय किया गया है। वहीं, रिस्क मैनेजमेंट के लिए ब्रोकरेज ने इसका स्टॉपलॉस ₹854 रखा है।

Laurus Labs Stock: टेक्निकल स्ट्रक्चर मजबूत

रिपोर्ट में कहा गया है कि Laurus Labs फिलहाल स्ट्रक्चरल अपट्रेंड में है और इसमें लगातार हायर पीक और हायर ट्रफ बन रहे हैं। हाल ही में स्टॉक ने पिछले दो महीनों के ट्रायंगल कंसॉलिडेशन पैटर्न से ऊपर ब्रेकआउट दिया है। यह ब्रेकआउट इस शेयर में नई तेजी का संकेत देता है और निवेशकों के लिए एक ताजा एंट्री का मौका बना रहा है।

यह भी पढ़ें: Vodafone Idea: टूटते बाजार में भी 12% से ज्यादा उछला टेलीकॉम शेयर, AGR मामले पर आया बड़ा अपडेट

EMA और RSI दे रहे हैं तेजी का संकेत

ब्रोकरेज ने बताया कि पिछले चार महीनों में Laurus Labs को हर बार 20-डे EMA (870 के आसपास) पर मजबूत सपोर्ट मिला है। आगे भी यह स्तर शेयर के लिए अहम सपोर्ट का काम करेगा। इसके अलावा, डेली RSI (14) भी अपट्रेंड में है और यह अपनी 9-पीरियड एवरेज से सपोर्ट लेकर ऊपर की ओर बढ़ रहा है। यह तकनीकी संकेत स्टॉक की तेजी को और मजबूती प्रदान करते हैं।

यह भी पढ़ें: बढ़ती बुक वैल्यू के दम पर SBI Stock बनेगा रॉकेट! ₹1,025 तक के टारगेट के लिए ब्रोकरेज ने दी BUY रेटिंग

आगे की संभावना

रिपोर्ट का अनुमान है कि Laurus Labs आने वाले एक महीने में ₹1032 के स्तर तक पहुंच सकता है। यह अनुमान हाल के ट्रायंगल कंसॉलिडेशन ब्रेकआउट (922–810) के आधार पर लगाया गया है। यानी निवेशकों के लिए यह स्टॉक शॉर्टटर्म निवेश में आकर्षक विकल्प बन सकता है।

डिस्क्लेमर: यह खबर ब्रोकरेज की रिपोर्ट के आधार पर है, निवेश संबंधित फैसले लेने से पहले एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

First Published : September 19, 2025 | 2:25 PM IST