Stocks to Watch Today, Thursday, September 18, 2025: एशियाई बाजारों से मिलेजुले रूख के बीच भारतीय शेयर बाजार गुरुवार (18 सितंबर) को तेजी के साथ खुल सकते हैं। गिफ्ट निफ्टी फ्यूचर्स सुबह 8 बजे 102 अंक उछलकर 25,516 पर था। यह बेंचमार्क इंडेक्स निफ्टी-50 के जोरदार शुरुआत के साथ खुलने का संकेत देता है। इससे पहले बुधवार को घरेलू इक्विटी बाजार में तेजी रही और बेंचमार्क निफ्टी 25,300 के स्तर से ऊपर बंद हुआ।
YES Bank: सुमितोमो मित्सुई फाइनेंशियल ग्रुप (SMFG) ने कहा कि वह कार्लाइल से संबद्ध सीए बास्क इन्वेस्टमेंट्स से यस बैंक में अतिरिक्त 4.2 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने पर सहमत हो गया है। इससे भारतीय बैंक में उसकी हिस्सेदारी 24.2 प्रतिशत हो जाएगी। ग्रुप ने यस बैंक में 20 प्रतिशत हिस्सेदारी खरीदने की अपनी योजना पूरी कर ली है।
Indosolar: प्रमोटर वारी एनर्जीज ने कहा कि वे 18 और 19 सितंबर को बिक्री पेशकश के जरिए 61 लाख शेयर (14.66 प्रतिशत हिस्सेदारी) बेचेंगे। न्यूनतम मूल्य 500 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है।
Cohance Lifesciences: रिपोर्ट्स के अनुसार, प्रमोटर जूसमिरल होल्डिंग्स गुरुवार को ब्लॉक डील के जरिए कंपनी में 5.1 प्रतिशत तक हिस्सेदारी 900 रुपये प्रति शेयर के फ्लोर प्राइस पर बेच सकती है।
Cochin Shipyard: कंपनी ने ड्राई डॉक और जैक-अप रिग की प्रमुख ले-अप मरम्मत के लिए ओएनजीसी के साथ 200 करोड़ रुपये का अनुबंध किया है। इस परियोजना के 12 महीने की अवधि में पूरा होने की उम्मीद है।
Biocon Biologics: कंपनी की सहायक कंपनी को अपने डेनोसुमाब बायोसिमिलर्स के लिए अमेरिकी एफडीए की मंजूरी मिल गई है। साथ ही बायोसिमिलर्स के लिए अनंतिम इंटरचेंजेबिलिटी देसिग्नेशन भी प्रदान किया गया है।
Sunshield Chemicals: कंपनी की राइट्स इश्यू कमेटी ने एलिजिबल शेयरहोल्डर्स को 10:51 के रेश्यो में ₹901 प्रति शेयर के मूल्य पर 14,41,776 इक्विटी शेयर जारी करने के लिए प्रस्ताव पत्र को मंजूरी दे दी। इससे कुल 129.9 करोड़ रुपये का मूल्य प्राप्त होगा।
AWL Agri Business: अदाणी कमोडिटीज एलएलपी द्वारा कंपनी में 20 प्रतिशत तक हिस्सेदारी लेंस प्राइवेट लिमिटेड को 275 रुपये प्रति शेयर की दर से बेचने के प्रस्तावित प्रस्ताव को चीन के स्टेट एडमिनिस्ट्रेशन फॉर मार्केट रेगुलेशन से मंजूरी मिल गई है।
LTIMindtree: कंपनी ने एआई-सक्षम डिजिटल कॉमर्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंस की स्थापना के लिए शॉपिफाई के साथ साझेदारी की है। इसका उद्देश्य वैश्विक उद्यमों को परिवर्तन में तेजी लाने, बड़े पैमाने पर इनोवेशन को बढ़ावा देने और ऑनलाइन स्टोर प्रबंधन और ग्रोथ को बढ़ाने में मदद करना है।
JSW Steel: अपनी सहायक कंपनी जेएसडब्ल्यू नीदरलैंड्स के जरिए कंपनी एम रेस एनएसडब्ल्यू एचसीसी प्राइवेट लिमिटेड में 6 करोड़ डॉलर में अतिरिक्त आर्थिक हिस्सेदारी हासिल करेगी। इससे उसकी हिस्सेदारी बढ़कर 83.33 प्रतिशत हो जाएगी। इससे इलावारा मेटलर्जिकल कोल में उसकी प्रभावी हिस्सेदारी भी बढ़कर 30 प्रतिशत हो जाएगी।
Hyundai Motor: कंपनी और यूनाइटेड यूनियन ऑफ हुंडई एम्प्लॉइज ने 2024-2027 के लिए वेतन समझौते पर हस्ताक्षर किए हैं। यह 1 अप्रैल, 2024 से प्रभावी होगा। इसमें तीन वर्षों में संरचित ₹31,000 की उद्योग-सर्वोत्तम मासिक वेतन वृद्धि की पेशकश की गई है।
Havells India: फर्म को अपने अलवर संयंत्र में केबल विनिर्माण क्षमता के नियोजित विस्तार के समर्थन के लिए अपनी मौजूदा सुविधा के निकट 1,58,200 वर्ग मीटर अतिरिक्त भूमि के लिए RIICO, अलवर से अलॉटमेंट प्रस्ताव प्राप्त हुआ।
Bandhan Bank: बंधन बैंक ने 17 सितंबर, 2025 को यस बैंक के 15.39 करोड़ इक्विटी शेयर सुमितोमो मित्सुई बैंकिंग कॉर्पोरेशन को 21.50 रुपये प्रति शेयर पर बेच दिए हैं। इससे उसकी हिस्सेदारी 0.70 प्रतिशत से घटकर 0.21 प्रतिशत हो गई है।