facebookmetapixel
OpenAI-Nvidia की $100 बिलियन की डील के बाद दुनियाभर में रॉकेट बने सेमीकंडक्टर स्टॉक्सJioBlackRock Flexi Cap Fund: खत्म हुआ इंतजार, सब्सक्रिप्शन के लिए खुला फंड; ₹500 से निवेश शुरूएक महीने में 15% चढ़ गया Auto Stock, ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, कमाई बढ़ने से कंपनी को होगा फायदाFlipkart BBD Sale 2025: One Plus, Nothing से लेकर Samsung तक; ₹30,000 के बजट में खरीदें ये टॉप रेटेड स्मार्टफोन्सS&P ने भारत की GDP ग्रोथ का अनुमान 6.5% पर रखा बरकरार, कहा- रीपो रेट में हो सकती है कटौतीनवी मुंबई एयरपोर्ट से शुरू होंगी एयर इंडिया की नई उड़ानें, जल्द बढ़ेंगे अंतरराष्ट्रीय कनेक्शनGST 2.0: हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस में बड़ा झटका या बड़ा मौका? जानें ब्रोकरेज ने क्या बतायाAI एजेंट बनकर आता है सूट में, और कराएगा आपके लोन की वसूली – देखिए कैसेसोना अभी और दिखाएगा तेजी! जेफरीज के क्रिस वुड ने कहा- $6,600 तक जाएगा भावतेजी से गिरा Smallcap स्टॉक अब दे सकता है तगड़ा रिटर्न, ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज; कहा- ₹400 तक जाएगा भाव

SEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ा

अदाणी समूह का बाजार पूंजीकरण करीब 66,000 करोड़ रुपये बढ़ गया, समूह की सूचीबद्ध सभी 9 कंपनियों के शेयरों में 0.3 फीसदी से 12.4 फीसदी के बीच तेजी आई

Last Updated- September 19, 2025 | 10:15 PM IST
Adani Group
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (सेबी) द्वारा अमेरिकी शॉर्ट-सेलिंग फर्म हिंडनबर्ग रिसर्च की ओर से अदाणी समूह पर लगाए गए प्रमुख आरोपों को खारिज करने के बाद आज समूह की कंपनियों के शेयरों में जोरदार तेजी आई। अदाणी समूह का बाजार पूंजीकरण करीब 66,000 करोड़ रुपये बढ़ गया।

अदाणी समूह की सूचीबद्ध सभी 9 कंपनियों के शेयरों में 0.3 फीसदी से 12.4 फीसदी के बीच तेजी आई। समूह का कुल बाजार पूंजीकरण (एमकैप) 4.8 फीसदी या 65,932 करोड़ रुपये बढ़कर 14.28 लाख करोड़ रुपये हो गया। 12 मई के बाद समूह के एमकैप में यह एक दिन में आई सबसे बड़ी उछाल है। यह बढ़त ऐसे दिन आई जब बेंचमार्क सेंसेक्स मुनाफावसूली के चलते लगभग आधा फीसदी की गिरावट के साथ बंद हुआ। निफ्टी 50 में अदाणी एंटरप्राइजेज 5.3 फीसदी की बढ़त के साथ सबसे अच्छा प्रदर्शन करने वाला शेयर रहा। 

Also Read: Jain Resources IPO के जरिए ₹1,250 करोड़ जुटाएगी, तय हुआ प्रति शेयर 220-232 रुपये का दायरा

बाजार विशेषज्ञों ने कहा कि सेबी के फैसले से गौतम अदाणी के नेतृत्व वाले समूह की एक महत्त्वपूर्ण बाधा दूर हो गई है।

केआर चोकसी शेयर्स के प्रबंध निदेशक देवेन चोकसी ने कहा, ‘यह फैसला समूह को लेकर कई संशय को दूर करता है और यह निवेशकों का विश्वास वापस लाने में मदद करेगा। बाधा दूर होने के साथ बड़े निवेशक जो अभी तक समूह की कंपनियों में निवेश करने से परहेज कर रहे थे, अब पैसा लगाना शुरू कर सकते हैं।’

बीते गुरुवार को जारी दो अलग-अलग आदेशों में बाजार नियामक सेबी ने अदाणी समूह को पैसों की हेरफेर और संबंधित पक्ष के साथ लेनदेन (आरपीटी) मानदंडों के उल्लंघन से संबंधित आरोपों से मुक्त कर दिया। नियामक ने कहा कि हिंडनबर्ग रिसर्च द्वारा 2023 की रिपोर्ट में बताए गए लेनदेन को आरपीटी के रूप में वर्गीकृत नहीं किया जा सकता है। नतीजतन अदाणी कंपनियों को खुलासा नियमों के उल्लंघन या शेयर भाव में हेरफेर करने का दोषी नहीं ठहराया जा सकता।

Also Read: कॉरपोरेट बॉन्ड इंडेक्स डेरिवेटिव्स लॉन्च की तैयारी, घरेलू डेट बाजार को मजबूती देने SEBI और RBI मिलकर कर रहे काम

हालांकि सूत्रों ने कहा कि सेबी हिंडनबर्ग द्वारा समूह के खिलाफ न्यूनतम सार्वजनिक शेयरधारिता  और भेदिया कारोबार नियमों के संभावित उल्लंघन से संबंधित आरोपों की अभी जांच कर रहा है।

जनवरी 2023 की हिंडनबर्ग रिसर्च की रिपोर्ट जारी होने के बाद अदाणी समूह के शेयरों में भारी बिकवाली हुई थी जिससे समूह के एमकैप में करीब 12 लाख करोड़ रुपये की चपत लगी। शॉर्ट सेलर फर्म की रिपोर्ट से पहले अदाणी समूह का कुल बाजार पूंजीकरण 19.2 लाख करोड़ रुपये था, जो 27 फरवरी, 2023 को घटकर 6.8 लाख करोड़ रुपये रह गया था।

मॉर्गन स्टैनली द्वारा ‘ओवरवेट’ रेटिंग देने और 818 रुपये के मूल्य लक्ष्य के साथ लिवाली की सलाह से अदाणी पावर का शेयर 12.4 फीसदी बढ़कर 709 रुपये पर बंद हुआ।

Also Read: पेंशन फंडों की जिंस डेरिवेटिव्स में एंट्री की तैयारी, SEBI के साथ PFRDA ने बातचीत शुरू की

मॉर्गन स्टैनली ने कहा, ‘अदाणी पावर भारत में कॉरपोरेट बदलाव का अच्छा उदाहरण है, जहां नियामकीय चुनौतियां काफी हद तक दूर हो चुकी हैं। कंपनी समय पर परियोजनाएं पूरी करने और अतिरिक्त बिजली खरीद करार (पीपीए) हासिल कर मजबूत आय वृद्धि हासिल करने की स्थिति में है।’ उसके अनुसार वित्त वर्ष 2033 तक कंपनी का परिचालन मुनाफा तीन गुना होने का अनुमान है।

First Published - September 19, 2025 | 10:15 PM IST

संबंधित पोस्ट