facebookmetapixel
भारत सरकार का बड़ा फैसला! एयरपोर्ट के बाद अब देश के 250 बड़े-छोटे बंदरगाहों की सुरक्षा CISF के हाथों मेंKajol Devgan को प्रॉपर्टी डील से होगा बंपर मुनाफा, 9 साल में मिलेंगे पूरे ₹8.6 करोड़SEBI ने प्री-आईपीओ प्लेसमेंट में म्युचुअल फंड को निवेश करने से रोका, एंकर राउंट में दी अनुमतिभारत का UPI अब यूरोप से जुड़ेगा, क्रॉस-बॉर्डर पेमेंट मिनटों में निपटेंगे; बड़े बदलाव की तैयारीदिल्ली में इस बार सर्दियों में टूटेंगे बिजली की मांग के पुराने रिकॉर्ड, पीक डिमांड 6,000 मेगावाट तक पहुंचने के आसारमिड और स्मॉल कैप फंड्स में निवेश की रफ्तार सुस्त, फिर भी क्यों कह रहे हैं एक्सपर्ट्स- SIP मत रोकें?सैलरी जल्द खत्म हो जाती है? एक्सपर्ट ने इससे बचने के लिए बताया 50-30-20 फॉर्मूला, ऐसे कर सकते हैं शुरूTejas fighter jet crash in Dubai: दुबई एयरशो में तेजस लड़ाकू विमान दुर्घटनाग्रस्त, हादसे में पायलट की मौतनए लेबर कोड आज से लागू: मजदूरों के वेतन, सुरक्षा और कामकाज के नियमों में आएगा ऐतिहासिक बदलावकैसे दिन-प्रतिदिन बढ़ता वायु प्रदूषण आपके आंखों पर गंभीर असर डाल रहा है? एक्सपर्ट से समझें

Jain Resources IPO के जरिए ₹1,250 करोड़ जुटाएगी, तय हुआ प्रति शेयर 220-232 रुपये का दायरा

इस बिक्री प्रस्ताव में प्रवर्तक कमलेश जैन द्वारा 715 करोड़ रुपये तक और एक अन्य प्रमुख शेयरधारक मयंक पारीक द्वारा 35 करोड़ रुपये तक के शेयर शामिल हैं

Last Updated- September 19, 2025 | 10:02 PM IST
IPO
फोटो: Jain Resource

भारत में अलौह धातु रीसाइक्लिंग कारोबार से जुड़ी सबसे बड़ी कंपनियों में से एक जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग ने शुक्रवार को कहा कि वह प्लास्टिक, सौर पैनल, ऑटोमोटिव टायर, पीतल ई-कचरा और तांबा एल्युमीनियम रेडिएटर स्क्रैप के रीसाइक्लिंग में उतरने पर विचार कर रही है।

सीसा, तांबा और एल्युमीनियम स्क्रैप रीसाइक्लिंग में सबसे बड़ी कंपनी चेन्नई का यह समूह अपने पहले सार्वजनिक निर्गम (जो 24 सितंबर को आवेदन के लिए खुलेगा) के ज़रिए 1,250 करोड़ रुपये जुटाने की योजना बना रहा है। इसमें 500 करोड़ रुपये का नया निर्गम और 750 करोड़ रुपये का बिक्री प्रस्ताव शामिल है। इसने प्रति शेयर 220-232 रुपये का कीमत दायरा तय किया है।

इस बिक्री प्रस्ताव में प्रवर्तक कमलेश जैन द्वारा 715 करोड़ रुपये तक और एक अन्य प्रमुख शेयरधारक मयंक पारीक द्वारा 35 करोड़ रुपये तक के शेयर शामिल हैं। कंपनी की योजना नए निर्गम से प्राप्त रकम का इस्तेमाल कंपनी द्वारा ली गई कुछ उधारी के एक हिस्से के पूर्व-भुगतान या निर्धारित पुनर्भुगतान के लिए करने की है, जो अनुमानित तौर पर 375 करोड़ रुपये है। बाकी रकम का इस्तेमाल कंपनी के सामान्य कामकाज में होगा।

Also Read: दीर्घावधि बॉन्डों में अवसर मगर लगातार तेजी मुमकिन नहीं, निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत: देवांग शाह

जैन मेटल ग्रुप भारत में अलौह धातुओं की रीसाइक्लिंग और उत्पादन में संलग्न है, जिसमें एक ही स्थान पर रीसाइक्लिंग के लिए अनेक उत्पादों को संभालने की क्षमता है। साथ ही रीसाइक्लिंग योग्य सामग्रियों की आपूर्ति के लिए इसका एक व्यापक वैश्विक नेटवर्क है।

कंपनी के चेयरमैन और प्रबंध निदेशक कमलेश जैन ने कहा, हम सबसे बड़ी रीसाइक्लिंग कंपनियों में से एक हैं। हमारा लक्ष्य प्लास्टिक, सौर पैनल, ऑटोमोटिव टायर, पीतल ई-कचरा और तांबा-एल्युमीनियम रेडिएटर स्क्रैप जैसे रीसाइक्लिंग के नए क्षेत्रों में संभावना तलाश करने का है। एंकर निवेशक 23 सितंबर को बोली लगा पाएंगे और बोली/प्रस्ताव शुक्रवार 26 सितंबर को बंद हो जाएगा। डीएएम कैपिटल एडवाइजर्स लिमिटेड, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज लिमिटेड, मोतीलाल ओसवाल इन्वेस्टमेंट एडवाइजर्स लिमिटेड और पीएल कैपिटल मार्केट्स प्राइवेट लिमिटेड इस प्रस्ताव के बुक रनिंग लीड मैनेजर हैं।

Also Read: IPO एंकर निवेश में म्युचुअल फंड कंपनियां बीमा से आगे, SEBI के सुधारों से मिला नया सहारा

वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान जैन रिसोर्स रीसाइक्लिंग ने 7,126 करोड़ रुपये का राजस्व अर्जित किया, जो 2023-24 के 4,428 करोड़ रुपये से 61 फीसदी अधिक है। समीक्षाधीन अवधि में इसका शुद्ध लाभ भी वित्त वर्ष 2024 के 164 करोड़ रुपये से 36 फीसदी बढ़कर 223 करोड़ रुपये पर पहुंच गया।

First Published - September 19, 2025 | 10:02 PM IST

संबंधित पोस्ट