facebookmetapixel
32% रिटर्न देने को तैयार ये Media Stock, ब्रोकरेज ने कहा- कंसोलिडेशन का फेस पूरा; अब भरेगा उड़ानFASTag यूजर्स को बड़ी राहत: 1 फरवरी से कारों के लिए KYV की झंझट खत्म, NHAI का बड़ा फैसलासफायर फूड्स का देवयानी इंटरनेशनल में मर्जर, शेयरहोल्डर्स को होगा फायदा? जानें कितने मिलेंगे शेयरसिगरेट कंपनियों के शेयरों में नहीं थम रही गिरावट, लगातार दूसरे दिन टूटे; ITC 5% लुढ़कानए मेट्रो एयरपोर्ट से हॉस्पिटैलिटी कारोबार को बूस्ट, होटलों में कमरों की कमी होगी दूरदिसंबर में मैन्युफैक्चरिंग की रफ्तार धीमी, PMI घटकर 55.0 पर आयानए साल की रात ऑर्डर में बिरयानी और अंगूर सबसे आगेमैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का सालमुंबई–दिल्ली रूट पर एयर इंडिया ने इंडिगो को पीछे छोड़ाअगले साल 15 अगस्त से मुंबई–अहमदाबाद रूट पर दौड़ेगी देश की पहली बुलेट ट्रेन

दीर्घावधि बॉन्डों में अवसर मगर लगातार तेजी मुमकिन नहीं, निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत: देवांग शाह

बॉन्ड मार्केट में निवेशकों को दीर्घावधि की बजाय अल्पावधि और मध्यावधि बॉन्डों पर ध्यान देने की सलाह दी जा रही है ताकि जोखिम-लाभ अनुपात संतुलित रह सके

Last Updated- September 19, 2025 | 9:49 PM IST
Devang Shah, Head- Fixed Income, Axis Mutual Fund
ऐ​क्सिस म्युचुअल फंड में फिक्स्ड इनकम के प्रमुख देवांग शाह | फाइल फोटो

ऐ​क्सिस म्युचुअल फंड में फिक्स्ड इनकम के प्रमुख देवांग शाह का कहना है कि निवेशकों को जो​खिम को संतुलित बनाने के लिए सं​क्षिप्त अव​धि के बॉन्डों और म्युचुअल फंडों पर ध्यान देना चाहिए। शाह ने अ​भिषेक कुमार के साथ एक ईमेल इंटरव्यू में बताया कि उन्होंने कॉरपोरेट और मीडियम-ड्यूरेशन बॉन्डों में अपनी हिस्सेदारी क्यों बढ़ाई है। पेश हैं बातचीत के मुख्य अंश:

फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दर में कटौती और उसके बयानों का भारतीय बाजार पर क्या असर होगा? क्या भारत में भी ब्याज दरों में और कटौती होने की संभावना है? 

फेड द्वारा ब्याज दर में कटौती की उम्मीद थी और दो अन्य कटौती के उसके संकेत बाजार की उम्मीदों के अनुरूप हैं। घरेलू स्तर पर हमारा मानना ​​है कि ब्याज दर में कटौती का यह चक्र अब खत्म होने वाला है। हालांकि, जीएसटी में सुधार का लगातार असर, विकास क्षमता में कमी और फेड द्वारा ब्याज दरों में ढील देने से आरबीआई अक्टूबर-नवंबर के चक्र में रीपो दर में 25 आधार अंक की कटौती कर सकता है।

क्या आपको लगता है कि लंबी अवधि वाले बॉन्ड (30 साल या उससे अधिक) आकर्षक निवेश के अवसर मुहैया कराते हैं?

लंबी अवधि वाले बॉन्ड अभी दरों में उतार-चढ़ाव के बीच कुछ अवसर दे रहे हैं, लेकिन हमें नहीं लगता कि इस सेगमेंट में कोई स्थायी बढ़ोतरी होगी। पिछले साल की तेजी के बाद अब निवेशकों में सतर्कता बढ़ी है, क्योंकि जून 2025 के बाद से ब्याज दरें, 50 आधार अंक की अप्रत्याशित कटौती के बाद भी बढ़ी हैं। मुख्य चिंता यह है कि जब तक कोई और नीतिगत समर्थन या बाहरी झटका नहीं आता, तब तक लंबी अवधि वाले बॉन्ड, मौजूदा वित्तीय जोखिम और कम मांग के कारण उतना रिटर्न नहीं दे पाएंगे। इसके विपरीत, कम अवधि वाली जी-सेक (सरकारी प्रतिभूतियों) की मांग अपेक्षाकृत मजबूत है, जिसे आरबीआई द्वारा हाल में ओपन मार्केट ऑपरेशन (ओएमओ) खरीद और नकदी आरक्षी अनुपात (सीआरआर) में कटौती के जरिये की गई भारी लिक्विडिटी बढ़ोतरी से समर्थन मिल रहा है।

क्या निवेशकों के लिए लंबी अवधि वाले फंडों के माध्यम से अधिक रिटर्न प्राप्त करना सही होगा?

चूंकि हम ब्याज दर में कटौती के चक्र के अंतिम चरण में हैं, इसलिए हमें अब और कोई बड़ी राहत की उम्मीद नहीं है। हालांकि लॉन्ग-ड्यूरेशन सेगमेंट में कुछ अवसर अभी भी हो सकते हैं, लेकिन हमें लगातार बढ़ोतरी की उम्मीद नहीं है। ऐसे माहौल में, ग्राहक बेहतर जोखिम-लाभ अनुपात के लिए अल्पाव​धि निवेश पर ध्यान दे सकते हैं। मध्याव​धि डेट निवेश करने वाले निवेशकों के लिए, इनकम प्लस आर्बिट्रेज फंड ऑफ फंड्स उनकी फ्लेक्सिबिलिटी और टैक्स बचत के कारण एक बेहतरीन विकल्प हैं।

आपके डायनामिक बॉन्ड, जी-सेक और अन्य मध्याव​धि से दीर्घाव​धि निवेश पोर्टफोलियो की स्थिति कैसी है? 

हाल के महीनों में ऐ​क्सिस एएमसी के डायनामिक बॉन्ड और गिल्ट पोर्टफोलियो में अव​धि को सक्रिय रूप से कम किया गया है। यह बदलाव अधिक सावधानी बरतने का संकेत है, जिससे पोर्टफोलियो की ब्याज दर में बदलाव के प्रति संवेदनशीलता कम हो जाती है। मध्याव​धि और कॉरपोरेट बॉन्डों में निवेश को प्राथमिकता दी गई है, जो ‘कैरी-फोकस्ड’ दृष्टिकोण को बढ़ावा देता है। उच्च गुणवत्ता वाला क्रेडिट, खासकर छोटी से मध्यम अवधि का, अस्थिर समय में भी ऐ​क्सिस एएमसी के आवंटन का मुख्य हिस्सा बना हुआ है। 

First Published - September 19, 2025 | 9:49 PM IST

संबंधित पोस्ट