facebookmetapixel
अमेरिका का सख्त कदम, 13 देशों के लिए $15,000 तक का वीजा बॉन्ड जरूरीवेनेजुएला के तेल उद्योग पर अमेरिका की नजर: ट्रंप बोले- अमेरिकी कंपनियों को मिल सकती है सब्सिडीस्टॉक स्प्लिट का ऐलान: इस रियल्टी कंपनी के शेयर 15 जनवरी से होंगे स्प्लिट, जानें डिटेलStock Market Today: वेनेजुएला संकट के बीच एशियाई बाजारों में मिला-जुला रुख, जानें कैसी होगी शेयर बाजार की शुरुआतStocks To Watch Today: ONGC से Adani Power तक, आज बाजार में इन स्टॉक्स पर रहेगी नजरमजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्त

मैदान से अंतरिक्ष तक रही भारत की धाक, 2025 रहा गर्व और धैर्य का साल

रीडिफ्यूजन के ‘हिट्स एंड मिसेस’ सर्वे में खेल, अंतरिक्ष, राजनीति, सिनेमा और नीतिगत फैसलों ने तय किया 2025 का भावनात्मक नक्शा

Last Updated- January 02, 2026 | 9:10 AM IST
India

बीते साल किसी एक क्षेत्र का दबदबा नहीं रहा और न ही कोई एक भावना सबके दिलो-दिमाग पर छाई रही। कई महत्त्वपूर्ण घटनाएं हुईं, जिनके दीर्घकालिक प्रभाव सामने आएंगे। खेल के मैदान पर जीत और जमीन पर लड़ाई, अंतरिक्ष में गौरवान्वित करने वाले क्षण से लेकर आसमान में मंडराते खतरे तक कुल मिलाकर 2025 गर्व, उपलब्धियों और धैर्य का मिला-जुला साल रहा।

विज्ञापन एजेंसी रीडिफ्यूजन द्वारा किए सालाना ‘हिट्स ऐंड मिसेस’ सर्वेक्षण से पता चलता है कि भावनात्मक स्तर पर 2025 साल खास रहा वहीं कारोबार और नीतिगत फैसले जैसे रीयल मनी गेमिंग ऐप पर प्रतिबंध और माल एवं सेवा कर (जीएसटी) दरों में कटौती भी नजरअंदाज नहीं किए गए। रीडिफ्यूजन ने विशेष रूप से अपना यह सर्वेक्षण बिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ साझा किया।

साल 2024 की तरह इस साल भी भारत के लिए क्रिकेट विश्व कप का खिताब जीतना सबसे बड़ा पल साबित हुआ। इस बार खिताब देश की महिला क्रिकेट टीम ने अपने नाम किया। यह टीम के लिए अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (आईसीसी) की पहली ट्रॉफी थी। भारत के इस सबसे पसंदीदा खेल में एक और ऐतिहासिक उपलब्धि तब हासिल हुई जब विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बेंगलूरु ने अपना पहला इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) खिताब जीत लिया। इस खास मौके पर कोहली की आंख से छलके आंसू वाले क्षण रीडिफ्यूजन के सर्वेक्षण में 9वें पायदान पर रहे।

इस बीच प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता अपनी जगह कायम रही। बीते साल उनकी उम्र 75 साल हो गई और सर्वेक्षण में वे दूसरे स्थान पर रहे। कंपनी की ‘हिट लिस्ट’ यानी दमदार घटनाओं की सूची में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ तीसरे स्थान पर रहा। भारत ने पहलगाम में आतंकवादी हमले के खिलाफ जवाबी कार्रवाई करने के लिए यह अभियान शुरू किया था। उस आतंकवादी हमले में 26 निर्दोष लोगों की जान चली गई थी।

चौथे पायदान पर भारत के अंतरिक्ष में पंख पसारने से जुड़े सपने रहे जो शुभांशु शुक्ला की अंतरराष्ट्रीय अंतरिक्ष स्टेशन (आईएसएस) तक की यात्रा के साथ शुरू हुए। अपने इस अंतरिक्ष भ्रमण के दौरान शुक्ला के कारनामों, प्रयोगों और साथी अंतरिक्ष यात्रियों के लिए गाजर का हलवा जैसे बेहद खूबसूरत पलों ने पूरे देश को जोड़े रखा।

इस सूची में आस्था और विश्वास ने भी अपनी जगह बनाई। गोवा में मोदी द्वारा विशाल राम प्रतिमा के उद्घाटन ने पांचवां स्थान हासिल किया। पिछले अयोध्या में राम मंदिर निर्माण कार्य भी संपन्न हुआ जिसे इस सूची में 8वें पायदान पर रखा गया। सूची में शीर्ष 10 पायदानों में केवल एकमात्र राजनीतिक घटनाक्रम नीतीश कुमार का 10वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री के रूप में शपथ ग्रहण करना रहा, छठे नंबर पर है।

अगर क्रिकेट का जलवा इस फेहरिस्त में छाया रहा तो सिनेमा कहां पीछे रहने वाला था। 7वें पायदान पर शाहरुख खान और रानी मुखर्जी रहे जिन्होंने अपना पहला राष्ट्रीय पुरस्कार जीता। उनके साथ विक्रांत मैसी को भी उनकी फिल्म ‘12वीं फेल’ में जबरदस्त अभिनय के लिए श्रेष्ठ अभिनेता का राष्ट्रीय पुरस्कार मिला।

रीडिफ्यूजन के अध्यक्ष संदीप गोयल ने रिपोर्ट में लिखा,‘यह घटनाओं का पैमाना नहीं था बल्कि उन भावनाओं का उदगार था जो उन्होंने दीं। जहां गौरवान्वित करने वाले क्षणों ने खुशी दी वहीं दुखद घटनाओं ने दिल झकझोर कर रख दिया।’

दिग्गज फिल्म अभिनेता धर्मेंद्र का निधन साल 2025 की एक दुखद खबर रही जो 10वें पायदान पर रही। धर्मेंद्र का 89 वर्ष की आयु में निधन हो गया। 11वें स्थान पर एक बार फिर दिल को गुदगुदाने वाला वाकया रहा। यह स्थान फिल्म ‘सैयारा’ को मिला जिसे दर्शकों ने बेहद पसंद किया। यह फिल्म दर्शकों को वापस सिनेमाघरों तक खींच लिया और 579 करोड़ रुपये की कमाई की।

रीडिफ्यूजन की कार्यकारी निदेशक कैरोल गोयल ने कहा,‘दर्शक अब केवल चिर-परिचित चेहरों के पीछे नहीं भाग रहे हैं। वे उन कहानियों को तरजीह दे रहे हैं जो प्रामाणिक, सांस्कृतिक रूप से जमीन से जुड़ी और भावनात्मक स्तर पर ईमानदार लगती हैं।’

भावनात्मक और सांस्कृतिक रूप से मनोरंजक पलों के अलावा इस सूची में व्यावसायिक और नीतिगत निर्णय भी शामिल रहे। जीएसटी दरों में कमी, अमेरिकी राष्ट्रपति डॉनल्ड ट्रंप के शुल्क, एच1बी वीजा प्रतिबंध, और आईपीओ (एलजी, मीशो अर्बन कंपनी और टाटा कैपिटल) की झड़ी भी शामिल रहे।

साल 2025 भारतीय विमानन क्षेत्र के लिए एक कठिन परीक्षा साबित हुआ। रीडिफ्यूजन के सर्वेक्षण में भी इस क्षेत्र से जुड़े घटनाक्रम को जगह मिली। अहमदाबाद में एयर इंडिया विमान दुर्घटनाग्रस्त 13वें स्थान पर रहा जिसमें 260 लोगों की जान चली गई। इंडिगो संकट 18वें स्थान पर रहा है।

कॉमेडियन समय रैना से जुड़ा विवाद 19वें स्थान पर रहा जबकि प्राडा-कोल्हापुरी ब्रांड विवाद 20वें स्थान पर रहा। इन घटनाओं ने साबित कर दिया कि इस डिजिटल युग में कोई भी वाकया बचकर नहीं निकल सकता है।

रीडिफ्यूजन का सर्वेक्षण रेड लैब्स द्वारा एक बहु-चरणीय पद्धति पर आधारित था। यह विभिन्न क्षेत्रों के विशेषज्ञों की एक समिति द्वारा छांटी गई 300 से अधिक घटनाओं के साथ शुरू हुआ। इसके बाद इसे 18-45 वर्ष की आयु के 2,267 उत्तरदाताओं के एक राष्ट्रव्यापी चुनाव के माध्यम से इसे प्रामाणिक किया गया ताकि यह मालूम किया जा सके कि 2025 में देश के लिए वास्तव में किन बातों ने अहमियत रखी।
शीर्ष 20 सूची में शामिल घटनाक्रम भारत की मौलिकता, दृढ़ता और दमदार वापसी करने के जज्बे को परिलक्षित करते हैं।

First Published - January 2, 2026 | 9:10 AM IST

संबंधित पोस्ट