facebookmetapixel
Groww IPO की शानदार लिस्टिंग, ₹114 पर लिस्ट हुए शेयर; निवेशकों को हर लॉट पर ₹2100 का फायदाGold and Silver Price Today: सोना-चांदी आज भी हुए महंगे! गोल्ड 1,24,400 रुपये के करीब; सिल्वर 1,55,600 रुपये के स्तर परTata Group में नई पीढ़ी की एंट्री! नोएल टाटा के बेटे नेविल टाटा बने ट्रस्टी, जानिए क्या है रतन टाटा से कनेक्शनभारत-भूटान ने किए 7 समझौते, 4000 करोड़ रुपये के ऊर्जा ऋण का ऐलान₹12 तक डिविडेंड पाने का आज आखिरी मौका! कल ये 6 कंपनियां करेंगी एक्स डेट पर ट्रेडलाल किले के पास विस्फोट की जांच अब NIA करेगी, पुलवामा से जुड़े मॉड्यूल पर सतर्कताअचल संपत्ति बेचना ‘सेवा’ नहीं, यह सर्विस टैक्स के दायरे से बाहर: सुप्रीम कोर्ट तेजी का मौका! एनालिस्ट ने बताए 3 स्टॉक्स जो पहुंच सकते हैं ₹2,980 तकग्रीन हाइड्रोजन लक्ष्य में बदलाव, 2030 तक 30 लाख टन उत्पादन का नया टारगेटStock Market Update: आईटी शेयरों में तेजी से बाजार में मजबूती, सेंसेक्स 300 से ज्यादा अंक चढ़ा; निफ्टी 25800 के पार

सेविंग अकाउंट का पैसा यूं ही मत छोड़िए, कुछ हफ्तों और महीनों वाले फंड से कर सकते हैं कमाई

सेविंग अकाउंट में पैसा रखने से महंगाई के मुकाबले आपका पैसा कम काम करेगा, इसलिए शॉर्ट-टर्म फंड्स से बेहतर रिटर्न हासिल करें

Last Updated- September 19, 2025 | 9:48 AM IST
short-term funds

Short-Term Funds: क्या आप भी अपना पैसा सेविंग अकाउंट में ही छोड़ देते हैं? अगर हां, तो आप अकेले नहीं हैं। लेकिन क्या आपको पता है कि वहां मिलने वाला ब्याज इतना कम है कि महंगाई के सामने उसका कोई मतलब ही नहीं बचता? एक्सपर्ट्स मानते हैं कि अगर वही पैसा Short-Term funds में लगाया जाए, तो थोड़े ही समय में बेहतर रिटर्न मिल सकता है।

निवेश की दुनिया का ‘गोल्डन रूल’

म्युचुअल फंड एक्सपर्ट एके निगम कहते हैं, “निवेश का गोल्डन रूल यही है कि जितने समय के लिए पैसा लगाना है, उसी अवधि का फंड चुनो।” मतलब, अगर आपको कुछ हफ्तों में पैसों की जरूरत है, तो लिक्विड फंड्स सबसे सही हैं। इनमें पैसा सुरक्षित भी रहता है और जरूरत पड़ने पर तुरंत मिल भी जाता है। अगर निवेश 1–2 महीने का है, तो शॉर्ट-टर्म डेट फंड्स ज्यादा फायदेमंद साबित हो सकते हैं।

यह भी पढ़ें: ₹30,000 से ₹50,000 कमाते हैं? ऐसे करें सेविंग और निवेश, एक्सपर्ट ने बताए गोल्डन टिप्स

पंकज मठपाल की सलाह

ऑप्टिमा मनी के फाउंडर और एमडी पंकज मठपाल भी यही बात दोहराते हैं। वे कहते हैं-

1–2 हफ्ते: ओवरनाइट फंड्स चुनो, इनमें रिस्क लगभग जीरो होता है।

करीब 1 महीना: लिक्विड फंड्स सही हैं, थोड़ा ज्यादा रिटर्न भी मिलेगा।

3–6 महीने: अल्ट्रा शॉर्ट ड्यूरेशन फंड्स अच्छे रहते हैं।

6–12 महीने: लो ड्यूरेशन या मनी मार्केट फंड्स पर भरोसा किया जा सकता है।

मठपाल का कहना है कि अगर आप निवेश की अवधि और फंड की मैच्योरिटी को साथ मिलाते हैं, तो ब्याज दरों के उतार-चढ़ाव का असर लगभग खत्म हो जाता है।

किन गलतियों से बचें?

निगम कहते हैं कि बहुत से लोग सिर्फ ज्यादा रिटर्न के लालच में जल्दीबाजी कर बैठते हैं। वे यह नहीं देखते कि फंड किन कंपनियों में पैसा लगा रहा है। अगर कंपनियों की क्वालिटी अच्छी है, तो रिस्क कम रहेगा। लेकिन कम रेटिंग वाले बॉन्ड्स में डिफॉल्ट का खतरा बढ़ जाता है।

मठपाल भी चेतावनी देते हैं, “फंड चुनते वक्त तीन चीजें हमेशा चेक करो: क्रेडिट क्वालिटी, एक्सपेंस रेश्यो और एग्ज़िट लोड।” कम खर्चा और कम चार्ज वाले फंड्स आपके लिए शॉर्ट-टर्म में ज्यादा फायदे का सौदा साबित होंगे।

यह भी पढ़ें: सेविंग्स अकाउंट खुलवाना कहां फायदेमंद, चेक करें कौन दे रहा ज्यादा ब्‍याज

टैक्स और चार्ज का भी रखें ध्यान

सिर्फ रिटर्न देखकर फंड चुनना सही नहीं है। मठपाल बताते हैं कि डेट फंड्स से मिलने वाला मुनाफा अब सीधे आपकी इनकम टैक्स स्लैब में टैक्सेबल होता है। यानी चाहे पैसा 1 महीने के लिए लगाया हो या 1 साल के लिए, टैक्स उतना ही देना होगा। इसके अलावा, हर फंड हाउस एक फीस लेता है जिसे एक्सपेंस रेश्यो कहते हैं। जितना कम होगा, उतना अच्छा है। साथ ही, कुछ फंड्स में जल्दी पैसा निकालने पर एग्जिट लोड देना पड़ सकता है। जैसे, लिक्विड फंड्स में अगर 7 दिन के भीतर पैसा निकालते हैं तो थोड़ा चार्ज लगता है।

लंबी अवधि के लिए इक्विटी है असली हथियार

अगर आपका लक्ष्य लंबी अवधि का है। जैसे रिटायरमेंट, बच्चों की पढ़ाई या प्रॉपर्टी बनाना तो सिर्फ डेट फंड्स पर भरोसा न करें। एके निगम का कहना है कि लंबी अवधि में असली संपत्ति बनाने के लिए इक्विटी में निवेश करना बेहद जरूरी है। भले ही इसमें छोटे समय में उतार-चढ़ाव आते हैं, लेकिन लंबे समय में इक्विटी महंगाई को मात देती है।

पंकज मठपाल कहते हैं कि अगर निवेश की अवधि 1 से 3 साल की है, तो हाइब्रिड फंड्स बेहतर विकल्प साबित हो सकते हैं। इनमें डेट और इक्विटी दोनों का मिश्रण होता है, जिससे रिस्क थोड़ा कम हो जाता है और रिटर्न का मौका भी बना रहता है। वहीं, अगर निवेश की अवधि 3 साल से ज्यादा की है, तो निवेशकों को इक्विटी में ज्यादा हिस्सेदारी वाले फंड्स जैसे एग्रेसिव हाइब्रिड, बैलेंस्ड एडवांटेज, मल्टी-एसेट या डायवर्सिफाइड इक्विटी फंड्स चुनने चाहिए। ऐसे फंड्स लंबे समय में न सिर्फ महंगाई से बचाव करते हैं बल्कि वास्तविक संपत्ति बनाने में भी मदद करते हैं।

First Published - September 19, 2025 | 9:48 AM IST

संबंधित पोस्ट