facebookmetapixel
2025 में कमजोर, लेकिन 2026 में धूम मचाएंगे ये शेयर! कोटक AMC ने बताया कहां करें निवेशPost Office FD: ₹15 लाख एकमुश्त जमा; 1, 2, 3, और 5 साल में ब्याज से कितनी होगी कमाई? देखें कैलकुलेशनपेन, पेंसिल बनाने वाली कंपनी का स्टॉक देगा 30% रिटर्न! ब्रोकरेज ने शुरू की कवरेज, कहा- खरीदने का सही मौका₹23,000 करोड़ की बिकवाली! आखिर क्या डर बैठ गया है रिटेल निवेशकों में?LPG Connection: दूसरा गैस सिलेंडर लेने के लिए किन डॉक्यूमेंट्स की जरूरत, जानें कुल कितना खर्च आएगाMeesho IPO की तूफानी शुरुआत, रिटेल हिस्सा एक घंटे में पूरी तरह सब्सक्राइब; GMP 42% पर पंहुचास्नूपिंग विवाद के बीच Sanchar Saathi ऐप की धूम: एक दिन में 6 लाख डाउनलोड, 10X उछालCorona Remedies IPO: 8 दिसंबर को खुलेगा इश्यू, प्राइस बैंड हुआ फाइनल; ग्रे मार्केट में अभी से हलचलServices PMI: भारत की सेवा क्षेत्र में तेजी, नवंबर में PMI 59.8 पर पहुंचाRBI MPC December 2025 meeting: जानें कब और कहां देखें RBI गवर्नर का लाइव संबोधन

सेविंग अकाउंट में कितना मिनिमम बैलेंस जरूरी? SBI, HDFC, ICICI, PNB समेत बड़े बैंकों की पूरी अपडेट जानें

ICICI बैंक ने मेट्रो और बड़े शहरों में सेविंग अकाउंट के लिए मिनिमम बैलेंस ₹50,000 कर दिया, जानें बाकी सरकारी और प्राइवेट बैंकों का हाल

Last Updated- August 11, 2025 | 10:30 AM IST
Bank

ICICI बैंक ने अपने सेविंग अकाउंट में मिनिमम बैलेंस रखने के नियम बदल दिए हैं। अब मेट्रो और बड़े शहरों की शाखाओं में नया सेविंग अकाउंट खोलने पर ग्राहक को पहले के ₹10,000 की जगह औसतन ₹50,000 रखना होगा। यह नियम 1 अगस्त से लागू होगा। सेमी-शहरी शाखाओं में यह बैलेंस ₹5,000 से बढ़ाकर ₹25,000 कर दिया गया है, जबकि ग्रामीण शाखाओं में ₹2,500 की जगह ₹10,000 रखना जरूरी होगा।

न्यूनतम बैलेंस क्या होता है

न्यूनतम बैलेंस का मतलब है – वह रकम जो आपको हमेशा अपने खाते में रखनी होती है। अगर आपका बैलेंस इससे कम हो गया, तो बैंक आपसे जुर्माना या अतिरिक्त शुल्क ले सकता है।

यह भी पढ़ें: LIC के आने से बढ़ेगी लॉन्ग टर्म सरकारी सिक्योरिटीज की मांग

सरकारी बैंकों के नियम

ज्यादातर सरकारी बैंक अपने ग्राहकों को बिना न्यूनतम बैलेंस के सेविंग अकाउंट देते हैं। स्टेट बैंक ऑफ इंडिया, पंजाब नेशनल बैंक, बैंक ऑफ इंडिया, इंडियन बैंक, बैंक ऑफ बड़ौदा और केनरा बैंक – इन बैंकों में बेसिक सेविंग अकाउंट ज़ीरो बैलेंस पर चलते हैं। सिर्फ यूनियन बैंक ऑफ इंडिया में ₹1,000 का न्यूनतम बैलेंस जरूरी है।

प्राइवेट बैंकों के नियम

प्राइवेट बैंकों में न्यूनतम बैलेंस की शर्त थोड़ी ज्यादा है। बंधन बैंक ₹5,000, एचडीएफसी बैंक और कोटक महिंद्रा बैंक ₹10,000, जबकि एक्सिस बैंक ₹12,000 का बैलेंस मांगते हैं। अब आईसीआईसीआई बैंक ने इनसे भी ज्यादा रखकर मेट्रो और बड़े शहरों के लिए ₹50,000, सेमी-शहरी के लिए ₹25,000 और ग्रामीण शाखाओं के लिए ₹10,000 का नया नियम लागू किया है।

First Published - August 11, 2025 | 10:30 AM IST

संबंधित पोस्ट