facebookmetapixel
Amul ने 700 से ज्यादा प्रोडक्ट्स के घटाए दाम, जानें पनीर, घी और मक्खन कितना हुआ सस्ताम्युचुअल फंड्स और ETF में निवेश लूजर्स का खेल…‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?Bonus Stocks: अगले हफ्ते कुल पांच कंपनियां निवेशकों को देंगी बोनस, बिना कोई खर्च मिलेगा अतिरिक्त शेयर10 साल में 1716% का रिटर्न! बजाज ग्रुप की कंपनी निवेशकों को देगी 1600% का डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेDividend Stocks: अगले हफ्ते निवेशकों के बल्ले-बल्ले! 100 से अधिक कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड, देखें पूरी लिस्टअमेरिका की नई H-1B वीजा फीस से भारतीय IT और इंजीनियर्स पर असर: NasscomHDFC, PNB और BoB ने MCLR घटाई, EMI में मिल सकती है राहतH-1B वीजा होल्डर्स के लिए अमेजन, माइक्रोसॉफ्ट, जेपी मॉर्गन की चेतावनी: अभी US छोड़कर नहीं जाएंDividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्तेराष्ट्रीय सुरक्षा को मजबूत बना रहा है भारत का अंतरिक्ष कार्यक्रम: ISRO प्रमुख

Dividend Stocks: सिविल कंस्ट्रक्शन सेक्टर से जुड़ी यह कंपनी देगी 30% का तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट अगले हफ्ते

इस कंपनी के शेयरों ने पिछले 3, 5 और 10 साल में क्रमश: 31.45 फीसदी, 137.90 फीसदी और 212.00 फीसदी का जबरदस्त रिटर्न दिया है

Last Updated- September 20, 2025 | 3:01 PM IST
Dividend
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

PNC Infratech Dividend: सिविल कंस्ट्रक्शन के क्षेत्र में काम करने वाली कंपनी PNC इंफ्राटेक लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ी घोषणा की है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए फाइनल डिविडेंड देने का ऐलान किया है। इसके साथ ही कंपनी ने बिहार में 495.54 करोड़ रुपये का एक बड़ा प्रोजेक्ट भी हासिल किया है। इतना ही नहीं, कंपनी को जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) के अधिग्रहण के लिए भी मंजूरी मिल गई है।

डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट कब है? 

PNC इंफ्राटेक ने मई में अपने शेयरधारकों के लिए 30 फीसदी यानी प्रति शेयर 0.60 रुपये का फाइनल डिविडेंड देने का फैसला किया था। यह डिविडेंड कंपनी की 26वीं वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी के बाद दिया जाएगा। यह बैठक 29 सितंबर, 2025 को होगी। कंपनी ने डिविडेंड के लिए हकदार शेयरधारकों की पहचान के लिए 22 सितंबर, 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की है। अगर AGM में डिविडेंड को मंजूरी मिलती है, तो यह राशि बैठक के 30 दिनों के भीतर शेयरधारकों को दी जाएगी।

कंपनी ने पहले भी अपने शेयरधारकों को डिविडेंड दिया है। साल 2024 में 0.60 रुपये प्रति शेयर और 2022 व 2023 में 0.50 रुपये प्रति शेयर का डिविडेंड दिया गया था।

Also Read: तीन महीने में 50% चढ़ गया FMCG Share, ब्रोकरेज ने कहा – अभी तो शुरुआत, ₹400 तक जाएगा भाव

बिहार में मिला बड़ा प्रोजेक्ट

शुक्रवार को कंपनी ने बताया कि उसे बिहार स्टेट रोड डेवलपमेंट कॉरपोरेशन (BSRDC) से 495.54 करोड़ रुपये का प्रोजेक्ट मिला है। यह प्रोजेक्ट कंपनी के लिए एक बड़ी उपलब्धि है। इससे कंपनी की सड़क निर्माण के क्षेत्र में स्थिति और मजबूत होगी।

इससे पहले PNC इंफ्राटेक को भारतीय प्रतिस्पर्धा आयोग (CCI) से जयप्रकाश एसोसिएट्स लिमिटेड (JAL) के अधिग्रहण की मंजूरी मिल गई है। कंपनी JAL के 95 से 100 फीसदी शेयर खरीदने की योजना बना रही है। JAL इस समय इन्सॉल्वेंसी और बैंकरप्सी कोड, 2016 के तहत कॉर्पोरेट इन्सॉल्वेंसी रिजॉल्यूशन प्रक्रिया से गुजर रही है।

शेयरों का क्या है हाल?

शुक्रवार को BSE पर कंपनी का शेयर 1.02 फीसदी गिरावट के साथ 307 रुपये पर बंद हुआ। पिछले एक साल में शेयर की कीमत 235.70 रुपये से 470.40 रुपये के बीच रही है। हालांकि, पिछले एक साल में कंपनी के शेयरों में भारी गिरावट देखने को मिली है। बीते एक साल में कंपनी के शेयरों ने -127.60 फीसदी का रिटर्न दिया है। लेकिन अगर लंबे समय की बात करें तो कंपनी के शेयरों ने बेहतर प्रदर्शन किया है। पिछले 3, 5 और 10 साल में कंपनी के शेयरों ने क्रमश: 31.45 फीसदी, 137.90 फीसदी और 212.00 फीसदी का रिटर्न दिया है। अभी PNC इंफ्राटेक का मार्केट कैप 7,875.75 करोड़ रुपये है।

First Published - September 20, 2025 | 3:01 PM IST

संबंधित पोस्ट