facebookmetapixel
अब QR स्कैन कर EMI में चुका सकेंगे अपने UPI पेमेंट्स, NPCI की नई योजनाTata Capital IPO: खत्म हुआ इंतजार, ₹317-₹326 प्राइस बैंड तय; इस दिन से कर सकेंगे आवेदनStock Market Update: शेयर बाजार की पॉजिटिव शुरुआत, सेंसेक्स 140 अंक ऊपर; निफ्टी 24700 के पारStocks to Watch Today: Tata Motors से Oil India तक, निवेश, ऑर्डर और नियुक्तियों के साथ ये कंपनियां रहेंगी फोकस मेंInd vs Pak: भारत ने जीता एशिया कप 2025, लेकिन खिलाड़ियों ने ट्रॉफी लेने से किया इनकारAsia Cup 2025: एशिया कप भारतीय क्रिकेट टीम के नाम, फाइनल मुकाबले में पाकिस्तान को पांच विकेट से पटकाViasat देगी सैटेलाइट कम्युनिकेशन को नया आकार! भारत में स्टार्टअप के साथ मिनी जियोसैटेलाइट बनाने के लिए कर रही बातचीतथर्ड पार्टी दवा उत्पादन को मिलेगा दम, नए बाजारों में विस्तार को बढ़ावा मिलने की उम्मीदBS Poll: रीपो रेट में बदलाव के आसार नहीं, महंगाई पर दिखेगा जीएसटी कटौती का असर!HAL: तेजस एमके-1ए और बढ़ते ऑर्डर बुक के साथ 20% रेवेन्यू ग्रोथ और मार्जिन में सुधार की उम्मीद

तीन महीने में 50% चढ़ गया FMCG Share, ब्रोकरेज ने कहा – अभी तो शुरुआत, ₹400 तक जाएगा भाव

Stock to buy: ब्रोकरेज ने एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी पर मजबूत आउटलुक दिया है। शॉर्ट टर्म में चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज मीडियम से लॉन्ग टर्म में शेयर पर बुलिश है।

Last Updated- September 20, 2025 | 11:21 AM IST

Stock To Buy: भारतीय शेयर बाजार में लगातार तीन दिन की तेजी के बाद शुक्रवार (19 सितंबर) को गिरावट देखने को मिली। बाजार के जानकारों का मानना है कि चाबहार बंदरगाह पर भारत को दी गई अमेरिकी छूट वापस लेने से निवेशकों के सेंटीमेंट्स भावनाएं प्रभावित हुई हैं। इससे बाजार का सेंटीमेंट कमजोर हुआ है। इसके अलावा, आईटी शेयरों में दबाव और कुछ सेक्टर्स में मुनाफावसूली के चलते भी बाजार नीचे आया। ऐसे माहौल में ब्रोकरेज फर्म आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज ने एफएमसीजी सेक्टर की कंपनी Bajaj Consumer Care पर मजबूत आउटलुक दिया है। शॉर्ट टर्म में चुनौतियों के बावजूद ब्रोकरेज मीडियम से लॉन्ग टर्म में शेयर पर बुलिश है।

Bajaj Consumer Care पर टारगेट प्राइस ₹400

नुवामा इंस्टीट्यूशनल ब्रोकिंग ने बजाज कंज्यूमर केयर (BAJAJCON) पर ‘BUY‘ की रेटिंग दी है। ब्रोकरेज ने स्टॉक पर 325 रुपये का टारगेट प्राइस रखा है। इस तरह, शेयर 26 फीसदी का रिटर्न दे सकता है। बजाज कंज्यूमर के शेयर शुक्रवार को 255 रुपये के करीब बंद हुए।

ब्रोकरेज का कहना है कि नई मैनेजमेंट के नेतृत्व में कंपनी दोबारा रफ्तार पकड़ने की स्थिति में है। अब कंपनी अपने मुख्य कारोबार पर दोबारा फोकस कर रही है। इससे रिकवरी को मजबूती मिलने की उम्मीद है। खासतौर पर ‘आलमंड ड्रॉप्स हेयर ऑयल’ ब्रांड पर ज़ोर देना कंपनी की प्रॉफिटेबिलिटी को इंडस्ट्री स्तर तक लाने में अहम भूमिका निभा सकता है। ब्रोकरेज ने कहा कि नारियल तेल सेगमेंट में कंपनी का विस्तार एक भूगोल-विशिष्ट स्ट्रेटेजी के तहत किया जाएगा, ताकि नए बाजारों में पकड़ बनाई जा सके।

वहीं, आईसीआईसीआई सिक्योरिटीज (ICICI Securities) ने बजाज कंज्यूमर केयर (BAJAJCON) पर खरीदारी की सलाह दी है। साथ ही स्टॉक पर 400 रुपये का टारगेट प्राइस दिया है। इस तरह, शेयर 55 फीसदी का रिटर्न दे सकता है।

Bajaj Consumer Care Share Performance

बजाज कंज्यूमर के शेयर में पिछले कुछ समय से जोरदार तेजी देखने को मिली। एक महीने में शेयर 11 फीसदी से ज्यादा चढ़ा है। तीन महीने में शेयर में करीब 50 फीसदी की तेजी आई है। छह महीने में शेयर ने 55 फीसदी से ज्यादा का रिटर्न दिया है। वहीं, एक साल में स्टॉक का प्रदर्शन लगभग सपाट रहा है। दो साल में स्टॉक ने 10 फीसदी और तीन साल में 56 फीसदी का रिटर्न दिया है। स्टॉक का 52 वीक्स का हाई 263 रुपये और 52 वीक्स लो 151 रुपये है। बीएसई पर कंपनी का मार्केट कैप 3,498.94 करोड़ रुपये है।

 

(डिस्क्लेमर: यहां स्टॉक में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। बाजार में निवेश जो​खिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)

First Published - September 20, 2025 | 11:21 AM IST

संबंधित पोस्ट