facebookmetapixel
CCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावनाJain Resources IPO के जरिए ₹1,250 करोड़ जुटाएगी, तय हुआ प्रति शेयर 220-232 रुपये का दायराकॉरपोरेट बॉन्ड इंडेक्स डेरिवेटिव्स लॉन्च की तैयारी, घरेलू डेट बाजार को मजबूती देने SEBI और RBI मिलकर कर रहे कामपेंशन फंडों की जिंस डेरिवेटिव्स में एंट्री की तैयारी, SEBI के साथ PFRDA ने बातचीत शुरू कीदीर्घावधि बॉन्डों में अवसर मगर लगातार तेजी मुमकिन नहीं, निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत: देवांग शाहIPO एंकर निवेश में म्युचुअल फंड कंपनियां बीमा से आगे, SEBI के सुधारों से मिला नया सहारा

Euro Pratik Sales IPO के लिए अप्लाई किया था? कैसे चेक करें Allotment, फुल स्टेप-बाय-स्टेप प्रोसेस यहां जानें

Euro Pratik IPO Allotment: 235 से 237 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड और 235 शेयरों के लॉट साइज के साथ इस इश्यू को कुल मिलाकर 1.34 गुना सब्सक्राइब किया गया।

Last Updated- September 19, 2025 | 11:35 AM IST
Euro Pratik Sales IPO Allotment:

Euro Pratik Sales IPO Allotment Status: यूरो प्रतीक सेल्स आईपीओ के शेयर अलॉटमेंट शुक्रवार यानी 19 सितंबर को फाइनल दिया जा सकता है। लगभग 451 करोड़ रुपये के आईपीओ को निवेशकों से अच्छी रिस्पांस मिला। 235 से 237 रुपये प्रति शेयर के प्राइस बैंड और 235 शेयरों के लॉट साइज के साथ इस इश्यू को कुल मिलाकर 1.34 गुना सब्सक्राइब किया गया।

एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी आईपीओ (Airfloa Rail Technology IPO) अप्लाई करने के लिए 11 सितंबर को खुला था। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) के आंकड़ों के अनुसार, आईपीओ को 43,29,000 शेयरों के मुकाबले 1,30,52,81,000 शेयरों के लिए सब्सक्रिप्शन मिला।

Euro Pratik IPO Allotment कैसे चेक करें

यूरो प्रतीक सेल्स आईपीओ अलॉटमेंट को अंतिम रूप दिए जाने के बाद निवेशक बीएसई, एनएसई या रजिस्ट्रार की आधिकारिक केफिन टेक्नोलॉजीज एमयूएफजी इनटाइम इंडिया (MUFG Intime India) पर भी अलॉटमेंट स्टेटस चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Saatvik Green Energy IPO: सोलर कंपनी का ₹900 करोड़ का इश्यू खुला, जानिए क्या करती है कंपनी; सब्सक्राइब करें या नहीं ?

Euro Pratik IPO अलॉटमेंट चेक करने का प्रॉसेस

1. Euro Pratik IPO या किसी भी कंपनी के IPO का अलॉटमेंट चेक करने के लिए आप सबसे पहले https://www.bseindia.com/investors/appli_check.aspx पर जाए।

2. वेबसाइट पर जाने के बाद आपके सामने Issue Type के तहत दो ऑप्शंस आएंगे। आपको इसमें Equity पर क्लिक करना है।

3. इसके बाद अगला ऑप्शन issue name के नाम से आएगा। इसमें आपको अपने IPO का नाम सेलेक्ट करना है।

4. ये सब करने के बाद आप दिए गए बॉक्स में अपना एप्लिकेशन नंबर सब्मिट करें। आप अपने PAN कार्ड की डिटेल्स भी डाल सकते हैं।

5. इसके बाद ‘सर्च’ पर क्लिक करें और Euro Pratik IPO का अलॉटमेंट स्टेटस आपकी स्क्रीन पर आ जाएगा।

यूरो प्रतीक सेल्स आईपीओ (Euro Pratik IPO) का अलॉटमेंट स्टेटस रजिस्ट्रार एमयूएफजी इनटाइम इंडिया (MUFG Intime India) की वेबसाइट https://in.mpms.mufg.com/Initial_Offer/public-issues.html पर चेक कर सकते हैं।

Euro Pratik Sales IPO को NSE पर चेक करने का प्रोसेस

इसके अलावा, निवेशक एनएसई पर यूरो प्रतीक सेल्स आईपीओ अलॉटमेंट स्टेटस को https://www.nseindia.com/invest/check-trades-bids-verify-ipo-bids पर भी चेक कर सकते हैं।

यह भी पढ़ें: Ivalue Infosolutions IPO: सब्सक्रिप्शन के लिए खुला, क्या करती है ये कंपनी; आपको करना चाहिए अप्लाई?

Euro Pratik Sales IPO GMP

ग्रे मार्केट गतिविधि पर नजर रखने वाले सूत्रों ने खुलासा किया कि कंपनी के नॉन-लिस्टेड शेयर लगभग 248 रुपये प्रति शेयर पर कारोबार कर रहे थे। यह प्रति शेयर केवल ₹1 का ग्रे मार्केट प्रीमियम (GMP) या इश्यू प्राइस के अपर एंड पर 0.40 प्रतिशत जीएमपी दर्शाता है।

First Published - September 19, 2025 | 11:19 AM IST

संबंधित पोस्ट