facebookmetapixel
दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल-3 पर काम करते समय गिरने से 35 वर्षीय मजदूर की मौत, जांच जारीHyundai ने 2030 तक 33 लाख इलेक्ट्रिक वाहनों की बिक्री का रखा लक्ष्य, EV पोर्टफोलियो में बड़े विस्तार की तैयारीनेपाल की उथल-पुथल, भारत के लिए सबक: दक्षिण एशियाई एकीकरण पर पुनर्विचारEditorial: गाजा में इजरायल की दंडमुक्ति – अमेरिकी समर्थन बढ़ती वैश्विक निंदा का प्रतिकारGST 2.0 सुधार से अर्थव्यवस्था को नई दिशा या सिर्फ आंकड़ों का खेल, उपभोक्ताओं के लिए कितना फायदेमंदCCIL अब अन्य मुद्राओं में भी निपटान सुविधा बनाने की दिशा में बढ़ाएगा कदम: संजय मल्होत्राअमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयारBS Blueprint: बिज़नेस स्टैंडर्ड ला रहा है नई पत्रिका ‘ब्लूप्रिंट’, रक्षा और भू-राजनीति पर रहेगा खास फोकसSEBI ने आरोप खारिज किए तो अदाणी समूह के शेयरों में दिखी जबरदस्त तेजी, मार्केट कैप 66,000 करोड़ रुपये बढ़ाकच्चे तेल की कीमत में गिरावट के बीच ONGC और OIL इंडिया के शेयरों में उछाल की संभावना

अमेरिकी दिग्गज कंपनी AMD भारत में चिप डिजाइन और एआई सॉफ्टवेयर कंपनियों में निवेश या अधिग्रहण को तैयार

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) पर काम करने वाले पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) को ताकत देने में एएमडी एक प्रमुख वैश्विक कंपनी रही है

Last Updated- September 19, 2025 | 10:31 PM IST
semiconductor chips
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

अमेरिका के सांता क्लारा मुख्यालय वाली दिग्गज वैश्विक प्रौद्योगिकी कंपनी एएमडी भारत में चिप डिजाइन करने और सॉफ्टवेयर बनाने वाली कंपनियों में निवेश अथवा अ​धिग्रहण करने के लिए तैयार है। एएमडी हाई-परफॉर्मेंस कंप्यूटिंग हार्डवेयर के डिजाइनिंग क्षेत्र में कारोबार करती है।

भारत में एएमडी के प्रबंध निदेशक (बिक्री) विनय सिन्हा ने बिज़नेस स्टैंडर्ड से बातचीत में कहा, ‘अगर आप वै​श्विक स्तर पर अधिग्रहण पर गौर करेंगे तो हमें काफी व्यस्त देखेंगे। हम भारत में भी इसके लिए तैयार हैं। मुझे लगता है कि देश में काफी प्रतिभा मौजूद है। अगर हमारी योजनाओं के अनुरूप कोई अच्छा सौदा मिलता है तो हम निवेश या अधिग्रहण करने से पीछे नहीं हटेंगे।’

Also Read: दीर्घावधि बॉन्डों में अवसर मगर लगातार तेजी मुमकिन नहीं, निवेशकों को सतर्क रहने की जरूरत: देवांग शाह

आर्टिफिशल इंटेलिजेंस (एआई) पर काम करने वाले पर्सनल कंप्यूटर (पीसी) को ताकत देने में एएमडी एक प्रमुख वैश्विक कंपनी रही है। भारत में एआई पीसी को अपनाए जाने के बारे में सिन्हा ने कहा, ‘वह अब लॉन्च का एक हिस्सा बन चुका है। विश्लेषकों का मानना है कि अगले दो वर्षों के दौरान भारत में हर तीन में से एक पीसी एआई पीसी होगा। इसे अपनाए जाने का शुरुआती चरण शुरू हो रहा है।’ 

सिन्हा ने कहा कि एआई पीसी और पारंपरिक पीसी के बीच लागत का अंतर पहले काफी अधिक था जो अब खत्म हो गया है। उन्होंने कहा, ‘एआई पीसी के मुख्यधारा में आने के साथ ही लागत में कमी आएगी। हमें छह महीने पहले के मुकाबले कीमतों में काफी गिरावट दिख रही है।’

एएमडी सरकार के एआई मिशन के तहत भारत के डिजिटल इन्फ्रास्ट्रक्चर के निर्माण में महत्त्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। एआई के क्षेत्र में भारत की प्रगति के बारे में बताते हुए सिन्हा ने कहा, ‘यहां राजनीतिक इच्छाशक्ति है। यह देखकर अच्छा लग रहा है कि सरकार एआई को शुरुआती दौर में ही अपनाना चाहती है। साथ ही इसके लिए इन्फ्रास्ट्रक्चर एवं परिवेश तैयार करने को बढ़ावा दे रही है।’ सिन्हा ने कहा, ‘मुझे लगता है कि यह बेहतर हो रहा है। इसका उपयोग पूरी तरह से नहीं हो रहा ह, लेकिन अधिक उपयोग के मामलों और अधिक डेवलपरों के शामिल होने के मद्देनजर हम उम्मीद करते हैं कि यह अ​धिक दमदार होगा’

Also Read: IPO एंकर निवेश में म्युचुअल फंड कंपनियां बीमा से आगे, SEBI के सुधारों से मिला नया सहारा

जीपीयू की वैश्विक किल्लत और मांग एवं आपूर्ति में बड़े अंतर के बारे में सिन्हा ने कहा, ‘आपूर्ति संबंधी चुनौती उतनी नहीं है जितनी पहले थी। मैं समझता हूं कि यह हमारे और एनवीडिया के साथ है, जो जीपीयू के दो प्राथमिक उत्पादक हैं। अब हमारे पास 180 दिनों की डिलिवरी शेड्यूल नहीं है। हमने 30 दिनों से भी कम समय में डिलिवरी की है। प्रतिस्पर्धा के मामले में भी यही कहानी है। मगर मांग बढ़ने के साथ ही हमने सुनिश्चित किया है कि बैक एंड से आपूर्ति दक्षता बढ़ाई जाएगी। एक उद्योग के रूप में हम मांग में तेजी जैसी चुनौतियों के लिए तैयार हैं।’

भारतीय कंपनियों द्वारा एआई को अपनाए जाने के बारे में सिन्हा ने कहा, ‘यह स्वभाव का भी मामला है। भारत के लोग बेहद आजमाई और परखी हुई प्रौद्योगिकी को पसंद करते हैं। यह एक विवेकपूर्ण रणनीति है और अधिकतर मुख्य सूचना अधिकारी (सीआईओ) इसका पालन करते हैं।’ 

First Published - September 19, 2025 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट