कमोडिटी > व्यापारियों पर चीनी के स्टाक की सीमा लागू
सरकार ने आज आदेश दिया कि कारोबारी चीनी का 200 टन से अधिक भंडार नहीं रख सकेंगे। कोलकाता के कारोबारियों के लिए यह सीमा 1000 टन की रखी गई है। कोलकाता के कारोबारी पूर्वोत्तर के राज्यों को भी चीनी की आपूर्ति करते हैं।