facebookmetapixel
JAL अधिग्रहण की रेस तेज: वेदांत और अदाणी से संशोधित बोली जमा करने को कहाबैंकों की जिम्मेदारी बचत तक सीमित नहीं, वे अब देश के विकास की रीढ़: सीतारमणअग्नि-प्राइम का सफल टेस्ट: अब ट्रेन से दागी जा सकेगी 2,000 km तक मार करने वाली मिसाइलनए GST रेट्स का पहला दिन: डिजिटल पेमेंट ₹11 लाख करोड़ के पारDSP MF का नया Nifty 500 FlexiCap Quality 30 ETF क्यों है खास? जानें किस स्ट्रैटेजी पर और कहां लगेगा पैसाकेंद्र सरकार के कर्मचारियों को UPS में भी NPS की तरह मिलेगी टैक्स छूट, 30 सितंबर तक चुनने का मौकाTax Audit Deadline Extension: CBDT ने टैक्स ऑडिट रिपोर्ट फाइल करने की समयसीमा 31 अक्टूबर तक बढ़ाईH-1B वीजा फीस बढ़ने के बाद IT Funds: क्या करें निवेशक — पैसा लगाएं या बना लें दूरी?PMJDY खाताधारक ध्यान दें! 30 सितंबर तक करा लें Re-KYC, वर्ना बंद हो जाएगा आपका अकाउंटHAL: Defence PSU को मिला ₹62,370 करोड़ का मेगा ऑर्डर, 97 तेजस फाइटर जेट की डील फाइनल; शेयर मूवमेंट पर रखें नजर

Sugar Production: कड़वी हो सकती है चीनी की मिठास! उत्पादन में आई 16 फीसदी की भारी गिरावट

देश में चीनी उत्पादन में गिरावट की प्रमुख वजह महाराष्ट्र में कम उत्पादन और प्रमुख उत्पादक राज्यों में 18 से ज्यादा चीनी कारखानों में पेराई नहीं होना है।

Last Updated- January 02, 2025 | 7:52 PM IST
Sugar Production: The sweetness of sugar can be bitter! Huge decline of 16 percent in production कड़वी हो सकती है चीनी की मिठास! उत्पादन में आई 16 फीसदी की भारी गिरावट

Sugar Production: चालू चीनी सीजन में देश में चीनी उत्पादन में भारी गिरावट के संकेत मिलना शुरू हो गए हैं। चालू विपणन वर्ष की पहली तिमाही में चीनी उत्पादन 16 फीसदी घटकर 95.40 लाख टन ही हुआ है। जो पिछले साल की सामान अवधि से 18 लाख टन कम है। देश में चीनी उत्पादन में गिरावट की प्रमुख वजह महाराष्ट्र में कम उत्पादन और प्रमुख उत्पादक राज्यों में 18 से ज्यादा चीनी कारखानों में पेराई नहीं होना है। उत्पादन में कमी का असर चीनी के दाम पर पड़ने की आशंका जताई जा रही है।

देश में चीनी और बायो एनर्जी इंडस्ट्री के शीर्ष निकाय भारतीय चीनी एवं जैव ऊर्जा निर्माता संघ (इस्मा) ने 31 दिसंबर 2024 तक चीनी उत्पादन के आंकड़े जारी किये। इस्मा द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 2024-25 सीजन के पहली तिमाही में चीनी उत्पादन 95.40 लाख टन तक पहुंच गया है। जबकि, पिछले साल इसी तारीख तक 113.01 लाख टन चीनी का उत्पादन हुआ था। इस वर्ष चालू पेराई कारखानों की संख्या 493 थी, जबकि पिछले साल इसी तिथि को 512 कारखाने चालू थे। उत्पादन के आंकड़ों में एथेनॉल बनाने के लिए चीनी के इस्तेमाल को शामिल नहीं किया गया है।

महाराष्ट्र में 8 लाख टन कम हुआ चीनी का उत्पादन

इस्मा के मुताबिक पेराई सामान्य गति से बढ़ रही है। प्रमुख चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश, महाराष्ट्र और कर्नाटक में पेराई दर पिछले साल की तुलना में बेहतर रही। हालांकि, बारिश के कारण गन्ने की आपूर्ति में अस्थायी व्यवधान के कारण दिसंबर 2024 के अंतिम सप्ताह के दौरान उत्तर प्रदेश में पेराई दर प्रभावित हुई। महाराष्ट्र में बीते साल की तुलना में 8 लाख टन कम चीनी उत्पादन हुआ है।

देश के सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य उत्तर प्रदेश में चीनी उत्पादन चालू विपणन वर्ष 2024-25 (अक्तूबर-सितंबर) की पहली तिमाही के दौरान घटकर 32.80 लाख टन रह गया, जो एक साल पहले इसी अवधि में 34.35 लाख टन था। देश के दूसरे सबसे बड़े चीनी उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में उत्पादन एक साल पहले के 38.20 लाख टन से घटकर 30 लाख टन रह गया, जबकि कर्नाटक में उत्पादन 24.91 लाख टन से घटकर 20.40 लाख टन रह गया।

Also read: Cabinet Decision: किसानों को सस्ते उर्वरक मिले, इसके लिए मोदी सरकार झेलेगी 3,850 करोड़ रुपये का बोझ

उत्पादन में कमी से प्रभावित हो सकते हैं चीनी के भाव

कुल चीनी उत्पादन में बीते साल की तुलना में भारी अंतर के लिए महाराष्ट्र और कर्नाटक में चीनी मिलों के देरी से शुरू होने को जिम्मेदार माना जा सकता है। उद्योग जगत के जानकारों का कहना है कि अभी कारखानों में पेराई चल रही है, जिससे उत्पादन में बढ़ोतरी की संभावनाएं बनी हुई हैं। लेकिन, उत्पादन कम रहा तो बाजार पर इसका असर कीमतों में बढ़ोतरी की रूप में दिख सकता है। उद्योग निकाय ने 2024-25 विपणन वर्ष में घरेलू चीनी खपत कम होकर 280 लाख टन रहने का अनुमान लगाया है।

एथेनॉल बनाने में दोगुनी चीनी इस्तेमाल होगी

इस वर्ष एथेनॉल के लिए अधिक चीनी के इस्तेमाल का अनुमान जताया गया है। कहा गया है कि साल 2023-24 के दौरान 21.5 लाख टन चीनी का इस्तेमाल एथेनॉल बनाने के लिए किया गया था, लेकिन 2024-25 में 40 लाख टन चीनी का इस्तेमाल एथेनॉल के लिए किए जाने का अनुमान है। इस्मा जनवरी के अंत तक चीनी उत्पादन का अपना दूसरा अग्रिम अनुमान जारी करेगा।

First Published - January 2, 2025 | 7:52 PM IST

संबंधित पोस्ट