facebookmetapixel
Dividend Stocks: निवेशकों के लिए खुशखबरी! रेलवे कंपनी देने जा रही है तगड़ा डिविडेंड, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्तेGST में सुधारों से अर्थव्यवस्था को मिलेगी गति, महंगाई बढ़ने का जोखिम नहीं: सीतारमणइजरायल के वित्त मंत्री बेजालेल स्मोटरिच 8 सितंबर को भारत आएंगे, दोनों देशों के बीच BIT करार हो सकता है फाइनलGold Outlook: हो जाए तैयार, सस्ता हो सकता है सोना! एक्सपर्ट्स ने दिए संकेतVedanta ने JAL को अभी ₹4,000 करोड़ देने की पेशकश की, बाकी पैसा अगले 5-6 सालों में चुकाने का दिया प्रस्ताव1 करोड़ का घर खरीदने के लिए कैश दें या होम लोन लें? जानें चार्टर्ड अकाउंटेंट की रायदुनियाभर में हालात बिगड़ते जा रहे, निवेश करते समय….‘रिच डैड पुअर डैड’ के लेखक ने निवेशकों को क्या सलाह दी?SEBI की 12 सितंबर को बोर्ड मीटिंग: म्युचुअल फंड, IPO, FPIs और AIFs में बड़े सुधार की तैयारी!Coal Import: अप्रैल-जुलाई में कोयला आयात घटा, गैर-कोकिंग कोयले की खपत कमUpcoming NFO: पैसा रखें तैयार! दो नई स्कीमें लॉन्च को तैयार, ₹100 से निवेश शुरू

Cabinet Decision: किसानों को सस्ते उर्वरक मिले, इसके लिए मोदी सरकार झेलेगी 3,850 करोड़ रुपये का बोझ

सूत्रों ने कहा कि अगर अतिरिक्त सब्सिडी नहीं बढ़ाई जाती तो उर्वरक कंपनियां डीएपी की दर कम से कम 200 रुपये बोरी बढ़ानेकी योजना बना रही थीं।

Last Updated- January 01, 2025 | 10:42 PM IST
availability of fertilizers at affordable prices despite recent geo-political situations due to Russia - Ukraine war
प्रतीकात्मक तस्वीर

उर्वरक की खुदरा कीमत में वृद्धि की संभावना खत्म करने के लिए केंद्र सरकार ने डाई अमोनियम फॉस्फेट (डीएपी) पर अतिरिक्त सब्सिडी 31 दिसंबर, 2024 के आगे भी जारी रखने का फैसला किया है। इससे कंपनियां 1,350 रुपये प्रति बोरी का मौजूदा भाव बरकरार रख सकेंगी। उर्वरक के लिए एकमुश्त विशेष पैकेज को जनवरी-दिसंबर, 2025 की अवधि के लिए मंजूरी दिए जाने से खजाने पर 3,850 करोड़ रुपये का अतिरिक्त बोझ पड़ेगा।

सूत्रों ने कहा कि अगर अतिरिक्त सब्सिडी नहीं बढ़ाई जाती तो उर्वरक कंपनियां डीएपी की दर कम से कम 200 रुपये बोरी बढ़ानेकी योजना बना रही थीं, जिससे कि आयात की बढ़ी लागत की भरपाई हो सके। किसान यूरिया के बाद सबसे ज्यादा इस्तेमाल डीएपी का करते हैं। इसके अलावा केंद्रीय मंत्रिमंडल ने बुधवार को 2 फसल बीमा योजनाओं – पीएमएफबीवाई और आरडब्ल्यूबीसीआईएस – को वर्ष 2025-26 तक एक और साल के लिए बढ़ा दिया है। इसके साथ ही प्रमुख योजनाओं के कार्यान्वयन में प्रौद्योगिकी के इस्तेमाल के लिए 824.77 करोड़ रुपये का एक अलग कोष भी बनाया गया है। इस धन का इस्तेमाल फसल बीमा योजनाओं में डिजिटल सहायता देने के लिए किया जाएगा। प्रधानमंत्री फसल बीमा योजना (पीएमएफबीवाई) और पुनर्गठित मौसम आधारित फसल बीमा योजना (आरडब्ल्यूबीसीआईएस) को 15वें वित्त आयोग की अवधि के अनुरूप विस्तारित करने के लिए बढ़ा दिया गया है।

पिछले साल केंद्र सरकार ने कीमतों पर लगाम लगाने के लिए डीएपी पर 3,500 रुपये प्रति टन के हिसाब से एकमुश्त स्पेशल पैकेज की घोषणा की थी, जो 1 अप्रैल, 2024 से 31 दिसंबर 2024 तक मान्य था। इससे खजाने पर 2,625 करोड़ रुपये का बोझ पड़ा। यह पैकेज पोषक आधारित सब्सिडी (एनबीएस) के अतिरिक्त था, जिसे सरकार ने गैर यूरिया उर्वरकों के लिए बजट में तय किया था। 31 दिसंबर 2024 के बाद अतिरिक्त सब्सिडी दिए जाने का यह भी मतलब है कि गैर यूरिया उर्वरकों पर वित्त वर्ष 2025 में सब्सिडी 45,000 करोड़ रुपये सब्सिडी के बजट अनुमान से अधिक हो सकती है।

आंकड़ों से पता चलता है कि नवंबर 2024 तक गैर यूरिया उर्वरकों की सब्सिडी पर वास्तविक व्यय बजट अनुमान के 83 प्रतिशत पर पहुंच गया है। हालांकि विशेषज्ञों का कहना है कि डीएपी पर अतिरिक्त सब्सिडी दिसंबर 2024 के बाद भी जारी रखने के बावजूद डीएपी पर कुल प्रति बोरी अंडर रिकवरी 40 रुपये के करीब ही रहेगी। डीएपी का आयात मूल्य 640 डॉलर प्रति टन के भाव होने के आधार पर यह अनुमान लगाया गया है। भारत अपनी डीएपी की 1.1 करोड़ टन सालाना जरूरतों का करीब आधा आयात करता है।

(एजेंसी इनपुट के साथ)

First Published - January 1, 2025 | 10:24 PM IST

संबंधित पोस्ट