facebookmetapixel
FD Rates: दिसंबर में एफडी रेट्स 5% से 8% तक, जानें कौन दे रहा सबसे ज्यादा ब्याजट्रंप प्रशासन की कड़ी जांच के बीच गूगल कर्मचारियों को मिली यात्रा चेतावनीभारत और EU पर अमेरिका की नाराजगी, 2026 तक लटक सकता है ट्रेड डील का मामलाIndiGo यात्रियों को देगा मुआवजा, 26 दिसंबर से शुरू होगा भुगतानटेस्ला के सीईओ Elon Musk की करोड़ों की जीत, डेलावेयर कोर्ट ने बहाल किया 55 बिलियन डॉलर का पैकेजत्योहारी सीजन में दोपहिया वाहनों की बिक्री चमकी, ग्रामीण बाजार ने बढ़ाई रफ्तारGlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन मेंसर्ट-इन ने चेताया: iOS और iPadOS में फंसी खतरनाक बग, डेटा और प्राइवेसी जोखिम मेंश्रम कानूनों के पालन में मदद के लिए सरकार लाएगी गाइडबुकभारत-ओमान CEPA में सामाजिक सुरक्षा प्रावधान पर होगी अहम बातचीत

GlobalLogic का एआई प्रयोग सफल, 50% पीओसी सीधे उत्पादन में

डिजिटल इंजीनियरिंग कंपनी ग्लोबललॉजिक ने एआई प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट को उत्पादन में बदलकर सफलता का नया रिकॉर्ड बनाया है।

Last Updated- December 20, 2025 | 10:44 AM IST
GlobalLogic sees higher conversion rate of AI PoCs to deployment
Representative Image

डिजिटल इंजीनियरिंग पर केंद्रित कंपनी ग्लोबललॉजिक को एआई वाले प्रूफ-ऑफ-कॉन्सेप्ट (पीओसी) को पूर्ण स्तर की तैनाती में बदलने के मामले में काफी ज्यादा सफलता दिख रही है। यह ऐसे समय हो रहा है, जब आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की बदौलत संगठनों में मूल्य सृजित होने की क्षमता पर सवाल उठाए जा रहे हैं।

कंपनी ने देखा है कि उसकी एआई की प्रायोगिक शुरुआत का 40 से 50 प्रतिशत भाग उत्पादन में जा रहा, क्योंकि उद्यम खासे कारोबारी परिणाम हासिल करने के लिए एजेंटिक और फिजिकल एआई पर तेजी से ध्यान केंद्रित कर रहे हैं।

ग्लोबललॉजिक के मुख्य डिलिवरी अधिकारी एथन माट्यास ने बिजनेस स्टैंडर्ड के साथ बातचीत में कहा, ‘व्यापक उद्योग की कुछ खबरें जो संकेत दे रही हैं, उसके मुकाबले हमारे मामले में कामयाबी की दर काफी ज्यादा है।’‘मोटे तौर पर हम जिन पीओसी पर काम करते हैं, उनमें से 40 से 50 प्रतिशत फॉलो-ऑन उत्पाद कार्य में तब्दील हो जाते हैं।’

ये टिप्पणियां उद्यमों के एआई से रिटर्न को लेकर बढ़ते संदेह के बीच एमआईटी के नेतृत्व वाली ‘स्टेट ऑफ एआई इन बिजनेस’ अध्ययन जैसी रिपोर्टों के बाद आई हैं। इन अध्ययनों में पाया गया कि लगभग सभी कंपनियां एआई के साथ प्रयोग कर रही हैं, लेकिन केवल एक छोटे-से हिस्से में ही दमदार मूल्य नजर आ रहा है। माट्यास ने ग्लोबललॉजिक की इस अधिक बदलाव दर का श्रेय अग्रिम लागत वाली मॉडलिंग, परिवर्तन प्रबंधन योजना और एआई के अर्थशास्त्र के संबंध में स्पष्ट अपेक्षाओं को दिया।

ग्लोबललॉजिक के समूह के उपाध्यक्ष और एशिया प्रशांत के प्रमुख पीयूष झा ने कहा कि एआई पहले से ही इंजीनियरिंग, गुणवत्ता और संचालन में डिलिवरी के अर्थशास्त्र को नया आकार दे रहा है। झा ने कहा, ‘लगभग सभी ग्राहक जिनके साथ हमने पीओसी किए हैं, हम चीजों को उत्पादन में लाए हैं। इसलिए हम सक्रिय रूप से एआई का उपयोग कर रहे हैं। हम 112 अलग-अलग जगहों पर उत्पादन के सेटअप में एआई का उपयोग कर रहे हैं।’

First Published - December 20, 2025 | 10:44 AM IST

संबंधित पोस्ट