facebookmetapixel
Corporate Action Next Week: अगले हफ्ते बाजार में हलचल, स्प्लिट-बोनस के साथ कई कंपनियां बांटेंगी डिविडेंड1485% का बड़ा डिविडेंड! Q3 में जबरदस्त प्रदर्शन के बाद हाल में लिस्ट हुई कंपनी ने निवेशकों पर लुटाया प्यार300% का तगड़ा डिविडेंड! IT सेक्टर की दिग्गज कंपनी का निवेशकों को गिफ्ट, रिकॉर्ड डेट भी फिक्सICICI Bank Q3 Results: मुनाफा 4% घटकर ₹11,318 करोड़ पर, NII में 7.7% की बढ़ोतरीX पर लेख लिखिए और जीतिए 1 मिलियन डॉलर! मस्क ने किया मेगा इनाम का ऐलान, जानें पूरी डिटेलChatGPT में अब आएंगे Ads, अमेरिका के यूजर्स के लिए ट्रायल शुरूलक्ष्मी मित्तल के पिता मोहन लाल मित्तल का निधन, उद्योग और समाज में गहरा शोकHDFC Bank Q3 Results: नेट प्रॉफिट 11.5% बढ़कर ₹18,654 करोड़ पर पहुंचा, NII ₹32,600 करोड़ के पारहर 40 शेयर पर मिलेंगे 5 अतिरिक्त शेयर! IT और कंसल्टिंग कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट फिक्सYES Bank की कमाई में जबरदस्त उछाल, Q3 में मुनाफा 55% बढ़ा

एसआरआई तकनीक से 14 करोड़ टन हो सकता है देश का चावल उत्पादन

Last Updated- December 08, 2022 | 7:07 AM IST

सिस्टम ऑफ राइस इंटेसिफिकेशन (एसआरआई) को अपना कर भारत चावल का उत्पादन प्रति वर्ष 20 लाख टन बढ़ा सकता है।


इसे अपना कर 2025 तक देश में 14 करोड़ टन तक चावल का उत्पादन होना भी संभव है। यह जानकारी तमिलनाडु कृषि विश्वविद्यालय (टीएनएयू) के उप कुलपति सी रामास्वामी ने दी।

इस तकनीक की शुरुआत मेडागास्कर में हेनरी डी लॉलानी द्वारा चावल की पैदावार बढ़ाने के लिए किया गया था।

इस तरीके के इस्तेमाल से उर्वरक, परिश्रम, पूंजी और सिंचाई पर होने वाले खर्च में तो बचत होती ही है साथ ही मिट्टी भी उपजाऊ बनती है।

रामास्वामी ने हाल ही में विष्वविद्यालय में हुए एसआरआई पर हुए सम्मेलन में कहा कि एसआरआई आधारित कृषि से चावल का उत्पादन बढ़ कर अप्रत्याशित रूप से 7 से 8 टन प्रति हेक्टेयर हो जाता है।

यह 3.8 टन प्रति हेक्टेयर के औसत वैश्विक उत्पादन से लगभग दोगुना है। एसआरआई तरीके से रोपाई करने पर पौधों की उत्पादन सुरक्षित रहती है। रामास्वामी ने कहा कि इस अनाज को भारी मात्रा में पानी की आवश्यकता होती है।

उन्होंने बताया कि भारत में कृषि के लिए इस्तेमाल किए जाने वाले 70 प्रतिशत पानी का इस्तेमाल चावल की खेती के लिए किया जाता है और टीएनएयू द्वारा कराए गए परीक्षणों में यह बात सामने आई है कि एसआरआई से 32 प्रतिशत पानी की बचत होती है।

रामास्वामी ने कहा कि चावल का उत्पादन कीड़ा लगने से भी प्रभावित होता है जिसकी वजह से उपज में 50 से 60 फीसदी की कमी या फिर कभी-कभी पूरी फसल ही बर्बाद हो जाती है।

एसआरआई विधि के अनुसार जैविक खाद और कंपोस्ट के समुचित इस्तेमाल से मिट्टी और फसल का भरपूर पोषण हो सकता है।

एसआरआई का सफल परीक्षण 10 राज्यों और 34 देशों में सफलतापूर्वक किया जा चुका है। रामास्वामी ने बताया कि उपज में कम से कम 1.5 से 2.3 टन और  अधिकतम 13 से 14 टन प्रति हेक्टेयर की बढ़त दे खी गई है।

First Published - December 4, 2008 | 10:46 PM IST

संबंधित पोस्ट