facebookmetapixel
Stock Picks: ₹7,267 वाला Apollo या ₹163 वाला Groww? निवेश से पहले जानिए एनालिस्ट की रायAmagi Media Labs का ₹1,788 करोड़ का IPO खुला, सब्सक्राइब करना चाहिए या नहीं? जानें ब्रोकरेज का नजरियाStock Market Today: गिफ्ट निफ्टी से पॉजिटिव संकेत, एशियाई बाजारों में तेजी; आज कैसा रहेगा बाजार का मिजाज ?₹4,500 करोड़ की फंडरेजिंग! Biocon ने शुरू किया QIP, फ्लोर प्राइस जानिएTrump Tariffs: ईरान से कारोबार करने वाले देशों पर ट्रंप की कड़ी चेतावनी, 25% टैरिफ लगाने का ऐलानStocks To Watch Today: Biocon, Paytm, NLC India समेत कई स्टॉक्स पर रहेगी नजरफिनटेक के BC नेटवर्क पर RBI की बढ़ सकती है निगरानी, लाइसेंस व्यवस्था पर चल रही चर्चाRBI ने बैंकों को साल भर मजबूत परिचालन अनुशासन और डेटा गवर्नेंस बनाए रखने की सलाह दीवोडाफोन आइडिया को AGR बकाया पर 54,000 करोड़ रुपये से अधिक की राहत मिलने का अनुमानWindsor बनी 2025 की सबसे ज्यादा बिकने वाली इलेक्ट्रिक कार, बिक्री 46,735 वाहन तक पहुंची

तिलहन के रकबे में मामूली इजाफा

Last Updated- December 07, 2022 | 8:08 PM IST

भारत सरकार के कृषि मंत्रालय ने अपने आंकड़े के जरिये यह बताया है कि मानसून के देर से आने की वजह से इस खरीफ मौसम में 5 सितंबर तक तिलहन के रकबे में 2.31 फीसदी का इजाफा हुआ है।


हालांकि संपूर्ण रकबे की अगर बात की जाए, तो पिछले साल की समान अवधि में 170.67 लाख हेक्टेयर पर तिलहन की बुआई हुई थी, जो इस साल बढ़कर 174.62 लाख हेक्टेयर हो गया है। लेकिन अगर औसत रकबे की बात की जाए, तो यह 158.98 लाख हेक्टेयर है और इस हिसाब से रकबे में 10 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में भारतीय सोयाबीन की जबरदस्त मांग की वजह से किसानों ने इसबार सोयाबीन के ज्यादा उत्पादन पर अपना ध्यान केंद्रित किया है। इस वजह से सोयाबीन के रकबे में भी 9.32 फीसदी का इजाफा हुआ है। मध्यप्रदेश और महाराष्ट्र जैसे कम वर्षा वाले राज्यों में भी सोयाबीन के रकबे में बढ़ोतरी हुई है। इन राज्यों में सोयाबीन का सबसे ज्यादा उत्पादन होता है।

सोयाबीन प्रसंस्करण संगठन (सोपा) के आंकड़ों के मुताबिक इस साल अगस्त तक सोयाबीन का 212,310 टन का निर्यात हुआ, जो पिछले साल की समान अवधि के 46,720 टन के मुकाबले 354.43 फीसदी अधिक है।

हालांकि इस लिहाज से अरंडी के रकबे में मामूली 1 फीसदी का इजाफा हुआ है। इसलिए किसान अब इसकी खेती पर भी ध्यान केंद्रित कर रहे हैं। मजे की बात यह है कि मुख्य तिलहन उत्पादक राज्य महाराष्ट्र में सूखे की स्थिति बनी हुई थी और वहां मानसून ने काफी देर से दस्तक दी। इससे तिलहन की बीज की भी किल्लत हो गई थी।

स्वाभाविक तौर पर इस स्थिति से खाद्य तेल के उपभोक्ता घबराए हुए थे कि कही इसकी कीमत इस साल बढ़ न जाए। विश्लेषकों का कहना है कि तिलहन के रकबे में हुई बढ़ोतरी से थोड़ी राहत मिली है।

First Published - September 8, 2008 | 11:33 PM IST

संबंधित पोस्ट