facebookmetapixel
Income Gap: भारत में अमीरी-गरीबी का नया खुलासा! सिर्फ 10% लोग पकड़कर बैठे हैं 65% संपत्तिअमेरिकी फेडरल रिजर्व ने घटाई ब्याज दर, आने वाले साल में अर्थव्यवस्था के पटरी पर लौटने के संकेतअमित शाह का विपक्ष पर हमला; कहा, एक भी घुसपैठिये को देश में नहीं रहने देंगेदिल्ली हाईकोर्ट ने इंडिगो मामले में केंद्र सरकार को लगाई फटकार, यात्रियों को तुरंत मुआवजे का निर्देशइंडिगो की उड़ानों में 10 फीसदी की कटौती, अन्य एयरलाइंस ने संभलकर किया विस्तारइंडिगो संकट पर सख्त डीजीसीए: गुरुग्राम मुख्यालय में अफसर तैनात, सीईओ पीटर एल्बर्स को तलब कियानए साल में महंगी होंगी कारें! टाटा, महिंद्रा और होंडा बढ़ाएंगी दाम; बढ़ती इनपुट लागत और रुपये की कमजोरी बनी वजहएआई इंफ्रास्ट्रक्चर का केंद्र बन रहा भारत, टेक दिग्गजों ने लगाया बड़ा दांवब्रुकफील्ड रीट्स ने QIP से जुटाए ₹3,500 करोड़, बेंगलूरु के इकोवर्ल्ड कैंपस के अधिग्रहण की तैयारी तेजअगले दिसंबर तक 32,032 पर पहुंच सकता है निफ्टी, सोना $5,000 और चांदी $70 तक जाने की संभावना

आम, काजू और संतरा किसानों को राहत: महाराष्ट्र में मौसम आधारित फसल बीमा योजना की डेडलाइन 15 दिसंबर तक बढ़ी

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रेय विठोबा भरणे ने जानकारी देते हुए कहा है कि बड़ी संख्या में किसान रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे

Last Updated- December 09, 2025 | 6:54 PM IST
Fasal Bima

महाराष्ट्र में आम, काजू और संतरा उगाने वाले किसानों को बड़ी राहत देते हुए राज्य सरकार ने मौसम आधारित फलों की फसल बीमा योजना में पंजीकरण की अंतिम तारीख 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है। कई किसानों के समय पर रजिस्ट्रेशन न कर पाने के कारण यह कदम उठाया गया है।

डेडलाइन 15 दिसंबर तक बढ़ी

महाराष्ट्र के कृषि मंत्री दत्तात्रेय विठोबा भरणे ने जानकारी देते हुए कहा है कि बड़ी संख्या में किसान रजिस्ट्रेशन और वेरिफिकेशन की प्रक्रिया पूरी नहीं कर पाए थे। इस वजह से राज्य सरकार ने केंद्र से समयसीमा बढ़ाने का अनुरोध किया है। केंद्र सरकार ने इस अनुरोध को स्वीकार करते हुए आम, काजू और संतरा किसानों के लिए डेडलाइन 15 दिसंबर तक बढ़ा दी है।

Also Read: Rabi Crops Sowing: गेहूं, चना और सरसों की बंपर बुआई, मूंगफली के रकबे में भारी गिरावट

नहीं लगेगा विलंब शुल्क

यह बढ़ी हुई समयसीमा रबी 2025-26 सीजन के लिए ऋणी और गैर-ऋणी किसानों – दोनों पर लागू होगी। यह फैसला सभी नोटिफाइड जिलों में लागू रहेगा, जहां यह योजना संचालित की जा रही है। 15 दिसंबर तक किए गए पंजीकरण पर केंद्र सरकार की ओर से दिया जाने वाला प्रीमियम हिस्सा पहले की तरह लागू रहेगा। यानी देर से आवेदन करने पर किसानों को किसी अतिरिक्त आर्थिक बोझ का सामना नहीं करना पड़ेगा।

अनियमितताओं पर सरकार की सख्ती

सरकार ने निर्देश दिया है कि विस्तारित अवधि में किसी तरह की अनियमितता या लाभ के दुरुपयोग को रोकने के लिए सभी ऑपरेशनल गाइडलाइन का पालन सख्ती से किया जाए। राज्य सरकार ने पंजीकरण केंद्रों और मीडिया माध्यमों को तुरंत किसानों तक यह जानकारी पहुंचाने को कहा है, ताकि अधिक से अधिक किसान योजना का लाभ ले सकें।

First Published - December 9, 2025 | 6:50 PM IST

संबंधित पोस्ट