facebookmetapixel
नोवार्टिस का वायमाडा पेटेंट रद्द, जेनेरिक दवाएं सस्ती होने के आसारपॉलिकैब का बड़ा उलटफेर, हैवेल्स को पछाड़ बन गई भारत की सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल कंपनीIPO से पहले सिंपल एनर्जी का बड़ा कदम, बना रही बिना रेअर-अर्थ वाली ईवी मोटर; चीन पर घटेगी निर्भरताजीएसटी छूट को प्रमुखता से प्रदर्शित करें खुदरा विक्रेता: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालयFMCG कंपनियों ने उपभोक्ताओं को देना शुरू किया जीएसटी दरों में कटौती का लाभ; घटाए कई उत्पादों के दामफेड के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से डॉलर कमजोर, रुपया लगातार तीसरे दिन हुआ मजबूतGST दरों में कटौती से ऑटो स्टॉक्स 7-18% तक उछले, क्या अब थमेगी रफ्तार?क्या जेन स्ट्रीट ने भारत-सिंगापुर टैक्स ट्रीटी का दुरुपयोग किया? शिकंजा कसने की तैयारी में सीबीडीटीभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की बहाली से चहका बाजार, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,239 पर बंदइंडियाएआई मिशन का बजट दोगुना करने की तैयारी, सरकार ₹20,000 करोड़ खर्च करने पर कर रही विचार

पुराने सोने की खरीद 27 प्रतिशत बढ़ी

Last Updated- December 10, 2022 | 11:36 PM IST

वैश्विक स्तर पर पुराने सोने की खरीद 27 प्रतिशत बढ़कर वर्ष 2008 में 1200 टन पहुंच गई।
ऐसा स्थानीय और वैश्विक बाजारों में सोने की कीमतों में अंतर के चलते हुए। निवेशकों ने सोने की बढ़ी कीमतों का लाभ उठाते हुए पुराना सोना बेचकर मुनाफा कमाया।
जीएफएमएस के सर्वे में कहा गया है कि 2008 में बड़े पैमाने पर सोने की रिसाइक्लिंग होने की प्रमुख वजह यह है कि व्यक्तिगत रूप से लोगों ने बिकवाली कर मुनाफा कमाया। यहां तक कि खुदरा कारोबारियों और निर्माताओं ने भी न बिके हुए सोने के आभूषणों को गलाकर सोना बेचा और मुनाफा कमाया।
सबसे ज्यादा बढ़ोतरी तुर्की में देखी गई। वहां पर स्थानीय स्तर पर सोने की कीमतों में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी हुई और अर्थव्यवस्था में मंदी का भी असर रहा, जिसकी वजह से 2008 में वहां सबसे ज्यादा पुराने आभूषणों को गलाया गया। अन्य देशों, जैसे भारत में भी कीमतों में बढ़ोतरी ही प्रमुख वजह रही, जिसके चलते पुराने सोने की रिसाइक्लिंग में बढ़ोतरी हुई।
जीएफएमएस के चेयरमैन फिलिप क्लापविज्क ने  खुदरा निवेश के बारे में कहा कि सोने में निवेश को लेकर 2008 में नाटकीय बदलाव आया है। निवेश की प्रक्रिया में बहुत ज्यादा उतार चढ़ाव रहा, यहां पर कागजी भावों और हाजिर भावों में भी अंतर नजर आया।  भौतिक बाजार में इसके उत्पादों में निवेश में बहुत ज्यादा बढ़ोतरी दर्ज की गई।

First Published - April 7, 2009 | 10:03 PM IST

संबंधित पोस्ट