facebookmetapixel
नोवार्टिस का वायमाडा पेटेंट रद्द, जेनेरिक दवाएं सस्ती होने के आसारपॉलिकैब का बड़ा उलटफेर, हैवेल्स को पछाड़ बन गई भारत की सबसे बड़ी उपभोक्ता इलेक्ट्रिकल कंपनीIPO से पहले सिंपल एनर्जी का बड़ा कदम, बना रही बिना रेअर-अर्थ वाली ईवी मोटर; चीन पर घटेगी निर्भरताजीएसटी छूट को प्रमुखता से प्रदर्शित करें खुदरा विक्रेता: वाणिज्य एवं उद्योग मंत्रालयFMCG कंपनियों ने उपभोक्ताओं को देना शुरू किया जीएसटी दरों में कटौती का लाभ; घटाए कई उत्पादों के दामफेड के ब्याज दरों में कटौती की उम्मीद से डॉलर कमजोर, रुपया लगातार तीसरे दिन हुआ मजबूतGST दरों में कटौती से ऑटो स्टॉक्स 7-18% तक उछले, क्या अब थमेगी रफ्तार?क्या जेन स्ट्रीट ने भारत-सिंगापुर टैक्स ट्रीटी का दुरुपयोग किया? शिकंजा कसने की तैयारी में सीबीडीटीभारत-अमेरिका व्यापार वार्ता की बहाली से चहका बाजार, सेंसेक्स 595 अंक चढ़ा, निफ्टी 25,239 पर बंदइंडियाएआई मिशन का बजट दोगुना करने की तैयारी, सरकार ₹20,000 करोड़ खर्च करने पर कर रही विचार

खुले बाजार में मक्का समर्थन मूल्य से नीचे

Last Updated- December 10, 2022 | 10:45 PM IST

मक्के की मांग में कमी और निर्यात में भारी कमी के आसार से खुले बाजार में मक्के का कारोबार इसके न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) से कम कीमतों पर किया जा रहा है।
मक्के का एमएसपी 640 रुपये प्रति क्विंटल से बढ़ा कर 840 रुपये प्रति क्विंटल कर दिया गया था। खुले बाजार में इसका कारोबार 760 से 800 रुपये प्रति क्विंटल पर किया जा रहा है। हालांकि, ये कीमतें एमएसपी अधिक होने से पिछले साल के मुकाबले 5 से 10 प्रतिशत अधिक हैं।
अनुमान लगाया जा रहा है कि विदेशी बाजारों की मांग कमजोर होने से इस साल देश से मक्के का निर्यात कम होगा। कच्चे तेल की कीमतें कम होने से इस जिंस का उठाव वैकल्पिक ईंधन बनाने के उद्देश्य से कम हो रहा है। अंतरराष्ट्रीय बाजारों में वैसे भी प्रचुर मात्रा में मक्के की उपलब्धता है।
कमजोर विदेशी और स्थानीय मांगों से अनुमान लगाया जा रहा है कि इस साल मक्के का बाजार कमजोर या फिश्र स्थिर रहेगा। पिछले साल 190 लाख टन मक्के का उत्पादन हुआ था और इस साल 170 लाख टन के उत्पादन की उम्मीद है। फसल कम होने का प्रभाव लगभग नहीं के बराबर होगा क्योंकि तुलनात्मक तौर पर देखा जाए तो निर्यात कम हो रहा है।
पिछले साल देश का मक्का निर्यात लगभग 30 लाख टन के स्तर पर पहुंच गया था जिससे मक्का बाजार में खलबली मच गई थी। कीमतों को नियंत्रण में रखने और घरेलू बाजारों में अधिकतम उपलब्धता बनाए रखने के लिए सरकार ने मक्के के निर्यात पर अक्टूबर 2008 तक के लिए प्रतिबंध लगा दिया था।
साल 2008-09 के विपणन सीजन में भारत अभी तक मात्र 2.50 लाख टन मक्के का निर्यात कर पाया है। निर्यात का आंकड़ा 8 लाख टन तक पहुंच सकता है क्योंकि दक्षिण पूर्व के देशों में भारत बहुतायत से निर्यात करता है। इन देशों में भारतीय मक्के की कीमत पहुंचने के बाद 195 डॉलर प्रति डॉलर होती है।
वर्तमान में आंध्र प्रदेश और बिहार की मंडियों रबी फसल की आवक शुरू हो गई है। हालांकि, आरंभिक आवक होने की वजह से अनाज में नमी की मात्रा लगभग 14 से 17 प्रतिशत की है। आंध्र प्रदेश में इस साल रबी की फसल बेहतर हुई है। मक्के की फसल का प्रमुख हिस्सा खरीफ फसल से आता है।
खुले बाजारों में मक्के की कीमतें न्यूनतम समर्थन मूल्य से कम चल रहे हैं। उदाहरण के लिए कर्नाटक के दावणगेरे में मक्के की कीमत प्रति क्विंटल 760 से 775 रुपये प्रति क्विंटल चल रही है। आंध्र प्रदेश में इसक भाव लगभग 770 रुपये प्रति क्विंटल और बिहार में 800 रुपये प्रति क्विंटल चल रहा है।

First Published - April 2, 2009 | 10:45 PM IST

संबंधित पोस्ट