LPG Price Hike। गैस वितरण कंपनियों ने नए साल के पहले ही दिन (1 जनवरी, 2023) देश भर में LPG के दामों में बढ़ोतरी कर दी है। आज से कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 25 रुपये तक का इजाफा किया गया है। इस बीच, राहत की खबर यह है कि घरेलू LPG cylinder के दामों में कोई भी बदलाव नहीं किया गया है। इसका मतलब यह है की घरेलु इस्तेमाल के लिए LPG cylinder अपनी पुरानी कीमतों पर ही मिलेंगे।
कमर्शियल सिलेंडर कि कीमतों में बढ़ोतरी के बाद चार महानगरों में ये हैं रेट:
शहर कमर्शियल सिलेंडर रेट
दिल्ली 1769 रुपये
कोलकाता 1870 रुपये
मुंबई 1721 रुपये
चेन्नई 1917 रुपये
आपको बता दें, इससे पहले सरकार ने नवंबर, 2022 में 19 किलो वाले कमर्शियल सिलेंडर के दामों में 115.50 रुपये घटाए थे।
वहीं बात करें अगर घरेलू गैस सिलेंडर की तो उनके दाम जस के तस बने हुए हैं। आखिरी बार 14.2 किलो वाले घरेलू गैस सिलेंडर कीमतों में बदलाव 6 जुलाई,2022 को किया गया था। जिसके बाद इनकी कीमतों में 50 रुपये कि वृद्धि हुई थी।
एक नजर महानगरों में घरेलू सिलेंडर की कीमतों पर :
शहर घरेलू सिलेंडर के रेट
दिल्ली 1053 रुपये
मुंबई 1052.5 रुपये
कोलकाता 1079 रुपये
चेन्नई 1068.5 रुपये
इसके अलावा, पटना में घरेलु सिलिंडर 1151 रुपये में मिल रहा है, शिमला में 1097.50 रुपये, इंदौर में 1081 रुपये, अहमदाबाद में 1060 रुपये, भोपाल में 1058.50 रुपये, जयपुर में 1056. 50 रुपये और बेंगलुरु में 1055.50 रुपये में मिल रहा है।