वेदांत रिर्सोसेज समूह की कंपनी हिंदुस्तान जिंक ने आज सीसे की कीमतें 4100 रुपए बढ़ाकर 79600 रुपए प्रति टन कर दी हैं।
कंपनी ने कहा कि सीसे की नई कीमतें तत्काल प्रभाव से लागू होंगी। कंपनी ने चांदी की कीमत भी 140 रुपए बढ़ाकर 21980 रुपए प्रति किलोग्राम कर दी है।
हालांकि हिंदुस्तान जिंक ने जस्ते की कीमतों में कोई बदलाव नहीं किया और इसे पिछले हफ्ते के 76100 रुपए प्रति टन के स्तर पर रखा है।
हिंदुस्तान जिंक के सर्कुलर में कहा गया है कि कीमतों में किया गया बदलाव तत्काल प्रभाव से लागू होगा।