Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज मिली जुली रही। सोने के वायदा भाव जहां हल्की तेजी के साथ खुले, वहीं चांदी के वायदा भाव सुस्ती के साथ खुले। हालांकि बाद में इसके भाव में भी सुधार देखने को मिला।
चांदी के वायदा भाव 74 रुपये से नीचे खुलने के बाद सुधरकर 74 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव 63,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव में नरमी देखी जा रही है।
सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज भी तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज एक रुपये की तेजी के साथ 63,258 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 55 रुपये की तेजी के साथ 63,312 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
इस समय इसने 63,331 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 63,257 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।
चांदी के वायदा भाव की शुरूआत नरमी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 124 रुपये की गिरावट के साथ 73,971 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 19 रुपये की गिरावट के साथ 74,076 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।
यह भी पढ़ें: Sovereign Gold Bond: नए साल के पहले ही दिन गोल्ड बॉन्ड से रिकॉर्ड तोड़ कमाई! एनुअल रिटर्न 15 फीसदी से ज्यादा
इस समय इसने 74,126 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 73,968 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।
अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। Comex पर सोना 2,067.89 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,073.40 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.30 डॉलर की सुस्ती के साथ 2,073.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।
Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.88 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 24.95 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 23.91 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।