facebookmetapixel
KYC नियमों में व्यापक संशोधन पर विचार, निवेशकों की ऑनबोर्डिंग होगी आसानCipla को झटका: लैनरियोटाइड की आपूर्ति अटकी, अमेरिकी कारोबार को लेकर बढ़ी चिंताQ3 Results: फेडरल बैंक का मुनाफा 9% बढ़कर ₹1,041 करोड़ पर पहुंचा, आय और मार्जिन में भी सुधारबॉन्ड डेरिवेटिव पर सेबी व आरबीआई कर रहे काम, बाजार में तरलता बढ़ाने पर जोरQ3 Results: JIO, टाटा टेक, JSW से लेकर टेक महिंद्रा तक, किस कंपनी ने कितना कमाया?FPIs को बड़ी राहत: सेबी ने नकद बाजार में उसी दिन नेट सेटलमेंट का प्रस्ताव रखाशहरी भारत में किफायती आवास संकट: नीति आयोग के सुझाव समाधान हैं या आधा-अधूरा इलाज?ऑपरेशन पवन और आईपीकेएफ: क्या अब मिलेगा भारतीय शांति सेना के बलिदान को आधिकारिक सम्मान?क्या स्मॉल फाइनेंस बैंकों ने वाकई वह बदलाव लाया, जिसके लिए उन्हें शुरू किया गया था?Budget 2026 में Cryptocurrency को लेकर क्या बदलाव होने चाहिए?

Gold-Silver price today: सोने के दाम में हल्की तेजी, चांदी हुई सस्ती, जानिए आज का रेट

चांदी के वायदा भाव 74 रुपये से नीचे खुलने के बाद सुधरकर 74 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव 63,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं।

Last Updated- January 03, 2024 | 12:28 PM IST
Jewellery Stock

Gold Silver Price Today: सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत आज मिली जुली रही। सोने के वायदा भाव जहां हल्की तेजी के साथ खुले, वहीं चांदी के वायदा भाव सुस्ती के साथ खुले। हालांकि बाद में इसके भाव में भी सुधार देखने को मिला।

चांदी के वायदा भाव 74 रुपये से नीचे खुलने के बाद सुधरकर 74 हजार रुपये से ऊपर कारोबार कर रहे हैं। सोने के वायदा भाव 63,300 रुपये के करीब कारोबार कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव में नरमी देखी जा रही है।

सोने के वायदा भाव की तेज शुरुआत

सोने के वायदा भाव की शुरुआत आज भी तेजी के साथ हुई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने का बेंचमार्क फरवरी कॉन्ट्रैक्ट आज एक रुपये की तेजी के साथ 63,258 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 55 रुपये की तेजी के साथ 63,312 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

इस समय इसने 63,331 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर और 63,257 रुपये के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में सोने के वायदा भाव ने 64,063 रुपये के भाव पर सर्वोच्च स्तर छुआ था।

चांदी के वायदा भाव की सुस्त शुरुआत

चांदी के वायदा भाव की शुरूआत नरमी के साथ हुई। MCX पर चांदी का बेंचमार्क मार्च कॉन्ट्रैक्ट आज 124 रुपये की गिरावट के साथ 73,971 रुपये के भाव पर खुला। खबर लिखे जाने के समय यह कॉन्ट्रैक्ट 19 रुपये की गिरावट के साथ 74,076 रुपये के भाव पर कारोबार कर रहा था।

यह भी पढ़ें: Sovereign Gold Bond: नए साल के पहले ही दिन गोल्ड बॉन्ड से रिकॉर्ड तोड़ कमाई! एनुअल रिटर्न 15 फीसदी से ज्यादा

इस समय इसने 74,126 रुपये के भाव पर दिन का उच्च और 73,968 रुपये प्रति किलो के भाव पर दिन का निचला स्तर छू लिया। पिछले साल दिसंबर महीने में चांदी के वायदा भाव 78,549 रुपये किलो के भाव पर पहुंच गए थे।

अंतरराष्ट्रीय बाजार में फिसले सोना-चांदी

अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने-चांदी के वायदा भाव की शुरुआत गिरावट के साथ हुई। Comex पर सोना 2,067.89 डॉलर प्रति औंस के भाव पर खुला। पिछला क्लोजिंग प्राइस 2,073.40 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.30 डॉलर की सुस्ती के साथ 2,073.10 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

Comex पर चांदी के वायदा भाव 23.88 डॉलर के भाव पर खुले, पिछला क्लोजिंग प्राइस 24.95 डॉलर था। खबर लिखे जाने के समय यह 0.03 डॉलर की गिरावट के साथ 23.91 डॉलर प्रति औंस के भाव पर कारोबार कर रहा था।

First Published - January 3, 2024 | 10:13 AM IST

संबंधित पोस्ट