facebookmetapixel
IPO Next Week: Bharat Coking Coal से Shadowfax तक, अगले सप्ताह इन कंपनियों के IPO की बहारSenior Citizens FD Rates 2026: 8% तक ब्याज, कहां मिल रहा है सबसे बेहतर रिटर्न?1 अप्रैल से UPI के जरिए सीधे EPF निकाल सकेंगे कर्मचारी, विड्रॉल प्रक्रिया से मिलेगी राहत2025 में भारत के शीर्ष 20 स्टार्टअप ने फंडिंग में बनाई बढ़त, पर छोटे स्टार्टअप को करना पड़ा संघर्षReliance Q3FY26 results: आय अनुमान से बेहतर, मुनाफा उम्मीद से कम; जियो ने दिखाई मजबूतीभारत-जापान ने शुरू किया AI संवाद, दोनों देशों के तकनीक और सुरक्षा सहयोग को मिलेगी नई रफ्तारभारत अमेरिका से कर रहा बातचीत, चाबहार बंदरगाह को प्रतिबंध से मिलेगी छूट: विदेश मंत्रालयIndia-EU FTA होगा अब तक का सबसे अहम समझौता, 27 जनवरी को वार्ता पूरी होने की उम्मीदStartup India के 10 साल: भारत का स्टार्टअप तंत्र अब भी खपत आधारित बना हुआ, आंकड़ों ने खोली सच्चाई‘स्टार्टअप इंडिया मिशन ने बदली भारत की तस्वीर’, प्रधानमंत्री मोदी बोले: यह एक बड़ी क्रांति है

Cipla को झटका: लैनरियोटाइड की आपूर्ति अटकी, अमेरिकी कारोबार को लेकर बढ़ी चिंता

इसकी वजह यह है कि उसके विशेष निर्माण भागीदार फार्माथेन इंटरनैशनल एस.ए. ने यूएस एफडीए के निरीक्षण के बाद उत्पादन अस्थायी रूप से रोक दिया है

Last Updated- January 16, 2026 | 10:08 PM IST
Cipla
प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो

सिप्ला ने बुधवार को एक्सचेंज को जानकारी दी है कि उसकी प्रमुख अमेरिकी दवा लैनरियोटाइड इंजेक्शन की आपूर्ति अल्पावधि में सीमित रहेगी। इसकी वजह यह है कि उसके विशेष निर्माण भागीदार फार्माथेन इंटरनैशनल एस.ए. ने यूएस एफडीए के निरीक्षण के बाद उत्पादन अस्थायी रूप से रोक दिया है।

अमेरिकी दवा नियामक ने 10 से 21 नवंबर, 2025 के बीच ग्रीस में फार्माथेन की रोडोपी निर्माण इकाई का निरीक्षण किया। उसने फॉर्म 483 में नौ निरीक्षण आपत्तियां जारी कीं। फॉर्म 483 का एक संपादित वर्जन 7 जनवरी को सार्वजनिक किया गया, जिससे मीडिया में खबरें आईं और सिप्ला के शेयर की कीमत में तेज उतार-चढ़ाव देखा गया।  

लैनरियोटाइड इंजेक्शन का इस्तेमाल एक्रोमेगली (ग्रोथ हार्मोन डिस ऑर्डर) और गैस्ट्रोएंटेरोपैंक्रियाटिक न्यूरो एंडोक्राइन ट्यूमर के लंबे इलाज में किया जाता है। इसका इस्तेमाल उन मरीजों में किया जाता है, जिनका इलाज सर्जरी या रेडिएशन से नहीं किया जा सकता। जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि वित्त वर्ष 2025 में उसने लगभग 13.5 करोड़ डॉलर का योगदान दिया जो सिप्ला की कुल अमेरिकी बिक्री का लगभग 15 प्रतिशत है। जेपी मॉर्गन का अनुमान है कि सिप्ला के लैनरियोटाइड उत्पाद वित्त वर्ष 2026 में 11.5 करोड़ डॉलर, वित्त वर्ष 2027 में 10.9 करोड़ डॉलर और 2028 में 9.7 करोड़ डॉलर का योगदान देंगे।  

विशेष रूप से फार्माथेन द्वारा सिप्ला की अमेरिकी सहायक इकाई सिप्ला यूएसए इंक. को आपूर्ति किया जाने वाला लैनरियोटाइड अमेरिकी बाजार में कंपनी के तीन प्रमुख उत्पादों में शुमार है। सिप्ला ने कहा कि सुधार के लिए उत्पादन को कुछ समय के लिए रोक दिया गया है। उम्मीद है कि नियामकीय और गुणवत्ता संबंधित मंजूरी मिलने के बाद वित्त वर्ष 2026-27 की पहली छमाही में आपूर्ति फिर शुरू हो जाएगी। तब तक, इसकी आपूर्ति सीमित रहेगी।

बुधवार को सिप्ला का शेयर करीब 4 फीसदी गिर गया, जबकि एनएसई फार्मा इंडेक्स में करीब 1 प्रतिशत की तेजी आई। 

First Published - January 16, 2026 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट