facebookmetapixel
क्या पेंशनर्स को अब DA और दूसरे लाभ नहीं मिलेंगे? सरकार ने वायरल मैसेज की बताई सच्चाईदुबई से जुड़े Forex Scam का पर्दाफाश; निजी बैंक कर्मचारी समेत 3 गिरफ्तारIncome Tax: फ्रीलांसर्स और पार्ट-टाइम जॉब से कमाई करने वालों पर टैक्स को लेकर क्या नियम है?Groww की पैरेंट कंपनी का वैल्यूएशन ₹1 लाख करोड़ पार, शेयर इश्यू प्राइस से 78% उछलाबिहार में NDA की जीत से बदला मार्केट मूड! मोतीलाल ओसवाल ने कहा- ब्रांड मोदी बरकरार, शॉर्ट टर्म में दिखेगी तेजीUS Visa Bulletin December 2025: भारतीयों के लिए जरूरी खबर, EB-5 में भारतीयों की ग्रीन कार्ड वेटिंग हुई कम!सालभर में ₹150 से ₹5,087 तक पहुंचा ये शेयर, 18 नवंबर को देने जा रहा बोनस₹200 से कम कीमत वाले 4 स्टॉक्स पर मोतीलाल ओसवाल की BUY रेटिंग, 31% तक मिल सकता है रिटर्नक्या वाकई सेंसेक्स 3 लाख पहुंचने वाला है! ग्लोबल ब्रोकरेज की कैलकुलेशन से समझेंबांग्लादेश की पूर्व पीएम Sheikh Hasina को मौत की सजा, कोर्ट ने मानवता के ​​खिलाफ अपराध का दोषी माना

रत्न, आभूषण निर्यात में चालू वित्त वर्ष की दूसरी छमाही में सुधार की उम्मीद: GJEPC

GJEPC निर्यात को बढ़ावा देने के लिए वियतनाम, कंबोडिया, थाईलैंड, म्यांमार, बांग्लादेश और श्रीलंका सहित नए बाजारों में संभावनाएं टटोल रही है।

Last Updated- August 03, 2023 | 8:16 PM IST
Gold-Silver Price today

निर्यात मांग में सुधार आने के साथ भारत के रत्न और आभूषण निर्यात में चालू वित्तवर्ष की दूसरी छमाही में सुधार आने की उम्मीद है। रत्न एवं आभूषण निर्यात संवर्धन परिषद (GJEPC) ने गुरुवार को यह जानकारी दी। GJEPC निर्यात को बढ़ावा देने के लिए वियतनाम, कंबोडिया, थाईलैंड, म्यांमार, बांग्लादेश और श्रीलंका सहित नए बाजारों में संभावनाएं टटोल रही है।

शाह ने IIJS (इंडिया इंटरनेशनल जूलरी शो) के उद्घाटन समारोह के मौके पर संवाददाताओं से कहा, ‘वैश्विक भू-राजनीतिक स्थिति ने पिछले वित्तवर्ष में निर्यात को प्रभावित किया। हम अमेरिका और यूरोप में त्योहारी मांग के बाद इस साल की दूसरी छमाही में निर्यात में सुधार की उम्मीद कर रहे हैं।’

भारतीय अंतरराष्ट्रीय आभूषण प्रदर्शनी (IIJS) प्रीमियर 2023 के उद्घाटन समारोह के मौके पर शाह ने संवाददाताओं से कहा, ‘चीन के बाजार में सुधार हो रहा है और परिषद नए निर्यात बाजारों की भी खोज कर रही है और मौजूदा बाजारों में भी पैठ बढ़ा रही है। इससे हमारे रत्न और आभूषण निर्यात को भी बढ़ावा मिलेगा।’

Also read: Gold-Silver Price Today: चांदी 73 हजार रुपये और सोना 60 हजार रुपये से नीचे, चेक करें आज के रेट

शाह ने कहा कि तीन से सात अगस्त तक पांच दिवसीय प्रदर्शनी IIJS प्रीमियर के 39वें संस्करण के दौरान 65 से अधिक देशों के प्रतिनिधिमंडल इसमें भाग लेंगे और यहां 50,000 करोड़ रुपये से अधिक का कारोबार सृजित होने की उम्मीद है।

उन्होंने कहा कि GJEPC सितंबर में हांगकांग शो के साथ-साथ भारत शो की मेजबानी कर रहा है। यह भारतीय रत्न और आभूषण व्यवसायों को अंतरराष्ट्रीय खरीदारों को अपनी पेशकश दिखाने के लिए एक महत्वपूर्ण मंच प्रदान करेगा। अमेरिका के महावाणिज्य दूत माइक हैंकी ने कहा कि भारत और अमेरिका के बीच ऐतिहासिक संबंध समय के साथ मजबूत हुए हैं, खासकर रत्न और आभूषण क्षेत्र में।

First Published - August 3, 2023 | 8:16 PM IST (बिजनेस स्टैंडर्ड के स्टाफ ने इस रिपोर्ट की हेडलाइन और फोटो ही बदली है, बाकी खबर एक साझा समाचार स्रोत से बिना किसी बदलाव के प्रकाशित हुई है।)

संबंधित पोस्ट