facebookmetapixel
मजबूत फंडामेंटल के साथ शेयर बाजार में बढ़त की उम्मीद, BFSI क्षेत्र सबसे आगे: रमेश मंत्रीअमेरिकी प्रतिबंधों से वेनेजुएला की तेल अर्थव्यवस्था झुलसी, निर्यात पर गहरा असर; भारत का आयात भी घटाबांग्लादेश ने IPL के प्रसारण पर लगाया प्रतिबंध, एक्सपर्ट बोले: इस फैसले से कुछ ज्यादा फर्क नहीं पड़ेगादिल्ली दंगा साजिश केस में उमर खालिद और शरजील इमाम को जमानत देने से सुप्रीम कोर्ट ने किया इनकारGrok विवाद में X को सरकार ने दी 72 घंटे की और मोहलत, महिलाओं व बच्चों की तस्वीरों पर केंद्र सख्तकेंद्रीय बजट से पहले IVCA की मांग: AIF ने प्राइवेट क्रेडिट फंड्स के लिए टैक्स में समानता की मांग कीSMC बिल पर एम. दामोदरन की चेतावनी: सेबी का निवेशकों की सुरक्षा पर फोकस कमजोरविश्व आर्थिक मंच की सलाना बैठक में दावोस जाएंगे भारतीय नेतागण, चौहान और वैष्णव करेंगे अगुआईभारत कोकिंग कोल का आईपीओ शुक्रवार को पेश होगा, ₹1,069 करोड़ जुटाने की तैयारीAI इम्पैक्ट समिट में ग्लोबल साउथ पर फोकस, खुद को AI सर्विस सप्लायर के रूप में पेश करेगा भारत

Chana Price: महीने भर में 18 फीसदी महंगा हुआ चना, आगे और तेजी के आसार

कारोबारियों के मुताबिक आगे चना की कीमतों में और तेजी आ सकती है। चना महंगा होने की वजह कमजोर आपूर्ति के बीच त्योहारी मांग निकलना मानी जा रही है।

Last Updated- September 06, 2023 | 4:57 PM IST
Chana import duty

चना के भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। महीने भर में चना के भाव एक हजार क्विंटल से ज्यादा बढ़ चुके हैं। कई सालों बाद चना न्यूनतम समर्थन मूल्य से इतना महंगा बिक रहा है। कारोबारियों के मुताबिक आगे चना की कीमतों में और तेजी आ सकती है। चना महंगा होने की वजह कमजोर आपूर्ति के बीच त्योहारी मांग निकलना मानी जा रही है।

महीने भर में 1,000 रुपये से ज्यादा चढ़े चना के दाम

दिल्ली के चना कारोबारी डीसी गुप्ता ने बिजनेस स्टैंडर्ड को बताया कि बीते कुछ सालों से कारोबारियों को चना के कारोबार में खास लाभ नहीं हो रहा था। इसलिए कारोबारियों ने इसे रोककर रखने की बजाय बेचने पर जोर दिया। जिससे दो-तीन साल पुराना चना का स्टॉक अब खत्म हो गया है। चना की त्योहारी मांग भी निकल रही है। लिहाजा चना के दाम तेजी से बढ़ रहे हैं। एक महीने के दौरान चना के दाम 1,000 रुपये से अधिक बढ़कर 6,500 से 6,600 रुपये प्रति क्विंटल हो चुके हैं।

यह भी पढ़ें : Cumin price: जीरा फिर महंगा, सप्ताह भर में 14 फीसदी बढ़े दाम

कमोडिटी एक्सपर्ट इंद्रजीत पॉल ने कहा कि सरकार भले ही 135 लाख टन चना उत्पादन का दावा करे, लेकिन कारोबारी अनुमान के मुताबिक उत्पादन 100 लाख टन भी नहीं है। मंडियों में चना की कम आवक के आंकड़े भी बताते है कि इसका उत्पादन कम है। इस साल एक मार्च से 5 सितंबर तक मंडियों में 14.95 लाख टन चना की आवक हुई, जो पिछले साल की समान अवधि की 19.93 लाख टन आवक से 25 फीसदी कम है। आवक कम होने के बीच मांग बढ़ने से चना की कीमतों में तेजी को सहारा मिल रहा है। बीते एक माह में चना 18 फीसदी महंगा हो चुका है। इस समय चना के भाव 6 साल के उच्च स्तर पर हैं। गुप्ता के मुताबिक वर्ष 2016-17 में चना के भाव 100 रुपये किलो तक चले गए थे। इसके बाद अब चना की कीमतों में इतनी तेजी का माहौल है।

आगे 7,000 रुपये से ऊपर जा सकते हैं चना के भाव

कारोबारियों के मुताबिक आगे चने की कीमतों में और तेजी आ सकती है। गुप्ता ने कहा कि चना की नई फसल अगले साल जनवरी-फरवरी में आना शुरू होगी, जबकि अभी त्योहारी मांग और मजबूत होने वाली है। नेफेड भी अपने स्टॉक से चना ऊंचे भाव पर ही बेच रहा है। यह भाव 6,200 से 6,400 रुपये क्विंटल है। लिहाजा आगे चना के भाव और बढ़ने की संभावना है। कारोबारी अनुमान के मुताबिक चना के भाव के 7,000 रुपये क्विंटल से ऊपर जा सकते हैं। पॉल कहते हैं कि फिलहाल चना की कीमतों में तेजी का ही माहौल है। अगर सरकार कीमतों को नियंत्रित करने के लिए स्टॉक लिमिट लगाती है, तो तेजी कुछ समय के लिए थम सकती है। नेफेड ने 25 अगस्त से चना की बिक्री शुरू की है और अब तक करीब 82 हजार टन चना बेच चुका है।

यह भी पढ़ें : Sugar Price Hike: 6 साल के हाई लेवल पर चीनी का भाव, 15 दिनों में 3 फीसदी बढ़ी कीमत

First Published - September 6, 2023 | 4:57 PM IST

संबंधित पोस्ट