facebookmetapixel
50% अमेरिकी टैरिफ के बाद भारतीय निर्यात संगठनों की RBI से मांग: हमें राहत और बैंकिंग समर्थन की जरूरतआंध्र प्रदेश सरकार ने नेपाल से 144 तेलुगु नागरिकों को विशेष विमान से सुरक्षित भारत लायाभारत ने मॉरीशस को 68 करोड़ डॉलर का पैकेज दिया, हिंद महासागर में रणनीतिक पकड़ मजबूत करने की कोशिशविकसित भारत 2047 के लिए सरकारी बैंक बनाएंगे वैश्विक रणनीति, मंथन सम्मेलन में होगी चर्चाE20 पेट्रोल विवाद पर बोले नितिन गडकरी, पेट्रोलियम लॉबी चला रही है राजनीतिक मुहिमभारत को 2070 तक नेट जीरो हासिल करने के लिए 10 लाख करोड़ डॉलर के निवेश की जरूरत: भूपेंद्र यादवGoogle लाएगा नया फीचर: ग्रामीण और शहरी दर्शकों को दिखेगा अलग-अलग विज्ञापन, ब्रांडों को मिलेगा फायदाअब ALMM योजना के तहत स्वदेशी सोलर सेल, इनगोट और पॉलिसिलिकन पर सरकार का जोर: जोशीRupee vs Dollar: रुपया 88.44 के नए निचले स्तर पर लुढ़का, एशिया की सबसे कमजोर करेंसी बनीब्याज मार्जिन पर दबाव के चलते FY26 में भारतीय बैंकों का डिविडेंड भुगतान 4.2% घटने का अनुमान: S&P

Cumin price: जीरा फिर महंगा, सप्ताह भर में 14 फीसदी बढ़े दाम

NCDEX ने जीरे के वायदा भाव नियंत्रित करने 2.5 फीसदी की दर से 26 सितंबर तक Event based Additional Surveillance Margin (E-ASM) लगा दिया है।

Last Updated- September 05, 2023 | 6:11 PM IST
cumin seed

Cumin price: जीरे की कीमतों में तेजी देखी जा रही है। जीरे के भाव फिर से 60 हजार रुपये पार कर गए हैं। जानकारों के मुताबिक इस तेजी की वजह निचले भाव पर मांग बढ़ने को माना रहा है। त्योहारी मांग को देखते हुए स्टॉकिस्टों ने जीरे की खरीद बढ़ा दी है। इससे जीरे की कीमतों में तेजी को बल मिला है।

सप्ताह भर में 14 फीसदी महंगा हुआ जीरा

पिछले एक सप्ताह से जीरे के वायदा भाव तेजी से बढ़ रहे हैं। कमोडिटी एक्सचेंज National Commodity & Derivatives Exchange Limited (NCDEX) पर 29 अगस्त को जीरे का अक्टूबर कॉन्ट्रैक्ट 54,720 रुपये के भाव पर बंद हुआ था, आज इसने खबर लिखे जाने के समय 62,500 रुपये के भाव पर दिन का उच्च स्तर छू लिया। 29 अगस्त को 53,495 रुपये के भाव बंद होने वाले सितंबर कॉन्ट्रैक्ट ने आज 61,110 रुपये प्रति क्विंटल के भाव पर दिन का ऊपरी स्तर छू लिया। इस तरह बीते एक सप्ताह के दौरान जीरे के वायदा 14 फीसदी बढ़ चुके हैं।

तेजी नियंत्रित करने के लिए लगा अतिरिक्त मार्जिन

बीते कुछ दिनों में जीरा के वायदा भाव तेजी से बढ़े हैं। ऐसे में इस तेजी को नियंत्रित करने के लिए NCDEX ने 2.5 फीसदी की दर से Event based Additional Surveillance Margin (E-ASM) लगा दिया है। यह अतिरिक्त मार्जिन सभी चालू कॉन्ट्रैक्ट और आगे लॉन्च होने वाले कॉन्ट्रैक्ट पर 26 सितंबर तक प्रभावी होगा। यह मार्जिन 5 दिन में भाव 10 फीसदी बढ़ने और 10 दिन में 15 फीसदी बढ़ने पर लग जाएगा।

Also read: Cumin Seed Price : जीरे ने जायका बिगाड़ा, भाव 46,250 रुपये प्रति क्विंटल के रिकॉर्ड हाई पर पहुंचा

घरेलू मांग सहारे जीरे की कीमतों में तेजी

जीरे की कीमतों में तेजी की वजह घरेलू मांग बढ़ना है। कमोडिटी एक्सपर्ट इंद्रजीत पॉल ने कहा कि उत्पादन काफी कम होने से घरेलू बाजार में जीरे की आपूर्ति पहले से ही कमजोर है। बीते दिनों मुनाफावसूली से जीरे के भाव काफी गिर गए थे। इसके बाद निचले भाव पर स्टॉकिस्टों ने त्योहारी सीजन की मांग को देखते हुए खरीद बढ़ाई है। जिससे जीरे के भाव बढ़े।

चूंकि वैश्विक बाजार में सीरिया, तुर्की व ईरान की तरफ से जीरे की आपूर्ति बढ़ी है। इसलिए ऊंचे भाव पर भारतीय जीरे की निर्यात मांग कमजोर रह सकती है। ऐसे में आगे जीरे की कीमतों में अब बड़ी तेजी की उम्मीद नहीं है। smc global securities ltd की दैनिक रिपोर्ट के मुताबिक आगे जीरे के भाव निर्यात मांग पर निर्भर करेंगे। हालांकि मौजूदा भाव पर भारतीय जीरा निर्यात बाजार में प्रतिस्पर्धी नहीं है।

First Published - September 5, 2023 | 6:11 PM IST

संबंधित पोस्ट