बजट 2023: सैलरीड लोगों के लिए इस बार बजट में खुशखबरी मिल सकती है। सरकार नए डायरेक्ट टैक्स रीजीम के तहत टैक्स की दरों को कम करने पर विचार कर रही है। अगर इस पर मुहर लगती है तो 1 फरवरी को पेश होने जा रहे आम बजट में टैक्स स्लैब्स में बदलाव की पेशकश हो सकती है।
सीएनबीसी-टीवी 18 की एक रिपोर्ट के मुताबिक, नए डायरेक्ट टैक्स रीजीम को आकर्षक बनाने के लिए ऐसा किया जा सकता है। हालांकि इस मामले में आखिरी फैसला प्रधानमंत्री कार्यालय करेगा।
रिपोर्ट के अनुसार, वित्त मंत्रालय नए रीजीम के तहत 30 फीसदी और 25 फीसदी टैक्स रेट में कमी कर सकता है। रिपोर्ट में ये भी कहा गया है कि कि वित्त मंत्रालय का उद्देश्य लोगों को बिना किसी एग्जम्प्शन (tax exemptions) के टैक्स रीजीम में धीरे-धीरे शिफ्ट करना है।
इससे पहले, ईएसी-पीएम के चेयरमैन बिबेक देबरॉय ने नवंबर में इस बात पर जोर दिया था कि नए टैक्स रीजीम में टैक्सपेयर्स को ट्रांसफर करना आवश्यक है।
टैक्स कंप्लायंस को आसान बनाने के लिए 2020 में नए टैक्स रिजीम को लाया गया था। इसमें सालाना इनकम पर टैक्स की कम दरों की पेशकश की गई थी।
फिलहाल इस समय देश में हर साल कम से कम 5 लाख रुपये की आय पर इनकम टैक्स लगता है। नई स्कीम में 5 लाख से 7.50 लाख रुपये के बीच आय पर 10 फीसदी टैक्स लगता है, जबकि पुराने रीजीम में 20 फीसदी टैक्स लगता है। वहीं 15 लाख रुपये तक सालाना आय पर 30 फीसदी टैक्स लगता है।