facebookmetapixel
बिहार विधानसभा चुनाव का असर: श्रमिकों की कमी से ठिठका उद्योग-जगत का पहियाडीएलएफ की बिक्री में उछाल, लेकिन नई लॉंचिंग से ही कायम रह पाएगी रफ्तारसुप्रीम कोर्ट ने कहा– AGR मामले का आदेश सिर्फ वोडाफोन आइडिया पर ही होगा लागूSBI का मुनाफा 10% बढ़कर ₹20,160 करोड़, येस बैंक में हिस्सेदारी बिक्री से हुआ फायदाEditorial: इन्वेंटरी आधारित ईकॉमर्स में एफडीआई को मिले इजाजतकिसकी नैया पार लगाएंगे मल्लाह! राजग और महागठबंधन दोनों धड़े कर रहे हर मुमकिन कोशिशविचारों से उद्योग तक: रिसर्च लैब्स कैसे दे सकती हैं भारत की ‘ग्रीन फ्रंटियर’ को गतिअसंगठित उपक्रमों का जाल: औपचारिक नौकरियों की बढ़ोतरी में क्या है रुकावट?मेटा-व्हाट्सऐप मामले में सीसीआई का आदेश खारिजदिग्गज कारोबारी गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में निधन, उद्योग जगत ने दी श्रद्धांजलि

Budget 2023 : महिलाओं को अधिक प्रेफरेंस, रेसिडेंस और ग्रामीण रोजगार योजना भी जेंडर बजट में शामिल

Last Updated- February 01, 2023 | 6:28 PM IST
Nirmala Sitharaman

सरकारी खजाने का एक बड़ा हिस्सा महिलाओं को प्रभावित करने वाली योजनाओं के लिए खर्च किया जाएगा। इस बार महिलाओं के लिए पिछले वर्ष के मुकाबले अधिक बजट अलॉट किया गया है।

जेंडर बजट डॉक्यूमेंट के आंकड़ों के अनुसार, इस बार कुल खर्च का 5 फीसदी हिस्सा महिलाओं से संबंधित योजनाओं के लिए अलॉट किया गया है। बजट अनुमान के अनुसार पिछले वर्ष यह आंकड़ा 4.3 फीसदी था।

सीतारमण के कार्यकाल में औसत जेंडर बजट कुल खर्च का 4.6 फीसदी रहा

भारत की पहली पूर्णकालिक महिला वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण वित्त वर्ष 2020 से इस पद पर नियुक्त हैं। बजट अनुमान के अनुसार उनके कार्यकाल में औसत जेंडर बजट कुल खर्च का 4.6 फीसदी रहा है। जबकि उनके पहले 15 वर्षों का औसत जेंडर बजट 4.9 फीसदी रहा था।

कुछ वर्षों में ऐसा भी देखा गया है कि जेंडर संबंधित एक्सपेंस अनुमानित बजट से कहीं ज्यादा था। उदाहरण के लिए, वित्त वर्ष 2021 में यह खर्च 6 फीसदी था जबकि अनुमानित बजट 4.7 फीसदी था।

जेंडर बजट पहली बार 2005-06 में प्रस्तावित किया गया था। इस बजट में यह माना गया कि सामाजिक दबाव और कई अन्य कारणों की वजह से शिक्षा, रोजगार और सुरक्षा जैसे कई ऐसे मामलों में महिलाएं पिछड़ती जा रही हैं। जेंडर बजट में उन क्षेत्रों के लिए आवंटन किए जाते हैं जिससे महिलाओं से जुड़ी इन चिंताओं से निपटा जा सके।

इसमें दो भाग होते हैं, पहला भाग उन योजनाओं के लिए होता है जो पूरी तरह से महिलाओं से संबंधित हैं। दूसरे भाग के अंतर्गत वे योजनाएं आती हैं जिसमें कम से कम 30 फीसदी हिस्सा महिलाओं के लिए होता है।

पिछले बजट डॉक्यूमेंट में कहा गया था कि जेंडर बजट को इस तर्क के आधार पर लाया गया कि राष्ट्रीय बजट विभिन्न माध्यमों से समाज के एक वर्ग को प्रभावित करता है, भले ही संसाधनों का आवंटन और प्राथमिकता प्रतिस्पर्धात्मक क्षेत्र से प्रदान किया गए हों।

जेंडर बजट लाने का उद्देश्य लिंग के दृष्टिकोण से खर्च और जनसेवा की निगरानी रखना है ताकि सभी गतिविधियों में महिलाओं की चिंताओं को मुख्यधारा में लाने और सार्वजनिक संसाधनों तक उनकी पहुंच में सुधार के साधन उपलब्ध कराए जा सकें।

प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 54,587 करोड़ रुपये आवंटित

जेडर बजट के तहत सबसे बड़ी योजना ग्रामीण आवास (प्रधानमंत्री आवास योजना) है, जिसके लिए 54,587 करोड़ रुपये आवंटित किए गए हैं। सरकार ने महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना (मनरेगा) को भी जेंडर बजट में शामिल कर लिया है। इस योजना के लिए 25,000 करोड़ रुपये आवंटित किया गया है।

जेंडर बजट के अंतर्गत अन्य योजनाओं में सक्षम आंगनवाड़ी एवं पोषण, गर्भवती महिला बाल स्वास्थ्य एवं स्वास्थ्य व्यवस्था सुदृढ़ीकरण के मजबूत कोष के साथ-साथ राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम और राष्ट्रीय शहरी स्वास्थ्य मिशन, समग्र शिक्षा योजना, महिला सशक्तीकरण के लिए सामर्थ्य योजना और स्वच्छ भारत मिशन (ग्रामीण) शामिल हैं। इन पांचों योजनाओं के लिए करीब 45,000 करोड़ रुपये का आवंटन किया गया है।

First Published - February 1, 2023 | 6:28 PM IST

संबंधित पोस्ट