facebookmetapixel
चांदी की ऐतिहासिक छलांग: 10 दिन में 1 लाख की बढ़त के साथ 4 लाख रुपये के पार पहुंचा भावडॉलर के मुकाबले रुपया 92 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, वैश्विक अस्थिरता ने बढ़ाया मुद्रा पर दबावमुख्य आर्थिक सलाहकार वी अनंत नागेश्वरन का विश्वास: हर दिन असंभव को संभव कर दिखाएंगे भारतीयइंडियन ऑयल की अफ्रीका और यूरोप के बाजारों में पेट्रोकेमिकल निर्यात बढ़ाने की तैयारी: CMD एएस साहनीUP Budget 2026: 11 फरवरी को आएगा उत्तर प्रदेश का बजट, विकास और जनकल्याण पर रहेगा फोकसEconomic Survey 2026: वै​श्विक खींचतान से निपटने के लिए स्वदेशी पर जोरसुप्रीम कोर्ट ने ट्रेड यूनियनों को फटकारा, औद्योगिक विकास में रुकावट के लिए जिम्मेदार ठहरायाEconomic Survey में ‘ऑरेंज इकोनॉमी’ पर जोर: लाइव कॉन्सर्ट और रचनात्मकता से चमकेगी देश की GDPबारामती विमान दुर्घटना: जांच जारी, ब्लैक बॉक्स बरामद; DGCA सतर्कविदेशों में पढ़ रहे 18 लाख भारतीय छात्र, प्रतिभा पलायन रोकने के लिए बड़े सुधारों की जरूरत: Economic Survey

ईवी बैटरी संयंत्र के लिए समय चाहती है आरआईएल

रिलायंस ने यह भी बताया कि संयंत्र को भारी उद्योग मंत्रालय से एक पत्र मिला है जिसमें देरी के कारण जुर्माना लगाया गया है।

Last Updated- March 04, 2025 | 10:31 PM IST
Reliance

मुकेश अंबानी के नेतृत्व वाले समूह ने मंगलवार को कहा कि रिलायंस इंडस्ट्रीज की इलेक्ट्रिक वाहन बैटरी बनाने वाली इकाई ने उत्पादन से जुड़ी प्रोत्साहन योजना (पीएलआई) के तहत अपने निर्माण संयंत्र की स्थापना के लिए केंद्र सरकार से और समय मांगा है। समूह ने विस्तार की अवधि या देरी का कारण नहीं बताया है।

मार्च 2022 में, रिलायंस ने एडवांस्ड केमिस्ट्री सेल्स (एसीसी) के लिए 5 गीगावॉट की स्थानीय निर्माण क्षमता स्थापित करने के लिए सरकार की पीएलआईयोजना के तहत रियायत हासिल की थी। 181 अरब रुपये की इस योजना के तहत कंपनियों को दो साल के भीतर विनिर्माण सुविधाएं स्थापित करनी थीं। रिलायंस ने यह भी बताया कि संयंत्र को भारी उद्योग मंत्रालय से एक पत्र मिला है जिसमें देरी के कारण जुर्माना लगाया गया है।

3 मार्च तक जुर्माना 3.1 करोड़ रुपये था। भारत सरकार ने बैटरियों का स्थानीय उत्पादन बढ़ाने के लिए इंसेंटिव योजना शुरू की है। देश में कुल कार बिक्री में ईवी बिक्री की भागीदारी 30 प्रतिशत तक पहुंचाने का लक्ष्य रखा गया है। पिछले साल भारत में बेची गईं कुल कारों में इलेक्ट्रिक मॉडलों का योगदान करीब 2 प्रतिशत रहा।

First Published - March 4, 2025 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट