facebookmetapixel
अगस्त में खुदरा महंगाई मामूली बढ़कर 2.07 प्रतिशत हुई, ग्रामीण और शहरी इलाकों में कीमतों में हल्की बढ़ोतरी दर्जGST दरें घटने पर हर महीने कीमतों की रिपोर्ट लेगी सरकार, पता चलेगा कि ग्राहकों तक लाभ पहुंचा या नहींSEBI ने कहा: लिस्टेड कंपनियों को पारिवारिक करार का खुलासा करना होगा, यह पारदर्शिता के लिए जरूरीनई SME लिस्टिंग जारी, मगर कारोबारी गतिविधियां कम; BSE-NSE पर सौदों में गिरावटदुर्लभ खनिज मैग्नेट की कमी से जूझ रहा है भारतीय वाहन उद्योग, सरकार से अधिक सहयोग की मांगसरकारी बैंकों के बोर्ड को मिले ज्यादा अधिकार, RBI नियमन और सरकार की हिस्सेदारी कम हो: एक्सपर्ट्सGST Reforms का फायदा लूटने को तैयार ई-कॉमर्स कंपनियां, त्योहारों में बिक्री ₹1.20 लाख करोड़ तक पहुंचने का अनुमानFY26 में भारत का स्मार्टफोन निर्यात $35 अरब छूने की राह पर, इलेक्ट्रॉनिक्स विनिर्माण में तेजी: वैष्णवSEBI ने IPO और MPS नियमों में दी ढील, FPI रजिस्ट्रेशन के लिए सिंगल विंडो शुरू करने का ऐलानअधिक लागत वाली फर्मों को AI अपनाने से सबसे ज्यादा लाभ होगा

Hyundai 2026 तक भारत में लाएगी हाइब्रिड एसयूवी

यह कंपनी की इलेक्ट्रिक-केंद्रित रणनीति में बदलाव है, क्योंकि ईवी की बिक्री धीमी रही है।

Last Updated- April 30, 2024 | 10:08 PM IST
Hyundai will increase vehicle prices; Steps taken due to rising cost of inputs, imports and logistics Hyundai बढ़ाएगी वाहनों के दाम; इनपुट, आयात और लॉजि​स्टिक की बढ़ती लागत के कारण उठाया कदम

ह्युंडै मोटर ग्रुप ने साल 2026 तक भारत में अपनी पहली हाइब्रिड कार पेश करने की योजना बनाई है। वाहन क्षेत्र का दक्षिण कोरिया का यह समूह इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा भी दूसरी रणनीति की दिशा में बढ़ रहा है और प्रमुख वाहन बाजार में अपनी मौजदूगी बढ़ाने पर जोर दे रहा है। तीन सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

इन योजनाओं की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि ह्युंडै मोटर और किया कॉर्प का यह समूह भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मध्य आकार की क्रेटा एसयूवी जैसे आकार वाले हाइब्रिड स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल का आकलन कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता ह्युंडै और किया दोनों का ही इरादा साल 2026 या 2027 में हाइब्रिड एसयूवी पेश करने का है।

भारत के मामले में ईवी की उनकी योजनाएं सही दिशा में हैं। ह्युंडै मोटर ग्रुप ने रॉयटर्स को बताया कि वह इलेक्ट्रिक आवागमन के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक बाजार के लिए वाहन रणनीतियों को दुरुस्त करेगा।

गैस-तेल वाले इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करने वाले हाइब्रिड वाहन की दिशा में यह बदलाव इसलिए आया क्योंकि ह्युंडै को भारत में प्रौद्योगिकी की बिक्री में इजाफा नजर आ रहा है। इसने उसे शुरुआती रणनीति से हटने के लिए प्रेरित किया जाता है जो पहले केवल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्रित थी।

ह्युंडै और किया अभी केवल पेट्रोल और डीजल वाली कारें तथा क्रमशः आयोनिक5 और ईवी6 जैसी आयातित ईवी ही बेचती हैं। ये दोनों साल 2025 में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कार बाजार में भारत में निर्मित अपनी पहली ईवी पेश करने के लिए काम कर रही हैं।

एक सूत्र ने कहा कि लेकिन अधिक दाम और चार्जिंग के नाकाफी बुनियादी ढांचे की वजह से ईवी बिक्री की रफ्तार धीमी रही है। इसने कंपनी को ‘अंतरिम रणनीति’ के रूप में हाइब्रिड की ओर रुख करने के लिए प्रेरित किया।

सूत्र ने कहा कि ह्युंडै के पास अन्य बाजारों में हाइब्रिड तकनीक है। अब उसने भारत में कारों के लिए उस तकनीक को मुख्यधारा में लाने के लिए काम शुरू कर दिया है।

First Published - April 30, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट