facebookmetapixel
Health Insurance: हेल्थ इंश्योरेंस खरीदते समय अधिकतर लोग क्या गलती करते हैं?दिल्ली की हवा इतनी खराब कैसे हुई? स्टडी में दावा: राजधानी के 65% प्रदूषण के लिए NCR व दूसरे राज्य जिम्मेदारExplainer: 50 शहरों में हिंसा, खामेनेई की धमकी और ट्रंप की चेतावनी…ईरान में आखिर हो क्या रहा है?Credit Card Tips: बिल टाइम पर चुकाया, फिर भी गिरा CIBIL? ये है चुपचाप स्कोर घटाने वाला नंबर!आस्था का महासैलाब: पौष पूर्णिमा के स्नान के साथ शुरू हुआ माघ मेला, 19 लाख श्रद्धालुओं ने लगाई डुबकी2026 में हिल सकती है वैश्विक अर्थव्यवस्था, एक झटका बदल देगा सब कुछ…रॉबर्ट कियोसाकी ने फिर चेतायाKotak Mahindra Bank का निवेशकों को जबरदस्त तोहफा: 1:5 में होगा स्टॉक स्प्लिट, रिकॉर्ड डेट फिक्सकनाडा ने एयर इंडिया को दी कड़ी चेतावनी, नियम तोड़ने पर उड़ान दस्तावेज रद्द हो सकते हैंट्रंप का दावा: वेनेजुएला के राष्ट्रपति निकोलस मादुरो और उनकी पत्नी गिरफ्त में; हवाई हमलों की भी पुष्टि कीHome Loan: होम लोन लेने से पहले ये गलतियां न करें, वरना एप्लीकेशन हो सकती है रिजेक्ट

Hyundai 2026 तक भारत में लाएगी हाइब्रिड एसयूवी

यह कंपनी की इलेक्ट्रिक-केंद्रित रणनीति में बदलाव है, क्योंकि ईवी की बिक्री धीमी रही है।

Last Updated- April 30, 2024 | 10:08 PM IST
Hyundai will increase vehicle prices; Steps taken due to rising cost of inputs, imports and logistics Hyundai बढ़ाएगी वाहनों के दाम; इनपुट, आयात और लॉजि​स्टिक की बढ़ती लागत के कारण उठाया कदम

ह्युंडै मोटर ग्रुप ने साल 2026 तक भारत में अपनी पहली हाइब्रिड कार पेश करने की योजना बनाई है। वाहन क्षेत्र का दक्षिण कोरिया का यह समूह इलेक्ट्रिक वाहनों के अलावा भी दूसरी रणनीति की दिशा में बढ़ रहा है और प्रमुख वाहन बाजार में अपनी मौजदूगी बढ़ाने पर जोर दे रहा है। तीन सूत्रों ने यह जानकारी दी है।

इन योजनाओं की प्रत्यक्ष जानकारी रखने वाले सूत्रों ने बताया कि ह्युंडै मोटर और किया कॉर्प का यह समूह भारत में अपनी सबसे ज्यादा बिकने वाली मध्य आकार की क्रेटा एसयूवी जैसे आकार वाले हाइब्रिड स्पोर्ट यूटिलिटी व्हीकल का आकलन कर रहा है। सूत्रों ने कहा कि देश की दूसरी सबसे बड़ी कार विनिर्माता ह्युंडै और किया दोनों का ही इरादा साल 2026 या 2027 में हाइब्रिड एसयूवी पेश करने का है।

भारत के मामले में ईवी की उनकी योजनाएं सही दिशा में हैं। ह्युंडै मोटर ग्रुप ने रॉयटर्स को बताया कि वह इलेक्ट्रिक आवागमन के भविष्य के लिए प्रतिबद्ध है और प्रत्येक बाजार के लिए वाहन रणनीतियों को दुरुस्त करेगा।

गैस-तेल वाले इंजन और इलेक्ट्रिक मोटर का इस्तेमाल करने वाले हाइब्रिड वाहन की दिशा में यह बदलाव इसलिए आया क्योंकि ह्युंडै को भारत में प्रौद्योगिकी की बिक्री में इजाफा नजर आ रहा है। इसने उसे शुरुआती रणनीति से हटने के लिए प्रेरित किया जाता है जो पहले केवल बैटरी वाले इलेक्ट्रिक वाहनों पर केंद्रित थी।

ह्युंडै और किया अभी केवल पेट्रोल और डीजल वाली कारें तथा क्रमशः आयोनिक5 और ईवी6 जैसी आयातित ईवी ही बेचती हैं। ये दोनों साल 2025 में दुनिया के तीसरे सबसे बड़े कार बाजार में भारत में निर्मित अपनी पहली ईवी पेश करने के लिए काम कर रही हैं।

एक सूत्र ने कहा कि लेकिन अधिक दाम और चार्जिंग के नाकाफी बुनियादी ढांचे की वजह से ईवी बिक्री की रफ्तार धीमी रही है। इसने कंपनी को ‘अंतरिम रणनीति’ के रूप में हाइब्रिड की ओर रुख करने के लिए प्रेरित किया।

सूत्र ने कहा कि ह्युंडै के पास अन्य बाजारों में हाइब्रिड तकनीक है। अब उसने भारत में कारों के लिए उस तकनीक को मुख्यधारा में लाने के लिए काम शुरू कर दिया है।

First Published - April 30, 2024 | 10:08 PM IST

संबंधित पोस्ट