facebookmetapixel
चाबहार बंदरगाह पर अमेरिकी सख्ती को लेकर विदेश मंत्रालय ने कहा: हम अभी प्रभावों का आकलन कर रहेIPO का धमाका: अगले हफ्ते लॉन्च होंगे 9 बड़े आईपीओ, निवेशकों को मिलेगा सुनहरा मौकाSEBI ने अदाणी ग्रुप को RPT केस से दी राहत, लेकिन अभी भी दो गंभीर आरोपों की जांच जारीPension Rule Change: 1 अक्‍टूबर से बदल जाएंगे NPS, UPS और अटल पेंशन योजना के ये नियम, जानें डिटेल्सJSW Energy ₹1,728 करोड़ में टिडोंग पावर प्रोजक्ट को खरीदेगी, 150 मेगावॉट बिजली का होगा उत्पादनMarket This Week: ट्रेड डील की उम्मीद से 1% चढ़े सेंसेक्स-निफ्टी, निवेशकों की दौलत ₹7.15 लाख करोड़ बढ़ीExplainer: 7 करोड़ EPFO सब्सक्राइबर्स के लिए खुशखबरी! ‘पासबुक लाइट’ से कैसे होगा फायदा₹586 करोड़ का नोटिस! Maharatna PSU को टैक्स डिपार्टमेंट ने भेजा शो-कॉज नोटिस, जानें डिटेल्सRBI ने बैंकों को डेबिट कार्ड, लेट पेमेंट और मिनिमम बैलेंस फीस घटाने का दिया निर्देश, ग्राहकों को राहत देने की कोशिशPharma stock: 30 दिन में 11% रिटर्न का मौका, ब्रोकरेज ने दिया ₹1032 का टारगेट

चीन की SAIC भारतीय कार वेंचर में घटाएगी हिस्सेदारी, नए निवेश रोकने का फैसला

भारत में कारोबार बढ़ाने के लिए SAIC (चीन की सबसे बड़ी सरकारी ऑटो कंपनियों में से एक) ने भारतीय समूह JSW ग्रुप के साथ साझेदारी की थी।

Last Updated- September 18, 2025 | 1:44 PM IST
SAIC India Investment
SAIC ने 2019 में एमजी मोटर ब्रांड के अंतर्गत भारत में प्रवेश किया (Representational Image)

चीन की SAIC मोटर अपनी भारतीय संयुक्त उद्यम में 49 फीसदी हिस्सेदारी कम करेगी और आगे निवेश रोक रोकेगी। रॉयटर्स के मुताबिक, मामले से जुड़े पांच लोगों ने बताया कि यह इस बात का लेटेस्ट संकेत है कि एशियाई पड़ोसियों के बीच राजनीतिक तनाव का असर व्यापार पर भी पड़ रहा है।

SAIC का यह फैसला ऐसे समय आया है जब भारत ने 2020 में पड़ोसी देशों से होने वाले निवेश पर सीमा तय की थी। यह कदम मुख्य रूप से चीन को ध्यान में रखकर उठाया गया माना गया। उसी साल सीमा पर गतिरोध के बाद दोनों देशों के बीच तनाव बढ़ा।

SAIC ने JSW ग्रुप के साथ की थी साझेदारी

भारत में कारोबार बढ़ाने के लिए SAIC, जो चीन की सबसे बड़ी सरकारी ऑटो कंपनियों में से एक है, ने भारतीय समूह JSW ग्रुप के साथ साझेदारी की थी। हाल ही में भारत और चीन के नेताओं ने संबंध सुधारने के लिए मुलाकात की थी, जिससे कारोबारी रिश्तों में सुधार की उम्मीद जगी थी। लेकिन अब तक कोई ठोस प्रगति नहीं हुई है। भारतीय ऑटो कंपनियां अब भी चीन से रेयर अर्थ खरीदने के लिए मंजूरी का इंतजार कर रही हैं।

JSW के साथ यह साझेदारी SAIC के लिए भारत में उसकी सबसे बड़ी उत्पादन इकाई में निवेश और नियामकीय अड़चनों को दूर करने के लिए थी। लेकिन सूत्रों के मुताबिक, यह सफल नहीं हो पाई। SAIC भारत से बाहर नहीं जा रही है, लेकिन वह JSW MG मोटर में अपनी हिस्सेदारी काफी हद तक कम करना चाहती है और तकनीक व प्रोडक्ट्स उपलब्ध कराती रहेगी।

JSW ने SAIC की अधिकांश हिस्सेदारी खरीदने का प्रस्ताव दिया है ताकि वह सबसे बड़ा शेयरधारक बन सके, लेकिन वैल्यूएशन को लेकर मतभेद है। SAIC अधिक कीमत चाहती है। बातचीत फिलहाल जारी है। SAIC, JSW और JSW MG मोटर ने इस पर टिप्पणी करने से इनकार कर दिया।

यह भी पढ़ें: अगस्त में कार बिक्री घटी, त्योहारी डिमांड से टू-व्हीलर्स को मि​ला बूस्ट: सियाम

निवेश प्रस्ताव अटके

कंपनियों के बीच विवाद की वजह सिर्फ राजनीति नहीं है। सूत्रों के मुताबिक, JSW ने प्रतिद्वंद्वी चीनी कंपनी चेरी ऑटोमोबाइल के साथ भारत में कार बनाने को लेकर बातचीत की, जिससे SAIC नाराज हो गई। JSW लंबे समय से अपने ब्रांड के तहत कारें बेचना चाहता था और अब चेरी के साथ टेक्नोलॉजी साझेदारी (न कि इक्विटी साझेदारी) के लिए बातचीत अंतिम चरण में है। चेरी ने इस बारे में टिप्पणी नहीं की है।

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार

भारत दुनिया का तीसरा सबसे बड़ा ऑटो बाजार है और तेजी से खुद को उत्पादन हब के रूप में पेश कर रहा है। जापान की सुजुकी मोटर, जो भारत की सबसे बड़ी ऑटो कंपनी है, अगले पांच से छह वर्षों में 8 अरब डॉलर का निवेश करने और भारत को इलेक्ट्रिक कारों के लिए वैश्विक उत्पादन बेस बनाने की योजना बना रही है।

यह भी पढ़ें: GST कटौती और टैक्स राहत से 2027 तक 7% ग्रोथ पर लौट सकती है कारों की बिक्री, मारुति ने जताई उम्मीद

SAIC की भारत में एंट्री

  • SAIC ने 2019 में एमजी मोटर ब्रांड के अंतर्गत भारत में प्रवेश किया और 650 मिलियन डॉलर से अधिक निवेश की योजना बनाई।
  • कंपनी ने गुजरात में जनरल मोटर्स का पुराना कारखाना खरीदा, जिसकी सालाना क्षमता 1.2 लाख कारें बनाने की है।
  • 2020 में SAIC ने इलेक्ट्रिक वाहनों के लिए सरकारी प्रोत्साहन योजना के तहत निवेश प्रस्ताव दिया, लेकिन मंजूरी नहीं मिली।
  • पिछले साल, कंपनी ने स्थानीय इकाई में अधिकांश हिस्सेदारी भारतीय कंपनियों को बेच दी।
  • JSW ने 35% हिस्सेदारी करीब 300 मिलियन डॉलर में खरीदी, जिससे हेक्टर एसयूवी और विंडसर ईवी बनाने वाली कंपनी की वैल्यूएशन 1.2 अरब डॉलर हुई।
  • JSW MG मोटर ने इसके बाद ईवी उत्पादन में 240 मिलियन डॉलर निवेश का प्रस्ताव दिया है, जो अभी विचाराधीन है।

निवेश पर रिटर्न चीन जाएगा या नहीं?

सूत्रों का कहना है कि इसमें अड़चन यह है कि निवेश पर रिटर्न चीन जाएगा या नहीं, क्योंकि शुरुआती फंड वहीं से आया था। इस प्रस्ताव की समीक्षा कर रहे भारी उद्योग मंत्रालय और वाणिज्य मंत्रालय ने टिप्पणी नहीं की।

JSW MG मोटर को नुकसान हो रहा है और कैश फ्लो भी कमजोर है। हालांकि, कंपनी ने 2019 में 16,500 कारों की तुलना में 2024 में 61,000 कारें बेचीं। पारंपरिक कारों की बिक्री घटी है, लेकिन कंपनी टाटा मोटर्स के बाद भारत की दूसरी सबसे बड़ी ईवी निर्माता बन गई है। इस बीच, भारत के तीसरे सबसे बड़े कार बाजार में प्रतिस्पर्धा और बढ़ेगी क्योंकि अमेरिकी कंपनी टेस्ला ने जुलाई में एंट्री कर ली है।

First Published - September 18, 2025 | 1:37 PM IST

संबंधित पोस्ट