facebookmetapixel
ट्रंप जल्द करेंगे फेड चेयरमैन के नाम का करेंगे ऐलान, केविन वार्श के नाम की अटकलें तेजITC Share: बाजार में गिरावट के बावजूद शेयर चढ़ा, क्या Q3 नतीजों से बढ़ा भरोसा?सस्ते लोन की उम्मीद बढ़ी! बजट के बाद RBI कर सकता है रेट कट: मोतीलाल ओसवालMicrosoft के दमदार नतीजे, ब्रोकरेज बोले- भारतीय IT कंपनियों के लिए बड़ी राहत का संकेतNifty outlook: निफ्टी में दिख रहे हैं तेजी के संकेत, एक्सपर्ट्स बोले- रुझान बदल रहा हैVedanta Share: 8% गिरावट के बावजूद ब्रोकरेज का भरोसा कायम, ₹900 तक का टारगेट; मोटे डिविडेंड की उम्मीदGold, Silver Price Today: मुनाफावसूली से सोने-चांदी के भाव औंधे मुंह गिरे, आगे क्या करें निवेशक?Stocks to Watch today: Tata Motors CV से लेकर Swiggy, ITC और Paytm तक; शुक्रवार को इन स्टॉक्स पर रखें नजरStock Market Update: बजट से पहले शेयर बाजार में गिरावट, सेंसेक्स 400 अंक टूटा; मेटल इंडेक्स 4% गिरा₹6,450 लागत में ₹8,550 कमाने का मौका? Bank Nifty पर एक्सपर्ट ने सुझाई बुल स्प्रेड स्ट्रैटेजी

Closing Bell: सेंसेक्स, निफ्टी मामूली गिरावट के साथ बंद

Last Updated- March 28, 2023 | 4:57 PM IST

वैश्विक बाजारों से मिले नकारात्मक संकेतों के कारण आज यानी मंगलवार को घरेलू शेयर बाजार मामूली गिरावट के साथ बंद हुए। सेंसेक्स में 40 अंकों की मामूली गिरावट दर्ज की गई, वहीं निफ्टी में 34 अंकों की नरमी रही।

BSE का 30 शेयरों वाला मानक सूचकांक सेंसेक्स 40.14 अंक यानी 0.07 फीसदी टूटकर 57,613.72 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान सेंसेक्स ऊंचे में 57,949.45 तक गया और नीचे में 57,494.91 तक आया। इसी तरह नेशनल स्टॉक एक्सचेंज (NSE) का निफ्टी 34 अंक यानी 0.02 फीसदी लुढ़का। निफ्टी कारोबार के अंत में 16,951.70 अंक पर बंद हुआ। कारोबार के दौरान निफ्टी ऊंचे में 17,061.75 तक गया और नीचे में 16,913.75 तक आया।

Top Gainers

आज के कारोबार में सेंसेक्स के शेयरों में 12 शेयर हरे निशान पर बंद हुए। इंडसइंड बैंक, पावर ग्रिड, एचडीएफसी बैंक, आईसीआईसीआई बैंक, और एनटीपीसी सेंसेक्स के टॉप 5 गेनर्स रहे। सबसे अधिक लाभ इंडसइंड बैंक के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.13 फीसदी तक चढ़े।

Top Losers

वहीं दूसरी तरफ सेंसेक्स के शेयरों में 18 शेयर लाल निशान पर बंद हुए। टेक महिंद्रा, टाटा मोटर्स, भारती एयरटेल, विप्रो और बजाज फिनसर्व सेंसेक्स के टॉप 5 लूजर्स रहे। सबसे अधिक नुकसान टेक महिंद्रा के शेयरों को हुआ। इसके शेयर करीब 2.92 फीसदी तक गिर गए।

International Indices

एशिया के अन्य बाजारों में दक्षिण कोरिया का कॉस्पी, जापान का निक्की और हांगकांग का हैंगसेंग लाभ में जबकि चीन का शंघाई कम्पोजिट मामूली नुकसान में रहा। यूरोप के प्रमुख बाजारों में दोपहर के कारोबार में तेजी का रुख रहा। अमेरिकी बाजारों में सोमवार को मिला-जुला रुख था। इस बीच, वैश्विक तेल मानक ब्रेंट क्रूड 0.50 फीसदी मजबूत होकर 78.51 डॉलर प्रति बैरल पर पहुंच गया।

FIIs

शेयर बाजार के आंकड़ों के अनुसार, विदेशी पोर्टफोलियो निवेशकों ने सोमवार को 890.64 करोड़ रुपये मूल्य के शेयर बेचे।

First Published - March 28, 2023 | 3:50 PM IST

संबंधित पोस्ट