सरकार ने यह भी कहा है कि निपटान के दौरान प्राथमिकता छोटे निवेशकांे को दी जानी चाहिए। यह कार्य वायदा बाजार आयोग :एफएमसी: देख रहा है। शाह की अगुवाई वाली फाइनेंशियल टेक्नॉलाजीज के पास एनएसईएल की 99 प्रतिशत हिस्सेदारी है। स्पॉट जिंस एक्सचंेज ने हाल मंे सरकार के निर्देश पर सभी सौदे रद्द किए थे और उसे अब बकाये का निपटान करना है।
उपभोक्ता मामलांे के मंत्री के वी थॉमस ने प्रेट्र से कहा, हमारी स्थिति पर निगाह है। एफएमसी ने अभी तक रिपोर्ट नहीं दी है। हमें यह जानना है कि स्टाक कहां है। मुख्य रूप से हम निपटान की जिम्मेदारी जिग्नेश शाह पर डाल रहे हैं।
थॉमस ने कहा कि हाल मंे बैठक मंे शाह से कहा गया है कि उन्हंे जिम्मेदारी लेनी होगी। एनएसईएल ने कहा है कि वह निपटान योजना 14 अगस्त तक सौंपेगी। उसने प्रक्रिया की निगरानी के लिए एक चार सदस्यीय समिति का भी गठन किया है।