प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Upcoming IPOs This Week: शेयर बाजार का यह नया हफ्ता एक्शन से भरपूर रहने वाला है। निवेशकों के लिए कई मौके सामने आने वाले हैं। 8 सितंबर से ही दलाल स्ट्रीट पर हलचल बढ़ जाएगी। इस बार लाइनअप में बड़े नामों से लेकर SME कंपनियां भी शामिल हैं। अर्बन कंपनी, देव एक्सेलेरेटर और श्रींगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र जैसे बड़े IPO खुलने जा रहे हैं। वहीं, कृपालु मेटल्स, कार्बनस्टील इंजीनियरिंग और एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी जैसे छोटे लेकिन अहम इश्यू भी निवेशकों का ध्यान खींचेंगे।
इस हफ्ते निवेशकों को अलग-अलग सेक्टर की कंपनियों में पैसे लगाने का मौका मिलेगा। टेक्नोलॉजी, इंजीनियरिंग, ज्वेलरी से लेकर रिटेल और स्टील सेक्टर तक की कंपनियां अपनी पूंजी जुटाने मैदान में उतर रही हैं। खास बात यह है कि कई इश्यू पूरी तरह नए इक्विटी शेयरों से जुड़े हैं, यानी पैसा सीधे कंपनियों के विकास में लगेगा। साथ ही, SME प्लेटफॉर्म पर भी लगातार लिस्टिंग्स होने वाली हैं, जिससे बाजार और ज्यादा चहल-पहल वाला नजर आएगा।
गुरुग्राम की मशहूर अर्बन कंपनी अपना IPO 10 से 12 सितंबर के बीच लाएगी। कंपनी ने प्राइस बैंड 98 से 103 रुपये प्रति शेयर तय किया है। निवेशकों को कम से कम 145 शेयरों के लॉट में अप्लाई करना होगा।
इस इश्यू में 472 करोड़ रुपये के नए इक्विटी शेयर जारी होंगे। वहीं, करीब 1,428 करोड़ रुपये का ऑफर फॉर सेल (OFS) हिस्सा होगा। इसमें शुरुआती निवेशक जैसे Accel India, Elevation Capital, Bessemer India और Internet Fund V अपनी हिस्सेदारी कम करेंगे। कंपनी जुटाए गए पैसों का इस्तेमाल टेक्नोलॉजी और क्लाउड डेवलपमेंट, दफ्तर किराये, मार्केटिंग और अन्य कॉरपोरेट जरूरतों के लिए करेगी।
IPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHP
देव एक्सेलेरेटर 143.35 करोड़ रुपये का IPO लाने जा रही है। यह इश्यू भी 10 से 12 सितंबर तक खुला रहेगा। शेयर का दाम 56 से 61 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है। लॉट साइज 235 शेयरों का होगा।
इस IPO में पूरा हिस्सा नए इक्विटी शेयरों का होगा। इसमें किसी भी पुराने निवेशक की हिस्सेदारी बिकने वाली नहीं है। कंपनी इस रकम का इस्तेमाल नए सेंटर्स के लिए फिट-आउट्स, सिक्योरिटी डिपॉजिट, कर्ज चुकाने और अन्य खर्चों में करेगी।
मुंबई की ज्वेलरी कंपनी श्रींगार हाउस ऑफ मंगलसूत्र भी 10 से 12 सितंबर के बीच अपना IPO लाएगी। कंपनी 400.95 करोड़ रुपये जुटाने की योजना में है। शेयर का दाम 155 से 165 रुपये प्रति शेयर रखा गया है। एक लॉट में 90 शेयर होंगे।
यह इश्यू पूरी तरह नए शेयरों का है। कंपनी किसी भी निवेशक को बाहर नहीं कर रही। 2009 में स्थापित यह कंपनी खासतौर पर मंगलसूत्र बनाने के लिए जानी जाती है। इन मंगलसूत्रों में अमेरिकन डायमंड, मोती, क्यूबिक ज़िरकोनिया और अन्य सेमी-प्रेशियस स्टोन्स का इस्तेमाल किया जाता है।
Also Read: IPO Alert: PhysicsWallah जल्द लाएगा ₹3,820 करोड़ का आईपीओ, SEBI के पास दाखिल हुआ DRHP
मुख्य बोर्ड के साथ-साथ SME प्लेटफॉर्म पर भी कई कंपनियां अपना IPO लाने जा रही हैं।
कृपालु मेटल्स IPO
यह इश्यू 8 से 10 सितंबर के बीच खुलेगा। कंपनी 13.48 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयर का दाम 72 रुपये रखा गया है।
कार्बनस्टील इंजीनियरिंग IPO
8 से 10 सितंबर तक खुलने वाले इस इश्यू से कंपनी 59.30 करोड़ रुपये जुटाएगी। प्राइस बैंड 151 से 159 रुपये प्रति शेयर है।
नीलाचल कार्बो मेटलिक्स IPO
कंपनी 56.10 करोड़ रुपये का IPO लाएगी। यह इश्यू 8 से 10 सितंबर तक खुलेगा। एक शेयर का दाम 85 रुपये रखा गया है। कंपनी स्टील और अलॉय बिजनेस को बढ़ाने पर फोकस कर रही है।
जय अंबे सुपरमार्केट्स IPO
यह रिटेल चेन 9 से 11 सितंबर के बीच 18.45 करोड़ रुपये का IPO लाएगी। शेयर का दाम 74 से 78 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।
टोरियन MPS IPO
इंजीनियरिंग कंपनी टोरियन MPS 9 से 11 सितंबर तक अपना IPO खोलेगी। इस इश्यू से कंपनी 42.53 करोड़ रुपये जुटाएगी। शेयर की कीमत 162 से 171 रुपये प्रति शेयर होगी।
एयरफ्लो रेल टेक्नोलॉजी IPO
SME कंपनियों में सबसे बड़ा यह इश्यू होगा। कंपनी 91.10 करोड़ रुपये जुटाने जा रही है। इश्यू 11 सितंबर से खुलेगा और 15 सितंबर तक चलेगा। शेयर का दाम 133 से 140 रुपये प्रति शेयर तय हुआ है।