Representative Image
PhysicsWallah IPO: फिजिक्स वाला (PhysicsWallah) जल्द ही शेयर बाजार में कदम रखने जा रहा है। कंपनी ने भारतीय प्रतिभूति और विनिमय बोर्ड (SEBI) के पास अपने ₹3,820 करोड़ के आईपीओ (IPO) के लिए ड्राफ्ट रेड हेरिंग प्रॉस्पेक्टस (DRHP) दाखिल किया है। यह फाइलिंग कंपनी ने 6 सितंबर को की। इस आईपीओ में नए शेयर जारी होंगे और साथ ही ऑफर फॉर सेल (OFS) के जरिए प्रमोटर भी अपनी हिस्सेदारी बेचेंगे।
इस आईपीओ से कंपनी कुल ₹3,820 करोड़ जुटाने की योजना बना रही है। इसमें से ₹3,100 करोड़ नए शेयरों की बिक्री से आएंगे, जबकि प्रमोटर अलख पांडे और प्रतीक बूब मिलकर ₹720 करोड़ के शेयर बेचेंगे।
आईपीओ से जुटाई गई राशि को कंपनी कई कामों में लगाएगी:
फिजिक्स वाला जेईई, नीट, गेट और यूपीएससी जैसे एग्जाम की तैयारी कराता है। वित्त वर्ष 2024-25 में कंपनी का घाटा घटकर ₹243 करोड़ रह गया, जबकि पिछले साल यह ₹1,131 करोड़ था। इस दौरान कंपनी की आय 49% बढ़कर ₹2,887 करोड़ हो गई।
फिलहाल कंपनी में प्रमोटरों की हिस्सेदारी 82.3% है। अलख पांडे और प्रतीक बूब के पास 40.35-40.35% हिस्सेदारी है। वेस्टब्रिज कैपिटल, हॉर्नबिल और जीएसवी वेंचर्स जैसे बड़े निवेशक भी कंपनी में हिस्सेदार हैं।
इस आईपीओ को कोटक महिंद्रा कैपिटल, जेपी मॉर्गन इंडिया, गोल्डमैन सैक्स इंडिया सिक्योरिटीज और एक्सिस कैपिटल मैनेज कर रहे हैं।