प्रतीकात्मक तस्वीर | फाइल फोटो
Bonus Issue: शेयर बाजार अगले हफ्ते जोरदार सरप्राइज देने वाला है। निवेशकों की झोली फ्री शेयर से भरने वाली है। वजह है चार कंपनियों का बोनस इश्यू। हफ्ते की शुरुआत से ही हलचल दिखेगी। 8 सितंबर को टैबलेट, सिरप, इंजेक्शन जैसी फार्मास्युटिकल कंपनी हैम्प्स बायो अपने शेयरधारकों बोनस शेयर देगी। फिर 11 सितंबर को मशहूर फूड प्रोडक्ट कंपनी पतंजलि फूड्स का धमाका होगा।
इसके बाद 12 सितंबर को डबल सरप्राइज है। इन्वेस्टमेंट और फाइनेंसिंग कंपनी रेजिस इंडस्ट्रीज और सिक्योरिटीज ट्रेडिंग व निवेश इन्वेस्टमेंट सेक्टर से जुड़ी फर्म स्टेलैंट सिक्योरिटीज दोनों ही बोनस शेयर देंगे। ये चारों कंपनियां अपने निवेशकों को बिना खर्च किए इनाम देने जा रही हैं। बोनस शेयर मिलना निवेशकों के लिए हमेशा खुशी का मौका होता है। अब सबकी नजर इस पर है कि रिकॉर्ड डेट के बाद बाजार में इन कंपनियों के शेयर कैसे परफॉर्म करते हैं।
सबसे पहले 8 सितंबर को हैम्प्स बायो लिमिटेड का बोनस इश्यू आएगा। कंपनी अपने शेयरधारकों को 1:1 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी आपके पास जितने शेयर हैं, उतने ही नए शेयर आपको बिल्कुल फ्री मिल जाएंगे।
इसके बाद 11 सितंबर को बड़ी और चर्चित कंपनी पतंजलि फूड्स लिमिटेड बोनस शेयर देगी। कंपनी का बोनस रेशियो 2:1 है। इसका मतलब, अगर आपके पास 1 शेयर है तो आपको 2 नए शेयर मिल जाएंगे।
12 सितंबर को दो कंपनियां एक साथ बोनस इश्यू करेंगी। रेजिस इंडस्ट्रीज लिमिटेड अपने निवेशकों को 1:2 के रेशियो में बोनस शेयर देगी। यानी हर 2 शेयर पर आपको 1 नया शेयर मिलेगा। वहीं, स्टेलैंट सिक्योरिटीज का बोनस इश्यू सबसे बड़ा सरप्राइज माना जा रहा है। यह कंपनी 4:1 के रेशियो में बोनस शेयर बांटेगी। यानी आपके पास अगर 1 शेयर है तो आपको पूरे 4 शेयर और फ्री मिलेंगे।
बता दें कि बोनस इश्यू के अलावा अगले हफ्ते 100 से अधिक कंपनियां अपने निवेशकों को डिविडेंड भी देने जा रही हैं। इसमें IT, बैंकिंग, इंफ्रास्ट्रक्चर, केमिकल्स और ऑटो जैसे हर सेक्टर की कंपनियां हैं। अगर बड़ी कंपनियों की बात करें तो, निवेशकों को मुनाफा बांटने वालों में ऐकनिट इंडस्ट्रीज, बिड़ला कॉरपोरेशन, RBL बैंक और स्टील अथॉरिटी ऑफ इंडिया (Sail) जैसे दिग्गज नाम शामिल हैं।