शेयर बाजार

Dividend Stocks: 100% का तगड़ा डिविडेंड! BSE 500 कंपनी का निवेशकों को तोहफा, रिकॉर्ड डेट इसी हफ्ते

कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये फाइनल डिविडेंड देने का फैसला लिया है और इसके लिए रिकॉर्ड डेट तय हो चुकी है

Published by
ऋषभ राज   
Last Updated- September 07, 2025 | 4:22 PM IST

BSE 500 कंपनी बिड़ला कॉर्पोरेशन लिमिटेड ने अपने शेयरधारकों के लिए बड़ा फैसला लिया है। कंपनी ने वित्त वर्ष 2024-25 के लिए 10 रुपये प्रति शेयर का फाइनल डिविडेंड तय किया है। यह जानकारी कंपनी ने एक्सचेंज फाइलिंग में दी थी। बोर्ड ने मई महीने में यह सिफारिश की थी।

कंपनी ने बताया कि 7,70,05,347 इक्विटी शेयरों पर 100% डिविडेंड यानी 10 रुपये प्रति शेयर दिया जाएगा। डिविडेंड का भुगतान कंपनी की वार्षिक आम बैठक (AGM) में शेयरधारकों की मंजूरी मिलने के बाद 30 दिनों के भीतर कर दिया जाएगा।

रिकॉर्ड डेट और AGM की तारीख

बिड़ला कॉर्पोरेशन ने डिविडेंड के लिए रिकॉर्ड डेट में संशोधन किया है। पहले कंपनी ने 8 सितंबर 2025 को रिकॉर्ड डेट तय की थी, लेकिन अब इसे बदलकर 9 सितंबर 2025 कर दिया गया है।

Also Read: पांच साल में 479% का रिटर्न देने वाली नवरत्न कंपनी ने 10.50% डिविडेंड देने का किया ऐलान, रिकॉर्ड डेट फिक्स

कंपनी ने बताया कि 8 सितंबर को सेटलमेंट हॉलिडे होने की वजह से यह बदलाव किया गया है। इस बारे में जानकारी भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) की प्रेस रिलीज में दी गई थी। अब कंपनी की वार्षिक आम बैठक 15 सितंबर 2025 को आयोजित होगी।

कंपनी के शेयरों का हाल

बिड़ला कॉर्पोरेशन का शेयर शुक्रवार, 5 सितंबर को BSE पर 1,280.90 रुपये पर बंद हुआ। यह पिछले बंद भाव 1,293.70 रुपये की तुलना में 0.99% नीचे रहा।

पिछले 52 हफ्तों में कंपनी का शेयर सबसे ऊंचा स्तर 1,537.15 रुपये तक गया है, जबकि न्यूनतम स्तर 901.85 रुपये रहा है। बीते 6 महीनों में यह शेयर करीब 31.93% चढ़ चुका है। बिड़ला कॉर्पोरेशन BSE 500 इंडेक्स का हिस्सा है। कंपनी का मार्केट कैपिटलाइजेशन BSE वेबसाइट के मुताबिक 9,863.61 करोड़ रुपये है।

First Published : September 7, 2025 | 4:10 PM IST