Prime Minister Narendra Modi
UNGA 2025: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इस महीने न्यूयॉर्क में होने वाली संयुक्त राष्ट्र महासभा (UNGA) की उच्च स्तरीय वार्षिक बैठक के दौरान होने वाली जनरल डिबेट में भाषण नहीं देंगे। यह जानकारी तब सामने आई जब संयुक्त राष्ट्र ने अपने संशोधित अस्थायी वक्ताओं की सूची जारी की, जिसे समाचार एजेंसी पीटीआई ने साझा किया।
80वें सत्र की शुरुआत 9 सितंबर से होगी, जबकि उच्च स्तरीय जनरल डिबेट 23 से 29 सितंबर तक चलेगी। परंपरा के अनुसार ब्राजील पहले, उसके बाद अमेरिका इस डिबेट की शुरुआत करेंगे। अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप 23 सितंबर को विश्व नेताओं को संबोधित करेंगे। यह उनके दूसरे कार्यकाल में UNGA में पहला भाषण होगा।
संशोधित सूची के अनुसार, इस बार भारत का प्रतिनिधित्व विदेश मंत्री एस. जयशंकर करेंगे। वह 27 सितंबर को महासभा को संबोधित करेंगे।
पहली जुलाई में जारी सूची में पीएम मोदी के 26 सितंबर को भाषण देने का उल्लेख था। उस दिन इज़राइल, चीन, पाकिस्तान और बांग्लादेश के नेता भी भाषण देंगे।
संयुक्त राष्ट्र ने स्पष्ट किया है कि जनरल डिबेट के वक्ताओं की सूची अस्थायी है और उच्च स्तरीय सप्ताह शुरू होने से पहले इसमें बदलाव हो सकते हैं।
इस वर्ष का UNGA सत्र वैश्विक स्तर पर तनावपूर्ण समय में हो रहा है, जहां इज़राइल-हमास युद्ध और यूक्रेन संघर्ष पर ध्यान केंद्रित है। 80वें सत्र का विषय है: “Better together: 80 years and more for peace, development and human rights”।
सत्र की शुरुआत 22 सितंबर को संयुक्त राष्ट्र की 80वीं वर्षगांठ के विशेष कार्यक्रम के साथ होगी।
23 सितंबर को UNGA 1995 में बीजिंग में हुई चौथी विश्व महिला सम्मेलन की 30वीं वर्षगांठ भी मनाएगी। इस उच्च स्तरीय बैठक में “जेंडर समानता और महिलाओं के सशक्तिकरण के लिए प्रतिबद्धता और संसाधन बढ़ाने” पर ध्यान दिया जाएगा।
संयुक्त राष्ट्र के महासचिव एंटोनियो गुटेरेस 24 सितंबर को जलवायु शिखर सम्मेलन आयोजित करेंगे। इसमें विश्व नेता नए राष्ट्रीय जलवायु कार्य योजनाएं प्रस्तुत करेंगे और स्वच्छ ऊर्जा की ओर बढ़ने के फायदे बताएंगे।
सप्ताह के दौरान अन्य महत्वपूर्ण बैठकें भी होंगी, जिनमें शामिल हैं:
सतत, समावेशी और लचीली वैश्विक अर्थव्यवस्था पर शिखर सम्मेलन
गैर-संक्रामक रोग, मानसिक स्वास्थ्य और कल्याण पर चर्चा
विश्व युवा कार्यक्रम की 30वीं वर्षगांठ
एआई गवर्नेंस पर वैश्विक संवाद की शुरुआत
परमाणु हथियारों के पूर्ण उन्मूलन का अंतरराष्ट्रीय दिवस
म्यांमार में रोहिंग्या मुस्लिम और अन्य अल्पसंख्यकों की स्थिति पर बहस
संयुक्त राष्ट्र महासभा का वार्षिक सत्र अक्सर न्यूयॉर्क में सबसे व्यस्त कूटनीतिक सत्र माना जाता है।