ऑटोमोबाइल

ऑफिस मांग में टॉप-10 माइक्रो मार्केट का दबदबा

शीर्ष माइक्रो-मार्केट की 2025 की तीसरी तिमाही में कुल ऑफिस मांग में 70 फीसदी हिस्सा रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 80 फीसदी था।

Published by
बीएस संवाददाता   
Last Updated- November 07, 2025 | 11:11 PM IST

ऑफिस मार्केट इस साल भी तेजी से बढ़ रहा है। लेकिन अब शीर्ष 10 कमर्शियल माइक्रो-मार्केट में मांग पहले से कमजोर पड़ने लगी है। इसके बाद भी कुल ऑफिस मांग में इन मार्केट का दबदबा बरकरार है। हालांकि माइक्रो मार्केट की कुल ऑफिस मांग में हिस्सेदारी पहले से कम हुई है। इससे पता चलता है कि ऑफिस मार्केट में विविधीकरण देखने को मिल रहा है। इसकी वजह बेहतर इंट्रासिटी कनेक्टिविटी, ग्रेड-ए और टिकाऊ ऑफिस स्पेस की पर्याप्त उपलब्धता, परिचालन लागत को कम करने के लिए प्रतिस्पर्धी किराया आदि हैं।

वेस्टियन रिसर्च की रिपोर्ट के अनुसार 2025 की तीसरी तिमाही में शीर्ष 10 माइक्रो मार्केट में 139 लाख वर्ग फुट मांग दर्ज की गई, जो पिछले साल की इसी तिमाही की तुलना में 10 फीसदी और पिछली तिमाही यानी दूसरी तिमाही की तुलना में 8 फीसदी कम है। इन शीर्ष माइक्रो-मार्केट की 2025 की तीसरी तिमाही में कुल ऑफिस मांग में 70 फीसदी हिस्सा रहा, जबकि पिछले साल की समान तिमाही में यह आंकड़ा 80 फीसदी था। 2025 की तीसरी तिमाही के दौरान भी ऑफिस मांग में तेजी देखने को मिली।

First Published : November 7, 2025 | 10:48 PM IST