Representational Image
Bank Stock to Buy: उतार-चढ़ाव के बीच कारोबारी हफ्ते के आखिरी दिन शुक्रवार (5 सितंबर) को भारतीय शेयर बाजार सपाट बंद हुए। बाजार के सतर्क मूड-माहौल के बीच प्राइवेट बैंक शेयर करूर वैश्य बैंक (Karur Vysya Bank) में करीब 2 फीसदी की तेजी देखने को मिली। बैंक मैनेजमेंट के बेहतर आउटलुक के दम पर ब्रोकरेज फर्म एमके ग्लोबल (Emkay) ने करूर वैश्य बैंक (KVB) पर खरीदारी की सलाह दी है। उसका कहना है कि यूएस टैरिफ रिस्क को बैंक मैनेज कर सकता है। क्रेडिट ग्रोथ आगे और मजबूत रहने की उम्मीद है। स्टॉक बेहतर वैल्यूएशन पर नजर आ रहा है।
ब्रोकरेज ने हाल ही में बैंक के एमडी एंड सीईओ बी. रमेश बाबू के साथ एक मैनेजमेंट मीट के बाद स्टॉक पर अपडेट जारी किया है। ब्रोकरेज का कहना है कि करूर वैश्य बैंक (KVB) ने चालू वित्त वर्ष की पहली तिमाही (Q1) में मजबूत प्रदर्शन दर्ज किया है। बैंक मैनेजमेंट को आने वाले समय में बैंक का क्रेडिट ग्रोथ सिस्टम से 2-3% ज्यादा रहने की उम्मीद है। साथ ही मैनेजमेंट का फोकस बैलेंस्ड ग्रोथ, एसेट क्वालिटी और प्रॉफिटेबिलिटी बनाए रखने पर रहेगा।
एमके ग्लोबल ने करूर वैश्य बैंक पर BUY रेटिंग बनाए रखी है। साथ ही प्रति शेयर टारगेट प्राइस 270 रुपये रखा है। शुक्रवार को स्टॉक करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 207 रुपये पर बंद हुआ। इस तरह ये बैंक शेयर मौजूदा भाव से आगे करीब 30 फीसदी का दमदार रिटर्न जेनरेट कर सकता है।
ब्रोकरेज हाउस का कहना है कि मजबूत RoA (1.5-1.7%) और RoE (15-17%) डिलीवरी, स्टेबल मैनेजमेंट और बेहतर कैपिटल बफर के चलते KVB का स्टॉक आकर्षक वैल्यूएशन पर नजर आ रहा है। मौजूदा रिफॉर्म्स को अच्छा एंट्री पॉइंट मानते हुए ब्रोकरेज ने BUY रेटिंग बरकरार रखी है।
ब्रोकरेज रिपोर्ट के मुताबिक, KVB का ग्रॉस क्रेडिट ग्रोथ सालाना आधार पर करीब 15% और तिमाही आधार पर करीब 6% रहा। इसमें रिटेल (20% YoY) और SME (19% YoY) से सबसे ज्यादा कंट्रीब्यूशन मिला। रिटेल सेगमेंट में गोल्ड लोन और LAP (लोन अगेंस्ट प्रॉपर्टी) प्रमुख ग्रोथ ड्राइवर रहे, जो रिटेल बुक का 52% है।
ब्रोकरेज के मुताबिक, FY21 से FY24 के बीच बैंक का NIM (नेट इंटरेस्ट मार्जिन) 3.5-4.1% तक सुधरा था। हालांकि, RBI की एग्रेसिव रेट कट के चलते FY25E में इसमें दबाव देखा गया और Q1 में करीब 19bps घटकर 3.9% पर आ गया। बैंक मैनेजमेंट का अनुमान है कि FY26 में NIM 3.7-3.75% पर स्थिर रहेगा।
SMID प्राइवेट बैंकों में KVB का NPA स्तर सबसे निचले स्तर पर है। बैंक का ग्रॉस NPA 0.7% और नेट NPA 0.2% है। बैंक का टेक्सटाइल सेक्टर में एक्सपोजर करीब 5% है, लेकिन इसमें से सिर्फ 0.5% ही US एक्सपोर्ट से जुड़ा है। जेम्स एंड ज्वैलरी (2%) और मरीन (0.2%) सेक्टर में भी रिस्क सीमित है।
करूर वैश्य बैंक ने लॉन्ग टर्म में निवेशकों को अच्छा-खासा रिटर्न दिया है। बीते दो साल का रिटर्न करीब 93 फीसदी है। इसी तरह, 3 साल में शेयर ने 240 और 5 साल में 550 फीसदी का मल्टीबैगर रिटर्न दिया है। इस साल अबतक शेयर कुछ खास नहीं चला है। 2025 में अबतक शेयर करीब 10 फीसदी की बढ़त पर है। वहीं, 3 महीने में 7 फीसदी और 6 महीने में 25 फीसदी उछला है।
KVB का शेयर अपने 52 हफ्ते के हाई (231) से करीब 10 फीसदी डिस्काउंट पर ट्रेड कर रहा है। स्टॉक का 52 हफ्ते का लो 154 रुपये है। कंपनी का मार्केट कैप 19,871 करोड़ रुपये से ज्यादा रहा।
(डिस्क्लेमर: यहां शेयर में खरीदारी की सलाह ब्रोकरेज ने दी है। शेयर बाजार में निवेश जोखिमों के अधीन है। निवेश संबंधी फैसला करने से पहले अपने एडवाइजर से परामर्श कर लें।)