facebookmetapixel
केंद्र ने MGNREGA का नाम बदलकर VB-RaM G करने का प्रस्ताव पेश किया, साथ ही बदल सकता है फंडिंग पैटर्नडॉलर के मुकाबले रुपया 90.58 के रिकॉर्ड निचले स्तर पर, US ट्रेड डील की अनि​श्चितता और FIIs बिकवाली ने बढ़ाया दबावGold-Silver Price Today: सोना महंगा, चांदी भी चमकी; खरीदारी से पहले जान लें आज के दामWakefit Innovations IPO की बाजार में फिकी एंट्री, ₹195 पर सपाट लिस्ट हुए शेयरकम सैलरी पर भी तैयार, फिर भी नौकरी नहीं, रेडिट पर दर्द भरी पोस्ट वायरलCorona Remedies IPO की दमदार लिस्टिंग, कमजोर बाजार में ₹1,470 पर एंट्री; हर लॉट पर ₹5712 का मुनाफाMessi in Delhi Today: फुटबॉल के ‘गॉड’ मेसी के स्वागत से पहले दिल्ली पुलिस ने जारी की ट्रैफिक एडवाइजरी, इन रास्तों पर रहेगा डायवर्जनएक साल में 44% तक रिटर्न! शेयरखान की BUY लिस्ट में ये 5 स्टॉक्सSydney’s Bondi Beach shooting: कौन हैं वे शूटर जिन्होंने हनुक्का उत्सव में फैलाई दहशत?Park Medi World IPO अप्लाई किया था; ऐसे चेक करें अलॉटमेंट स्टेटस; GMP क्या दे रहा संकेत

परियोजना के लिए 1 से 2% ही प्रोविजन चाहते हैं बैंक, RBI से करेंगे समीक्षा करने का अनुरोध

बैंकिंग नियामक ने स्टैंडर्ड संपत्ति के लिए प्रोविजन बढ़ाकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है और यह पहले से चल रहे कर्ज पर भी लागू होगा।

Last Updated- May 07, 2024 | 11:15 PM IST
Reserve Bank of India, RBI MPC Meet Highlights

वाणिज्यिक बैंक भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) को पत्र लिखकर परियोजना को कर्ज देने के बारे में हाल में जारी नियमों के मसौदे पर फिर विचार करने का अनुरोध कर सकते हैं।

बैंकिंग नियामक ने स्टैंडर्ड संपत्ति के लिए प्रोविजन बढ़ाकर 5 फीसदी करने का प्रस्ताव किया है और यह पहले से चल रहे कर्ज पर भी लागू होगा। कर्ज के लिए इतनी बड़ी मात्रा में पूंजी अलग रखने के नियम से परियोजना के कर्ज महंगा हो जाएगा, जिससे परियाजनाओं की व्यावहारिकता ही खतरे में पड़ सकती है।

बैंकिंग उद्योग के अधिकारियों के अनुसार बैंक सार्वजनिक क्षेत्र की परियोजनाओं में स्टैंडर्ड परिसंपत्ति के लिए 1 फीसदी मानक प्रोविजन का प्रस्ताव करेंगे क्योंकि इस तरह की परियोजनाओं में जोखिम काफी कम होता है। अन्य परियोजनाओं के मामले में 2 फीसदी प्रोविजन का अनुरोध किया जाएगा।

पिछले शुक्रवार को बैंकिंग नियामक ने निर्माणाधीन परियोजनाओं के तहत – आय पहचान, परिसंपत्ति वर्गीकरण और कर्ज की प्रोविजनिंग के लिए विवेकपूर्ण व्यवस्था पर दिशानिर्देश का मसौदा जारी किया था। इसमें निर्माण के दौरान परियोजनाओं के लिए चरणबद्ध तरीके से 5 फीसदी स्टैंडर्ड परिसंपत्ति प्रोविजन का प्रस्ताव किया गया है।

सार्वजनिक क्षेत्र के एक बड़े बैंक के एक वरिष्ठ अधिकारी ने नाम जाहिर नहीं करने की शर्त पर कहा, ‘जिन निर्माणाधीन परियोजनाओं के लिए कर्ज दिया जा चुका है, उनमें प्रोविजन बढ़ाकर 5 फीसदी किया जाता है तो परियोजना की आर्थिक व्यावहारिकता खतरे में पड़ सकती है।’

बैंकर इंडियन बैंक्स एसोसिएशन से अनुरोध करेंगे कि वह सभी ऋणदाताओं को अपने मौजूदा पोर्टफोलियो तथा भविष्य की परियोजना पर इसके प्रभाव का आकलन करने के लिए कहे।

अधिकारी ने कहा, ‘ऐसा करेंगे तो रिजर्व बैंक से मिलने पर हम उसे वास्तविक असर के बारे में बता पाएंगे।’ उन्होंने कहा, ‘सरकारी और सार्वजनिक क्षेत्र की इकाइयों के लिए कायदे अलग होने चाहिए क्योंकि सार्वजनिक इकाइयों के साथ सरकार की गारंटी होती है। उनके लिए प्रोविजन घटाकर 1 फीसदी किया जा सकता है। बाकी के लिए यह 2 फीसदी हो सकता है। कोई परियोजना अटक रही हो तो प्रोविजन बढ़ाया जा सकता है।’

बैंक मान रहे हैं कि कुछ ऋणदाता बुनियादी ढांचा परियोजनाओं के लिए कर्ज को रीपो दर जैसे अल्पावधि की दरों के साथ जोड़कर कम ब्याज दर पर कर्ज दे रहे होंगे। ऐसा है तो रिजर्व बैंक को ऐसा प्रोविजन करने के बजाय परियोजना के लिए कर्ज को कोष की सीमांत लागत (MCLR) जैसी दीर्घावधि दर से जोड़ने की अनिवार्य शर्त लगा देनी चाहिए।

इंडियन बैंक के प्रबंध निदेशक और मुख्य कार्याधिकारी शांति लाल जैन ने कहा, ‘इस तरह का जोखिम लेने के लिए आपकी बैलेंस शीट मजबूत होनी चाहिए। अब 5 फीसदी, 2.5 फीसदी या 1 फीसदी प्रोविजन की बात करें तो यह कच्चे दिशानिर्देश हैं, इसलिए हम इस पर बैंकों और आईबीए के साथ बात करेंगे तथा रिजर्व बैंक से पुनर्विचार के लिए अनुरोध करेंगे।’

उन्होंने कहा कि नए प्रोविजन से इंडियन बैंक पर मामूली असर पड़ेगा क्योंकि बैंक की 63 फीसदी लोन बुक खुदरा, एमएसएमई और कृषि क्षेत्र के कर्ज से संबंधित है।

परियोजना के कर्ज के लिए प्रोविजन में बढ़ोतरी की एक वजह यह है कि पिछले दशक में कई बुनियादी ढांचा परियोजनाओं को दिया गया कर्ज फंसने से गैर-निष्पादित आस्तियां (NPA) काफी बढ़ गई थीं। 2014-15 और 2018-19 के बीच फंसा कर्ज तेजी से बढ़ा और मार्च 2018 तक सकल एनपीए 11.8 फीसदी तक पहुंच गया था। मगर बीते 5 साल में फंसे कर्ज की समस्या काफी घट गई और सितंबर 2023 में सकल एनपीए 3.2 फीसदी रह गया।

बैंकरों ने कहा कि उन्होंने पिछली गलतियों से सबक लिया है। पहले पर्यावरणीय मंजूरी में देर, जमीन अधिग्रहण में दिक्कत आदि के कारण परियोजना का आवंटित कर्ज एनपीए बन गया था। एक अन्य बैंकर ने नाम उजागर नहीं करने की शर्त पर कहा कि अब बैंक कम से कम 90 फीसदी जमीन अधिगृहीत होने पर ही परियोजना को कर्ज देते हैं।

रिजर्व बैंक के दिशानिर्देश जारी होने के बाद बैंकिंग खासकर सार्वजनिक क्षेत्र के बैंकों के शेयरों में खासी गिरावट आई है। बीते दो सत्र में निफ्टी पीएसयू बैंक सूचकांक करीब 6 फीसदी टूट चुका है।

रेटिंग उद्योग और बुनियादी ढांचा क्षेत्र के विशेषज्ञों का भी कहना है कि रिजर्व बैंक के नए मसौदे से अल्पावधि में दिक्कत हो सकती है। हालांकि दीर्घावधि के लिहाज यह सकारात्मक कदम है।

(साथ में नई दिल्ली से श्रेया जय और ध्रुवाक्ष साहा)

First Published - May 7, 2024 | 10:56 PM IST

संबंधित पोस्ट