facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट ने कहा: बिहार में मतदाता सूची SIR में आधार को 12वें दस्तावेज के रूप में करें शामिलउत्तर प्रदेश में पहली बार ट्रांसमिशन चार्ज प्रति मेगावॉट/माह तय, ओपन एक्सेस उपभोक्ता को 26 पैसे/यूनिट देंगेबिज़नेस स्टैंडर्ड के साथ इंटरव्यू में बोले CM विष्णु देव साय: नई औद्योगिक नीति बदल रही छत्तीसगढ़ की तस्वीर22 सितंबर से नई GST दर लागू होने के बाद कम प्रीमियम में जीवन और स्वास्थ्य बीमा खरीदना होगा आसानNepal Protests: सोशल मीडिया प्रतिबंध के खिलाफ नेपाल में भारी बवाल, 14 की मौत; गृह मंत्री ने छोड़ा पदBond Yield: बैंकों ने RBI से सरकारी बॉन्ड नीलामी मार्च तक बढ़ाने की मांग कीGST दरों में कटौती लागू करने पर मंथन, इंटर-मिनिस्ट्रियल मीटिंग में ITC और इनवर्टेड ड्यूटी पर चर्चाGST दरों में बदलाव से ऐमजॉन को ग्रेट इंडियन फेस्टिवल सेल में बंपर बिक्री की उम्मीदNDA सांसदों से PM मोदी का आह्वान: सांसद स्वदेशी मेले आयोजित करें, ‘मेड इन इंडिया’ को जन आंदोलन बनाएंBRICS शिखर सम्मेलन में बोले जयशंकर: व्यापार बाधाएं हटें, आर्थिक प्रणाली हो निष्पक्ष; पारदर्शी नीति जरूरी

Titan तीन लाख करोड़ रुपये के Mcap क्लब में पहुंची

दिन में 12.28 बजे 3.02 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ टाइटन बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों की एमकैप की रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंच गई।

Last Updated- November 21, 2023 | 10:44 PM IST
Titan

टाइटन कंपनी मंगलवार को 3 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण वाले क्लब में शामिल होने वाली टाटा समूह की दूसरी कंपनी बन गई जब कंपनी का शेयर बीएसई पर मंगलवार के कारोबारी सत्र के दौरान करीब 2 फीसदी की बढ़त के साथ 3,400 रुपये की नई ऊंचाई को छू गया।

दिन में 12.28 बजे 3.02 लाख करोड़ रुपये के बाजार पूंजीकरण के साथ टाइटन बीएसई में सूचीबद्ध कंपनियों की एमकैप की रैंकिंग में 16वें स्थान पर पहुंच गई। एक्सचेंज के आंकड़ों से यह जानकारी मिली। अंत में यह शेयर 1.27 फीसदी की बढ़त के साथ बंद हुआ। टाइटन ने एशियन पेंट्स को पीछे छोड़ दिया, जिसका एमकैप 3,00,579 करोड़ रुपये है।

टाटा समूह की अन्य कंपनी टाटा कंसल्टेंसी सर्विसेज है, जो 12.95 लाख करोड़ रुपये के मार्केट कैप के साथ दूसरे पायदान पर है। कंपनी ने यह भी कहा कि वह अगले पांच साल में इंजीनियरिंग, डिजायन, लक्जरी, डिजिटल, डेटा एनालिटिक्स, मार्केटिंग और सेल्स आदि क्षेत्रों में 3,000 से ज्यादा लोगों की नियुक्ति करने की योजना बना रही है।

कंपनी विशिष्ट कौशल मसलन डेटा एनालिटिक्स, साइबर सिक्योरिटी, प्रॉडक्ट मैनेजमेंट, डिजिटल मार्केटिंग और नई पीढ़ी के अन्य कौशल से लैस पेशेवरों को नियुक्त करने पर विचार कर रही है। कंपनी ने एक बयान में ये बातें कही।

टाइटन कंपनी की मानव संसाधन प्रमुख (कॉरपोरेट व रिटेल) प्रिया एम पिल्लै ने एक बयान में कहा, हम अगले पांच साल में 1 लाख करोड़ रुपये के कारोबार हासिल करने की ओर बढ़ रहे हैं। अगले पांच साल में 3,000 लोगों की नियुक्ति को लेकर हमारी आक्रामक रणनीति विविध व प्रतिभाशाली कामगारों को नियुक्त करने के हमारे डेडिकेशन को प्रतिबिंबित करता है।

इसके अलावा नवोन्मेष व तकनीक पर ध्यान दिए जाने के मुताबिक टाइटन अगले 2-3 वर्षों में इंजीनियरिंग की भूमिका वाले कर्मचारियों का प्रतिशत 50 फीसदी बढ़ाने की योजना बना रही है। अच्छे तिमाही नतीजे की उम्मीद में नवंबर में अब तक टाइटन ने बाजार के मुकाबले उम्दा प्रदर्शन कर 7 फीसदी की उछाल दर्ज की है।

इसकी तुलना में बेंचमार्क एसऐंडपी बीएसई सेंसेक्स 3.3 फीसदी चढ़ा है। पिछले छह महीने में इस शेयर में 25 फीसदी की उछाल दर्ज हुई है जबकि बेंचमार्क इंडेक्स 6.4 फीसदी चढ़ा है।

3 नवंबर को सितंबर तिमाही के नतीजे की घोषणा करते हुए प्रबंधन ने कहा था कि तीसरी तिमाही में त्योहारी सीजन की शुरुआत अच्छी हुई है और वित्त वर्ष की बाकी अवधि में कंपनी के प्रदर्शन को लेकर वे आशावान हैं।

वित्त वर्ष 24 की दूसरी तिमाही में टाइटन ने सुदृढ़ प्रदर्शन सामने रखा और उसके राजस्व में खासी बढ़ोतरी हुई है। त्योहारी सीजन के कारण राजस्व में बढ़ोतरी की उम्मीद है। देसी व अंतरराष्ट्रीय बाजारों में विस्तार इस वृद्धि को लेकर मजबूत विजन पेश करता है। प्रदर्शन में मजबूती के लिए नवोन्मेष और नए उत्पादों पर कंपनी का ध्यान बना हुआ है।

First Published - November 21, 2023 | 10:31 PM IST

संबंधित पोस्ट