facebookmetapixel
PM Kisan Scheme: कब तक आएगी पीएम किसान की 21वीं किस्त? जानें क्यों हो रही देरीAI शेयरों की कीमतें आसमान पर, अब निवेशकों के लिए भारत बन रहा है ‘सेफ हेवन’! जानिए वजहDelhi Pollution: दिल्ली बनी गैस चेंबर! AQI 425 पार, कंपनियों ने कहा – ‘घर से ही काम करो!’Tata का Power Stock देगा मोटा मुनाफा! मोतीलाल ओसवाल का BUY रेटिंग के साथ ₹500 का टारगेटपिछले 25 वर्षों में राजधानी दिल्ली में हुए 25 धमाकेNPS, FD, PPF या Mutual Fund: कौन सा निवेश आपके लिए सही है? जानिए एक्सपर्ट सेसोने में फिर आने वाली है जोरदार तेजी! अक्टूबर का भाव भी छूटेगा पीछे – ब्रोकरेज ने बताया नया ऊंचा टारगेटसिर्फ एक महीने में 10% उछले रिलायंस के शेयर! ब्रोकरेज ने कहा- खरीद लो, अब ₹1,785 तक जाएगा भाव!टाटा मोटर्स CV के शेयर 28% प्रीमियम पर लिस्ट, डिमर्जर के बाद नया सफर शुरूक्या आपका डिजिटल गोल्ड अब खतरे में है? एक्सपर्ट ने दी राय – होल्ड करें या कैश आउट करें?

शेयरचैट ने 20 फीसदी कर्मियों की छंटनी की

Last Updated- January 17, 2023 | 12:25 PM IST
lays off

स्टार्ट-अप कंपनियों में चल रही आर्थिक मंदी के इस दौर में घरेलू वीडियो शेयरिंग प्लेटफॉर्म शेयरचैट और मोज की मूल कंपनी मोहल्ला टेक प्राइवेट लिमिटेड ने अपने 20 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी कर दी है। फर्म ने कहा कि इसने उन बड़े बाहरी कारकों को कम किया है जो कंपनी की लागत और उपलब्धता को प्रभावित कर रहे थे।

गूगल और टेमासेक जैसी कंपनियों द्वारा समर्थित इस प्लेटफॉर्म का वर्तमान मूल्यांकन 5 अरब डॉलर है। कंपनी में इस समय 2,200 के करीब कर्मचारी काम कर रहे हैं।

शेयरचैट के प्रवक्ता ने कहा, ‘आठ साल पहले हमारे लॉन्च के बाद से शेयरचैट और हमारे शॉर्ट वीडियो ऐप मोज ने शानदार वृद्धि देखी है। हालांकि, भले ही हम लगातार बढ़ रहे है ले​किन ऐसे कई बाहरी कारक हैं जो लागत और पूंजी की उपलब्धता को प्रभावित कर रहे हैं। इन कारकों को ध्यान में रखते हुए, हमें इन विपरीत परिस्थितियों से निपटने के लिए कंपनी को तैयार करने की आवश्यकता है।’

कंपनी का यह कदम पिछले साल दिसंबर की शुरुआत में फर्म द्वारा अपने फैंटेसी गेमिंग प्लेटफॉर्म जीत11 को बंद करने के एक महीने बाद आया है, जिसमें 5 फीसदी कर्मचारियों की छंटनी की गई थी। शेयरचैट ने जून 2022 में भी गूगल और टेमासेक के नेतृत्व में कई चरणों में फंडिंग के तहत 52 करोड़ डॉलर भी जुटाए थे।

कंपनी का दावा है कि जब पूंजी निवेश मंहगा हो जाता है तो कंपनी को केवल उच्च प्रभावकारिता वाली योजनाओं के लिए ही बोली लगाने या निवेश करने की आवश्यकता होती है। प्रवक्ता ने कहा कि कर्मचारियों की लागत को कम करने का निर्णय बहुत विचार करने के बाद और बाजार की बढ़ती आम सहमति के बाद लिया गया है कि इस पूरे साल निवेश करने से पूर्व सतर्कता की जरूरत होगी।

शेयरचैट ने यह स्पष्ट किया कि यह नोटिस अवधि के लिए प्रभावित कर्मचारियों के कुल वेतन का भुगतान करेगी, उनका स्वास्थ्य बीमा पॉलिसी कवर जून 2023 के अंत तक बना रहेगा, और इस दौरान कर्मचारियों को अपने लैपटॉप जैसी कार्य संपत्तियों को अपने पास रखने की अनुमति होगी।

First Published - January 17, 2023 | 7:51 AM IST

संबंधित पोस्ट