facebookmetapixel
भारत ने जीता पहला महिला क्रिकेट वर्ल्ड कप, खिलाड़ियों की ब्रांड वैल्यू में 35% तक उछालप्राइवेट इक्विटी और इंफ्रास्ट्रक्चर निवेश पर KKR की नजर, भारत में लंबी पारी खेलने को तैयारकच्चे तेल का आयात अमेरिका से बढ़ा, रूस से सप्लाई दमदारप्रधानमंत्री मोदी ने ₹1 लाख करोड़ के ‘RDI फंड’ की शुरुआत की, प्राइवेट सेक्टर में रिसर्च और इनोवेशन को मिलेगा बढ़ावावोडाफोन आइडिया को राहत! 2017 तक के एजीआर बकाये का होगा नए सिरे से आकलनEditorial: मौद्रिक नीति में पारदर्शिता जरूरी, RBI को सार्वजनिक करनी चाहिए रिपोर्टशहरी संकट: स्थानीय निकायों को वास्तविक स्वायत्तता और जवाबदेही देना समय की मांगसरकार ने सब्सिडी बढ़ाकर डीएपी का घाटा किया कम, फिर भी 900 रुपये प्रति कट्टे का नुकसान होने की आशंकासर्विस सेक्टर में सबसे आगे चंडीगढ़ और दिल्ली, सेवा केंद्रित हैं अधिक प्रति व्यक्ति आय वाले राज्यबिहार में बटाईदार, क्या पाएंगे कानूनी अधिकार

IDBI बैंक का शुद्ध‍ लाभ तीसरी तिमाही में उछला

Last Updated- January 24, 2023 | 10:56 AM IST
FinMin may complete privatisation process of IDBI Bank by March 2025 IDBI Bank के निजीकरण की प्रक्रिया मार्च 2025 तक पूरी होने की उम्मीद: वित्त मंत्रालय

आईडीबीआई बैंक का शुद्ध‍ लाभ दिसंबर 2022 में समाप्त तीसरी तिमाही में सालाना आधार पर 60 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ 927 करोड़ रुपये पर पहुंच गया। शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन में तीव्र सुधार के चलते बैंक के मुनाफे को बल मिला।

पिछले साल की समान अवधि में बैंक का शुद्ध‍ लाभ 578 करोड़ रुपये रहा था। सितंबर 2022 की तिमाही में बैंक का लाभ 828 करोड़ रुपये रहा था।

बैंक की शुद्ध‍ ब्याज आय दिसंबर तिमाही में सालाना आधार पर 23 फीसदी की बढ़त के साथ 2,925 करोड़ रुपये रही, जो पिछले साल की समान अवधि में 2,383 करोड़ रुपये रही थी। सितंबर 2022 की तिमाही में शुद्ध‍ ब्याज आय 2,738 करोड़ रुपये रही थी।

बैंक का शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन इस अवधि में सुधरकर 4.59 फीसदी पर पहुंच गया, जो एक साल पहले की समान अवधि में 3.88 फीसदी रहा था। मौजूदा तिमाही में जमाओं की लागत 8 से 10 आधार अंक तक बढ़ सकती है। बैंक मार्च 2023 में 3.75 फीसदी शुद्ध‍ ब्याज मार्जिन हासिल करने में सक्षम होगा।

बैंक की गैर-ब्याज आय इस अवधि में 25 फीसदी घटकर 857 करोड़ रुपये रह गई, जो पिछले साल की समान अवधि में 1,138 करोड़ रुपये रही थी। क्रमिक आधार पर भी यह 21 फीसदी कम रही। बैंक के प्रबंध निदेशक व मुख्य कार्याधिकारी राकेश शर्मा ने कहा कि निवेश की बिक्री पर लाभ पर असर होने से गैर-ब्याज आय प्रभावित हुई।

बैंक का सकल एनपीए दिसंबर 2022 की तिमाही में 13.82 फीसदी रहा, जो एक साल पहले की समान अवधि में 21.68 फीसदी रहा था। शर्मा ने कहा, मार्च 2023 के आखिर में सकल एनपीए 10 फीसदी के नीचे होगा।

First Published - January 24, 2023 | 10:56 AM IST

संबंधित पोस्ट