facebookmetapixel
Gold-Silver Outlook: सोना और चांदी ने 2025 में तोड़े सारे रिकॉर्ड, 2026 में आ सकती है और उछालYear Ender: 2025 में आईपीओ और SME फंडिंग ने तोड़े रिकॉर्ड, 103 कंपनियों ने जुटाए ₹1.75 लाख करोड़; QIP रहा नरम2025 में डेट म्युचुअल फंड्स की चुनिंदा कैटेगरी की मजबूत कमाई, मीडियम ड्यूरेशन फंड्स रहे सबसे आगेYear Ender 2025: सोने-चांदी में चमक मगर शेयर बाजार ने किया निराश, अब निवेशकों की नजर 2026 पर2025 में भारत आए कम विदेशी पर्यटक, चीन और दक्षिण-पूर्व एशिया वीजा-मुक्त नीतियों से आगे निकलेकहीं 2026 में अल-नीनो बिगाड़ न दे मॉनसून का मिजाज? खेती और आर्थिक वृद्धि पर असर की आशंकानए साल की पूर्व संध्या पर डिलिवरी कंपनियों ने बढ़ाए इंसेंटिव, गिग वर्कर्स की हड़ताल से बढ़ी हलचलबिज़नेस स्टैंडर्ड सीईओ सर्वेक्षण: कॉरपोरेट जगत को नए साल में दमदार वृद्धि की उम्मीद, भू-राजनीतिक जोखिम की चिंताआरबीआई की चेतावनी: वैश्विक बाजारों के झटकों से अल्पकालिक जोखिम, लेकिन भारतीय अर्थव्यवस्था मजबूतसरकार ने वोडाफोन आइडिया को बड़ी राहत दी, ₹87,695 करोड़ के AGR बकाये पर रोक

जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान रिटेलरों खूब बढ़ी कमाई

Last Updated- May 24, 2023 | 11:55 PM IST
FMCG Stocks

खुदरा विक्रेताओं को जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान राजस्व में जोरदार इजाफा दिखा है। ओमीक्रॉन की लहर के कारण आधार तिमाही में बिक्री पर असर होने के साथ-साथ स्टोरों की दमदार शुरुआत होने की वजह से ऐसा हुआ है। आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (एबीएफआरएल), ट्रेंट, शॉपर्स स्टॉप, टाइटन और एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने इस तिमाही में मजबूत राजस्व वृद्धि देखी है।

ट्रेंट के चेयरमैन नोएल एन टाटा ने इसकी कमाई के परिणाम जारी करते हुए कहा कि विभिन्न अवधारणाओं, श्रेणियों और चैनलों में जीवन शैली की हमारी पेशकशों में जोरदार रफ्तार देखी जा रही है। हम अपनी पेशकशों के लिए बढ़ती प्रासंगिकता, अपने कारोबारी प्रारूप विकल्पों का लचीलापन तथा अपने अलग-अलग प्लेटफॉर्म का आकर्षण देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम अपने विकास के शुरुआती चरण में हैं। अपनी जोशीली टीमों के नेतृत्व में मुझे आगे आने वाले महत्वपूर्ण अवसरों पर ध्यान देने के लिए बहुत क्षमता दिखाई दे रही है।

कंपनी की फैशन और जीवनशैली श्रृंखला वेस्टसाइड में एक ही प्रकार की श्रेणी और उत्पादों से पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 23 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है, लेकिन कंपनी ने यह भी कहा कि पिछले साल की तिमाही कोविड के कारण प्रभावित हुई थी।

एबीएफआरएल ने जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान शुद्ध बिक्री में 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,880 करोड़ रुपये की वृद्धि देखी है, क्योंकि इसने अपने स्टोर के नेटवर्क का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित किया है।

मुख्य वित्तीय अधिकारी जगदीश बजाज ने अपने परिणामों की घोषणा करने के बाद निवेशकों को बताया कि इस तिमाही में कंपनी के लिए एकल और समेकित दोनों ही स्तरों पर चौथी तिमाही का सर्वकालिक अधिकतम राजस्व देखा गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी को इस तिमहाी में यह वृद्धि दिखाई दी है, जबकि संपूर्ण उद्योग त्योहारी अवधि के बाद लगातार नरम मांग का सामना कर रहा है।

इसके अलावा वित्त वर्ष 23 में इस खुदरा विक्रेता ने 500 से अधिक स्टोर जोड़े और नेटवर्क में 16 लाख वर्ग फुट का खुदरा स्थान भी शामिल किया। हालांकि कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने नए कारोबार में ज्यादा निवेश और मार्केटिंग पर ज्यादा खर्च की वजह से इसके मार्जिन के अनुमान को कम किया है।

जूतों की खुदरा विक्रेता बाटा इंडिया ने भी चौथी तिमाही में अपने राजस्व में 17 प्रतिशत की दो अंकों की वृद्धि देखी है, जो बढ़कर 779 करोड़ रुपये हो गई है और मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कीमत वृद्धि के साथ-साथ पैठ बढ़ने से कमजोर आधार के कारण इसके राजस्व में वृद्धि देखी गई।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स, जो सुपरमार्केट श्रृंखला डीमार्ट चलाती है, ने भी शुद्ध बिक्री में 20.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी है और वित्त वर्ष 18 के बाद से वित्त वर्ष 23 में सबसे अधिक स्टोर भी जोड़े हैं। टाइटन कंपनी ने भी अपने राजस्व में 26.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी है और यह बढ़कर 9,215 करोड़ रुपये हो गई है तथा इस साल अक्षय तृतीया की भी दमदार बिक्री देखी गई है।

First Published - May 24, 2023 | 11:55 PM IST

संबंधित पोस्ट