facebookmetapixel
कानपुर को स्मार्ट सिटी बनाए सरकार, बंद फैक्ट्रियों का भी आवासीय प्रोजेक्ट में हो इस्तेमाल – उद्योग जगत की योगी सरकार से डिमांडCement company ने बदल दी रिकॉर्ड डेट, अब इस तारीख को खरीदें शेयर और पाएं कैश रिवॉर्डदिवाली से पहले दिल्ली–पटना रूट पर दौड़ेगी भारत की पहली वंदे भारत स्लीपर एक्सप्रेस; जानें टिकट की कीमतखुलने से पहले ही ग्रे मार्केट में धूम मचा रहा ये IPO, इस हफ्ते हो रहा ओपन; ऑनलाइन सर्विसेज में माहिर है कंपनीDII के मजबूत सहारे के बावजूद, FII के बिना भारतीय शेयर बाजार की मजबूती अधूरी क्यों है – जानिए पूरी कहानीBank Holidays: इस हफ्ते चार दिन बंद रहेंगे बैंक, पहले देख लें छुट्टियों की लिस्ट₹145 से ₹19,900 तक के टारगेट! ब्रोकरेज ने बताए 3 स्टॉक्स, टेक्निकल पैटर्न कर रहे हैं तेजी का इशाराStock Market Update: मजबूती के साथ खुले बाजार, 200 से ज्यादा अंक चढ़ा सेंसेक्स; निफ्टी 24800 के पारStocks To Watch Today: अदाणी पावर-भूटान डील, टाटा-महिंद्रा कारें हुईं सस्ती; जानें आज किन स्टॉक्स पर ध्यान देंसीतारमण बोलीं- GST दर कटौती से खपत बढ़ेगी, निवेश आएगा और नई नौकरियां आएंगी

जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान रिटेलरों खूब बढ़ी कमाई

Last Updated- May 24, 2023 | 11:55 PM IST
FMCG Stocks

खुदरा विक्रेताओं को जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान राजस्व में जोरदार इजाफा दिखा है। ओमीक्रॉन की लहर के कारण आधार तिमाही में बिक्री पर असर होने के साथ-साथ स्टोरों की दमदार शुरुआत होने की वजह से ऐसा हुआ है। आदित्य बिड़ला फैशन ऐंड रिटेल (एबीएफआरएल), ट्रेंट, शॉपर्स स्टॉप, टाइटन और एवेन्यू सुपरमार्ट्स ने इस तिमाही में मजबूत राजस्व वृद्धि देखी है।

ट्रेंट के चेयरमैन नोएल एन टाटा ने इसकी कमाई के परिणाम जारी करते हुए कहा कि विभिन्न अवधारणाओं, श्रेणियों और चैनलों में जीवन शैली की हमारी पेशकशों में जोरदार रफ्तार देखी जा रही है। हम अपनी पेशकशों के लिए बढ़ती प्रासंगिकता, अपने कारोबारी प्रारूप विकल्पों का लचीलापन तथा अपने अलग-अलग प्लेटफॉर्म का आकर्षण देख रहे हैं।

उन्होंने कहा कि हम अपने विकास के शुरुआती चरण में हैं। अपनी जोशीली टीमों के नेतृत्व में मुझे आगे आने वाले महत्वपूर्ण अवसरों पर ध्यान देने के लिए बहुत क्षमता दिखाई दे रही है।

कंपनी की फैशन और जीवनशैली श्रृंखला वेस्टसाइड में एक ही प्रकार की श्रेणी और उत्पादों से पिछले साल की समान तिमाही की तुलना में 23 प्रतिशत की वृद्धि नजर आई है, लेकिन कंपनी ने यह भी कहा कि पिछले साल की तिमाही कोविड के कारण प्रभावित हुई थी।

एबीएफआरएल ने जनवरी-मार्च तिमाही के दौरान शुद्ध बिक्री में 26 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 2,880 करोड़ रुपये की वृद्धि देखी है, क्योंकि इसने अपने स्टोर के नेटवर्क का विस्तार करने पर ध्यान केंद्रित किया है।

मुख्य वित्तीय अधिकारी जगदीश बजाज ने अपने परिणामों की घोषणा करने के बाद निवेशकों को बताया कि इस तिमाही में कंपनी के लिए एकल और समेकित दोनों ही स्तरों पर चौथी तिमाही का सर्वकालिक अधिकतम राजस्व देखा गया है। उन्होंने कहा कि कंपनी को इस तिमहाी में यह वृद्धि दिखाई दी है, जबकि संपूर्ण उद्योग त्योहारी अवधि के बाद लगातार नरम मांग का सामना कर रहा है।

इसके अलावा वित्त वर्ष 23 में इस खुदरा विक्रेता ने 500 से अधिक स्टोर जोड़े और नेटवर्क में 16 लाख वर्ग फुट का खुदरा स्थान भी शामिल किया। हालांकि कोटक इंस्टीट्यूशनल इक्विटीज ने नए कारोबार में ज्यादा निवेश और मार्केटिंग पर ज्यादा खर्च की वजह से इसके मार्जिन के अनुमान को कम किया है।

जूतों की खुदरा विक्रेता बाटा इंडिया ने भी चौथी तिमाही में अपने राजस्व में 17 प्रतिशत की दो अंकों की वृद्धि देखी है, जो बढ़कर 779 करोड़ रुपये हो गई है और मोतीलाल ओसवाल ने अपनी रिपोर्ट में कहा है कि कीमत वृद्धि के साथ-साथ पैठ बढ़ने से कमजोर आधार के कारण इसके राजस्व में वृद्धि देखी गई।

एवेन्यू सुपरमार्ट्स, जो सुपरमार्केट श्रृंखला डीमार्ट चलाती है, ने भी शुद्ध बिक्री में 20.6 प्रतिशत की वृद्धि देखी है और वित्त वर्ष 18 के बाद से वित्त वर्ष 23 में सबसे अधिक स्टोर भी जोड़े हैं। टाइटन कंपनी ने भी अपने राजस्व में 26.8 प्रतिशत की वृद्धि देखी है और यह बढ़कर 9,215 करोड़ रुपये हो गई है तथा इस साल अक्षय तृतीया की भी दमदार बिक्री देखी गई है।

First Published - May 24, 2023 | 11:55 PM IST

संबंधित पोस्ट