facebookmetapixel
सुप्रीम कोर्ट का पराली जलाने पर कड़ा रुख, किसानों पर चुनिंदा मुकदमा चलाने का सुझाव दियाiPhone 17 की बुकिंग तोड़ रही सारे रिकॉर्ड, प्रो वेरियंट की मांग सबसे ज्यादादुनिया भर से मिली प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को जन्मदिन की शुभकामनाएं… ट्रंप, पुतिन, मेलोनी और नेतन्याहू ने खास अंदाज में दी बधाईEditorial: 2035 तक $1 ट्रिलियन तक बढ़ेगी भारत की जीडीपी, AI बनेगा गेमचेंजरशॉर्ट-डेट ऑप्शंस से फाइनैंस सिस्टम को मिलेगी नई ताकत, रोक से घटेगी लिक्विडिटीदेश में अव्वल मगर दुनिया के आगे फिसड्डी: क्यों नहीं उभर पाईं भारत से ग्लोबल कंपनियां?यूरोपीय यूनियन को व्यापार वार्ता में और प्रगति की उम्मीद, कई मसलों पर खींचतानRBI हर 5 से 7 साल में करेगा नियमों की समीक्षा, रेगुलेटरी रिव्यू सेल का हुआ गठनUrban Company IPO: शेयर बाजार में अर्बन कंपनी की धमाकेदार एंट्री, पहले ही दिन स्टॉक 62% उछलाRupee vs Dollar: फेड मीटिंग से पहले रुपया दो हफ्ते के हाई पर, अमेरिका-भारत वार्ता से मिला सहारा

Year in review 2022: Sony Bravia X75K से लेकर Xiaomi OLED Vision तक ये हैं साल 2022 के बेस्ट स्मार्ट टीवी

Last Updated- December 12, 2022 | 11:47 AM IST
TV

स्मार्ट टीवी सेगमेंट में यूजर के एक्सपीरियंस को एक अलग लेवल पर ले जाने के लिए अब स्मार्ट टीवी ऑडियो-विजुअल से एक कदम आगे निकल रहे हैं।

आज के मॉर्डन जमाने के ये टीवी वॉयस कंट्रोल, इंटरनेट कनेक्टिविटी, ऐप फंक्शन, वायरलेस स्क्रीन मिररिंग के साथ ही और भी बहुत नए और मॉडर्न फीचर के साथ बाजार में उपलब्ध हैं।

ये स्मार्ट टीवी सिर्फ मूवी या सीरियल देखने तक के लिए ही सीमित नहीं है ये यूजर के म्यूजिक एक्सपीरियंस को भी बेहतर बनाते हैं, साथ ही ये गेमिंग के लिए भी एक बेहतर डिवाइस के रुप में मौजूद हैं, इतना ही नहीं स्मार्ट होम डिवाइस को मैनेज करने के लिए भी ये अच्छा विकल्प हैं।

एंट्री-लेवल से लेकर प्रीमियम स्मार्ट टीवी तक, आइए एक नजर डालते हैं साल 2022 में लॉन्च हुए बेस्ट स्मार्ट टीवी पर-

Xiaomi OLED Vision TV 55-inch

Xiaomi ने इस साल अपने OLED Vision Smart TV के लॉन्च के साथ प्रीमियम स्मार्ट टेलीविजन सेगमेंट में कदम रखा। इसमें आपको मिलता है ओएलईडी स्क्रीन पैनल, जो कि सोनी, सैमसंग और एलजी जैसे प्रीमियम ब्रांड्स के OLED स्मार्ट टीवी से सस्ता है।

सबसे खास बात ये है कि कीमत कम होने के बावजूद भी इस स्मार्ट टीवी में किसी भी मेजर फीचर और टेक्नॉलजी आदि में कोई कटौती नहीं की गई है।

ये टीवी Dolby Vision, HDR10+, HDR10, HDR, and HLG जैसे हाई डायनेमिक फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। 30W पीक आउटपुट के साथ eight-way speaker system विजुअल एक्सपीरियंस को और बेहतर बनाता है।
स्पीकर की क्वालिटी की बात करें तो स्पीकर लाउड और क्लियर है, Dolby Atmos और DTS के साथ ये एक कंप्लीट ऑडियो एक्सपीरियंस के लिए अच्छा विकल्प है। Xiaomi OLED Vision TV प्रीमियम OLED स्मार्ट टेलीविजन सेगमेंट में एक किफायती विकल्प है।

कीमत: Rs 89,999

Sony Bravia X75K 65-inch

सोनी, ये ब्रांड जाना ही जाता है अपने प्रीमियम एक्सपीरियंस के लिए, और साल 2022 में लॉन्च हुए इस लिस्ट में Bravia X75K का नाम भी इसी लिस्ट में जुड़ गया है।

Google TV प्लेटफॉर्म-आधारित स्मार्ट टीवी शानदार कलर कॉन्ट्रास्ट के साथ आता है जो कि यूजर को बेहतर क्वालिटी के साथ शानदार विजुअल एक्सपीरियंस देता है। टीवी में ऑडियो क्वालिटी उतनी अच्छी नहीं है लेकिन इसे किसी साउंडबार सिस्टम के साथ जोड़ कर बेहतर बनाया जा सकता है।

X1 4K प्रोसेसर से के चलते ये टीवी गेमिंग के लिए प्लस प्वाइंट है। इस टीवी को फोन के Google Home app से मैनेज किया जा सकता है। अगर आपको पास होम थिएटर है, तो Sony X75K एक अच्छा ऑप्शन है।

कीमत : Rs 1,39,900

Thomson QLED Google TV 55-inch

Thomson QLED Google TV 55-इंच भारत में उपलब्ध सबसे किफायती QLED स्मार्ट टीवी में से एक है। इसमें बेज़ेल-लेस डिज़ाइन है, जिसकी स्क्रीन लगभग पूरे फ्रंट को कवर करती है। यह 4K रिज़ॉल्यूशन के QLED पैनल को स्पोर्ट करता है, जो आमतौर पर अपने सेगमेंट में स्मार्ट टीवी में देखे जाने वाले LED पैनल से बेहतर है। ऑडियो की बात करें तो, Thomson QLED Google TV में 40W स्टीरियो स्पीकर हैं। स्पीकर लाउड और क्लियर हैं, और एक इमर्सिव ऑडियो अनुभव के लिए डॉल्बी एटमोस सपोर्टेड है।

कीमत: Rs 40,999

Xiaomi Smart TV X 50-inch

The Xiaomi Smart TV X50 स्मार्ट टीवी सेगमेंट में कॉस्ट इफेक्टिव ऑप्शन है। ये 60Hz रिफ्रेश रेट की 4K UHD रेजोल्यूशन स्क्रीन को स्पोर्ट करता है और डॉल्बी विजन और एचडीआर समेत एचडीआर फॉर्मेट को सपोर्ट करता है। ऑडियो की बात करें तो इसमें डॉल्बी ऑडियो और DTS:X सराउंड टेक्नोलॉजी सपोर्टेड 30W पीक आउटपुट के स्टीरियो स्पीकर हैं। इमर्सिव ऑडियो अनुभव के लिए स्पीकर एक अच्छा सराउंड साउंड इफेक्ट बनाते हैं। वायरलेस कनेक्टिविटी के लिए डुअल-बैंड वाई-फाई और ब्लूटूथ 5.0 है।

कीमत: Rs 34,999

Kodak Matrix QLED TV 50-inch

ऑडियो-विजुअल एक्सपीरियंस के लिए Kodak Matrix QLED TV 50-inch एक अच्छा विकल्प है। इसमें बॉटम-सेंटर पर पावर LED के साथ एक ऑल-स्क्रीन फ्रंट प्रोफाइल है। स्क्रीन को डिफ़ॉल्ट रूप से कूल कलर टेम्परेचर (cool colour temperature) के लिए ट्यून किया गया है। यह Google Assistant से चलने वाले वॉयस रिमोट कंट्रोल को सपोर्ट करता है इसके अलावा इसमें ब्लूटूथ सपोर्टेज एक्सेसरीज़ ड्यूल-बैंड वाई-फाई को सपोर्ट करती है।

कीमत: Rs 33,999

First Published - December 12, 2022 | 11:47 AM IST

संबंधित पोस्ट