facebookmetapixel
Q2 Results: Tata Motors, LG, Voltas से लेकर Elkem Labs तक; Q2 में किसका क्या रहा हाल?पानी की भारी खपत वाले डाटा सेंटर तटीय पारिस्थितिकी तंत्र पर डाल सकते हैं दबावबैंकों के लिए नई चुनौती: म्युचुअल फंड्स और डिजिटल पेमेंट्स से घटती जमा, कासा पर बढ़ता दबावEditorial: निर्यातकों को राहत, निर्यात संवर्धन मिशन से मिलेगा सहारासरकार ने 14 वस्तुओं पर गुणवत्ता नियंत्रण आदेश वापस लिए, उद्योग को मिलेगा सस्ता कच्चा माल!DHL भारत में करेगी 1 अरब यूरो का निवेश, लॉजिस्टिक्स और वेयरहाउसिंग में होगा बड़ा विस्तारमोंडलीज इंडिया ने उतारा लोटस बिस्कॉफ, 10 रुपये में प्रीमियम कुकी अब भारत मेंसुप्रीम कोर्ट का बड़ा आदेश: राष्ट्रीय उद्यानों और अभयारण्यों के 1 किलोमीटर के दायरे में खनन पर रोकदिल्ली और बेंगलूरु के बाद अब मुंबई में ड्रोन से होगी पैकेज डिलिवरी, स्काई एयर ने किया बड़ा करारदम घोंटती हवा में सांस लेती दिल्ली, प्रदूषण के आंकड़े WHO सीमा से 30 गुना ज्यादा; लोगों ने उठाए सवाल

Xiaomi के दो धमाकेदार फोन भारत में होने वाले हैं लॉन्च, दिग्गज स्मार्टफोन कंपनियों को टक्कर देने की तैयारी

Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा चलता है

Last Updated- February 26, 2024 | 8:10 AM IST
Xiaomi 14 Ultra

स्मार्टफोन बनाने वाली कंपनी Xiaomi ने अपने फ्लैगशिप कैमरा-फोकस्ड Xiaomi 14 सीरीज के लॉन्च के साथ अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो दो नए डिवाइस जोड़े हैं। ये नए डिवाइस हैं – Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra।

इन दोनों फोन के डेवलेपमेंट की बात करें को जर्मन कैमरा निर्माता Leica के साथ मिलकर इन फोन को बनाया गया है। कंपनी भारतीय बाजार में केवल अपना Xiaomi 14 स्मार्टफोन ही लेकर आने वाली है। कंपनी की दावा है कि ये फोन स्मार्टफोन के दिग्गज माने जाने वाले सैमसंग, ऐप्पल और वनप्लस को टक्कर देने के लिए तैयार है। इस फोन की कीमत लगभग 75,000 रुपये होने की उम्मीद है।

7 मार्च तो होगा लॉन्च

कंपनी की ये नया फोन Xiaomi 14 भारत में 7 मार्च को लॉन्च होगा। Xiaomi 14 और Xiaomi 14 Ultra दोनों ही क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 8 जेन 3 मोबाइल प्लेटफॉर्म द्वारा चलता है और इसमें Leica Summilux लेंस और हाइपरओएस कस्टम स्किन आउट ऑफ द बॉक्स की सुविधा है। Xiaomi 14 में 120Hz रिफ्रेश रेट, 3000 निट्स अधिकतम ब्राइटनेस और गोरिल्ला ग्लास विक्टस प्रोटेक्शन के साथ 6.36-इंच 1.5K C8 LTPO OLED डिस्प्ले है।

यह भी पढ़ें: Google अब भारत में बनाएगी Pixel , 2024 में 1 करोड़ स्मार्टफोन के निर्यात का भी प्लान

कैसा है कैमरा

इसमें 50MP प्राइमरी कैमरा, 50MP अल्ट्रा-वाइड सेंसर और 50MP टेलीफोटो सेंसर है, इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा भी है। Xiaomi 14 में 90W फास्ट चार्जिंग और 50W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ 4,610mAh की बैटरी है। दूसरी ओर, Xiaomi 14 Ultra में 120Hz रिफ्रेश रेट, 3200 x 1440 पिक्सल रेजोल्यूशन, HDR10+, डॉल्बी विजन, 240Hz टच सैंपलिंग रेट और 3000 निट्स पीक ब्राइटनेस के साथ बड़ा 6.73-इंच QHD+ LTPO OLED डिस्प्ले है।

इसके फ्रंट में 32MP का कैमरा है। बैटरी की बात करें तो Xiaomi 14 Ultra में 5,300mAh की बैटरी 90W वायर्ड चार्जिंग और 80W वायरलेस चार्जिंग सपोर्ट के साथ आती है।

First Published - February 26, 2024 | 8:10 AM IST

संबंधित पोस्ट