भारत सहित दुनिया में टेक्नोलॉजी नया रूप लेती जा रही है। एक तरफ जहां इसे लेकर लोगों के बीच में खासी चिंता बढ़ती जा रही है तो दूसरी तरफ यह मददगार भी साबित हो रही है और लोगों के जीवन का हिस्सा भी बनती जा रही है। जब टेक्नोलॉजी की बात की जाती है तो कई ऐसे गैजेट्स आते हैं जो खर्च में काफी सस्ते भी होते हैं तो कई काफी महंगे। इतने कि शायद आप चौंक जाएं। लेकिन, इनसे घबराने की जरूरत नहीं है। आइये आपको बताते हैं 5 ऐसे गैजेट्स जो 500 रुपये से भी कम कीमत के तो हैं ही, साथ ही आपके लिए काफी अहम भी हो सकते हैं।
1. Fitness Tracker: साल 2024 में ज्यादातर लोगों ने फिटनेस को अपना गोल बनाया है। अपने बिजी वक्त में से थोड़ा समय निकालकर अगर आप भी फिटनेस को मजबूत रखना चाहते हैं और समय का ख्याल भी बरकरार रखना चाहते हैं तो कई ऐसी फिटनेस ट्रैकर वॉच ई-कॉमर्स साइट जैसे-Flipkart और Amazon पर उपलब्ध हैं, जिसकी कीमत 5,00 रुपये या इससे भी कम है। दिलचस्प बात यह भी है कि इसमें स्लीप ट्रैकिंग भी है। इसका मतलब यह है कि आप कितने घंटे सोते हैं और आपको किलते घंटे सोने की जरूरत है, यह सब बताएगी। इसके लिए Mi Smart Band 7 Lite आपके लिए बेहतर साबित हो सकती है। हालांकि भारत में यह अभी लॉन्च नहीं हुई है, मगर जल्द ही बाजार में एंट्री मार सकती है। इसलिए तैयार रहें और नजर बनाए रखें।
2. Gaming Mouse: जिस तरह से ऑनलाइन गेमिंग पूरी दुनिया में बढ़ती जा रही है, लोग महंगे गेमिंग लैपटॉप और माउस को भी खरीदने में खास दिलचस्पी दिखा रहे हैं। ऑनलाइन गेमर्स को अगर कस्टमाइज्ड RGB लाइटिंग के साथ माउस चाहिए तो Logitech G102 Prodigy Wired Gaming Mouse आपको 500 रुपये से कम में मिल सकता है।
3. wifi + BT Smart plug: यह एक ऐसा गैजेट है, जो आपके लिए खास मददगार साबित हो सकता है। इसे आप रिमोट से, वाइस कमांड देकर या मोबाइल ऐप के जरिये ऑन या ऑफ कर सकते हैं। गूगल असिस्टैंट का यूज करके भी आप इसे ऑन या ऑफ कर सकते हैं। इससे जहां आपके घर में बिजली की बचत होगी, वहीं आपका समय भी काफी बच जाएगा।
इस स्मार्ट प्लग के यूज से आपकी सुविधा भी काफी बढ़ जाएगी। ऐसा इसलिए, क्योंकि इसमें आप टाइम भी सेट कर सकते हैं। जितना टाइम आप सेट करेंगे,ये अप्लॉयंस उतने बजे ऑटोमेटिकली ऑन या ऑफ हो जाएगा। यानी बस आपको टाइमर सेट करने की जरूरत है। ये भी आपको 500 रुपये के अंदर ही मिल जाएगा।
4. RealmeBuds Q3s: माना जा रहा है कि यह भी इसी साल कंपनी लॉन्च करने वाली है। यह वायरलेस इयरबड 500 रुपये से कम कीमत में लॉन्च हो सकता है। मजे की बात यह है कि इतने सस्ते इयरबड में ऑटोमेटिक नॉइज कैंसिलेशन (ANC) का भी फीचर रहेगा।
5. Anti-Theft Alarm Device: यह गैजेट आपके घर को सुरक्षित रखने के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है और यह ज्यादातर वाटरप्रूफ भी होता है। इसे आप कहीं भी, जैसे गेट, घर, अपॉर्टमेंट, बाइक या दरवाजे पर लगा सकते हैं। इसमें Electronic Magnetic Sensor लगा होता है, जब भी कोई मोशन होता है तो इसका अलॉर्म बजने लगता है। दिलचस्प बात यह है कि जब एक बार अलॉर्म बजने लगा तो इसकी बैटरी को ढूढ़ पाना मुश्किल हो जाता है और यह बजता ही रहता है।
इस तरह आप घर की सुरक्षा से लेकर अपनी निजी जिंदगी में यूज करने वाले अप्लॉयंस को 500 रुपये से भी कम दाम में खरीद सकते हैं और यह आपके लिए काफी मददगार साबित हो सकते हैं या आप इनकी मदद से चीजों को ज्यादा एन्जॉय कर सकते हैं।